India Vs Bharat Controversy: Kangana Ranaut ने इंडियन बनाम भारत के मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- इंडियनस शब्द का मतलब केवल एक गुलाम…
Kangana Ranaut React On India VS Bharat: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा अपने बयानों के लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह एक बार फिर से अपने दिए गए बयान को लेकर चर्चाओं में बन चुकी हैं. कंगना रनौत का दिया गया विवादित बयान खूब वायरल हो रहा हैं. दरअसल, कंगना रनौत ने अपने बयान में इंडिया और भारत की बहस पर दिया है. कंगना रनौत ने कहा कि मुझे भारत कहना बेहतर लगता है…
इसलिए अब साड़ी पहनना पसंद करती हैं Kangana Ranaut
बॉलीवुड हो या राजनीति कंगना रनौत हर मुद्दे में अपनी बात बेखौफ होकर रखती हैं. हाल ही में, कंगना रनौत ने देश में चल रही इंडिया बनाम भारत के मुद्दे पर अपना बयान दिया है. साथ ही कंगना ने बताया कि, क्यों वो वेस्टर्न छोड़ साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि ” भारतीय नही दिखना चाहती थी इसलिए पहले वेस्टर्न कपड़े पहनती थी. मैं कुछ भी लगना चाहती थी लेकिन भारतीय नहीं, क्योंकि हमारे देश को उस वक्त गरीब समझा जाता था लेकिन अब मुझे अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व है, इसलिए मैं साड़ी पहनना ज्यादा पसंद करती हूं.”
India नही Bharat बोलना पसंद करती हैं Kangana Ranaut
लेकिन भारत क्यों? https://t.co/gbKsk2VROd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 19, 2023
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आगे कहा कि “अब उन्हें अपने देश इंडिया को भारत कहना ज्यादा पसंद है.” कंगना रनौत ने कहा, ”मुझे अब भारत कहना बेहतर लगता है, लेकिन कई बार मैं इंडिया कहती हूं, जब जुबान फिसल जाती है. मैं इससे ना तो नफरत या घृणा नहीं करता हूं. वह भी हमारा अतीत है.” उन्होंने आगे कहा- “मैं खबरें देखना ज्यादा पसंद नहीं करती हूँ, और ना ही मैं राजनीति की कोई जानकारी रखती हैं.”
Kangana Ranaut ने बताया इंडिया शब्द का इतिहास..
What is there to love in this name? First of all they couldn’t pronounce ‘Sindhu’ toh usko bigad ke ‘ Indus’ kar diya. Phir kabhi Hindos kabhi Indos kuch bhi gol mol karke India bana diya.
From the time of Mahabharata, all the kingdoms who participated in the Great War of… https://t.co/R11hrMcjbH— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 5, 2023
बता दें, बीते कुछ वक्त पहले कंगना रनौत ने इंडिया बनाम भारत की मुद्दे पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिस पर कंगना ने इंडिया शब्द का इतिहास बताया था. कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा कि “इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है. सबसे पहले तो वह सिंधु का उच्चारण नहीं कर सके तो उसे बिगाड़ कर INDUS कर दिया. फिर कभी हिंदोस तो कभी इंडोस, कुछ भी गोल मोल करके INDIA बना दिया. महाभारत के समय से कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंदर आते थे तो वो हमें इंदु सिंधु क्यों बोल रहे थे. साथ ही भारत के नाम का एक मतलब है. इंडिया का मतलब क्या है? मैं जानती हूं कि वह पहले हमें रेड इंडियंस कहते थे, क्योंकि उस वक्त इंडियंस का मतलब गुलाम होता था, “उन्होंने हमें ये नाम दिया क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी, जो हमें अंग्रेजों ने दी थी. पुराने ज़माने की डिक्शनरी में भी इंडियनस का मतलब गुलाम होता था. हाल ही में इसे बदल दिया गया. साथ ही यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं.”
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म…
वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) आने वाली हैं. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. इसके अलावा कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की किरदार में नजर आने वाली हैं.