Bigg Boss OTT 2: जैद हदीद ने की शर्मनाक हरकत, सलमान खान ने लगाई फटकार, और फिर….
Bigg Boss OTT 2 weekend ka vaar special: इस हफ्ते ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) में बहुत कुछ दिलचस्प देखने के लिए मिला है. जिसके कारण इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) का दर्शकों को इंतजार था. इस बार शो में बने रहने के लिए कई कंटेस्टेंट्स अपनी लिमिट क्रॉस करते नजर आए. जिसके लिए शनिवार की रात शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने भारतीय संस्कृति को ठेस पहुँचाने के लिए कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई.

देश का सबसे बड़ा टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ चर्चा में बना हुआ है. यह शो आए दिन धमाल मचा रहा है. इस सीजन के दूसरें हफ्ते शो में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट्स ने अपनी सारी लिमिट क्रॉस कर दी थी. बिग बॉस ओटटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के दूसरे सीजन में कई ऐसी चीजें हुईं है. जो पहले कभी बिग बॉस के इतिहास में नहीं हुईं थी. इन चीजों की फैंस ने कभी अपेक्षा भी नहीं की थी.
भारतीय संस्कृति खराब करने पर सलमान खान ने कंटेस्टेंट को लगाई डाट
बिग बॉस एक ऐसा शो है. जिसे फैंस पुरे परिवार के साथ बैठ कर देखते है. इस बार घर में कुछ ऐसी शर्मनाक हरकते हुई, जिसको न फैंस ने नजर अंदाज किया और न ही बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने. जब ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में कंटेस्टेंट्स का सामना सलमान खान से हुआ. तो सलमान खान कंटेस्टेंट्स के बीच हुए हंगामे और घर में हुई कॉन्ट्रोवर्सी का सारा हिसाब बराबर करते नजर आए.
Bigg Boss OTT 2 में शर्मनाक हरकत करने पर जैद हदीद पर भड़के सलमान खान

हमेशा सबके साथ मिल-जूलकर रहने वाले हदीद (Jad Hadid) बिग बॉस में अपना डबल फेस दिखाते नजर आए है. इस हफ्ते जैद हदीद ने एक के बाद एक गलतियां की है. दरअसल एक टास्क के दौरान जैद हदीद और आकंक्षा पुरी को एक चैलेंज दिया गया था. जिसमे दोनों को किस करना था. किस वाले टास्क को करने के बाद जैद हदीद ने ‘अविनाश सचदेव’ के कान में फुसफुसाकर कहते है कि आकंक्षा बैड किसर हैं. इसके बाद जैद हदीद की बेबिका के साथ लड़ाई होती है. लड़ाई में जैद अपना पैंट डाउन करते नजर आए. सलमान खान (Salman Khan) ने इस बार घर में यह सब मुद्दों पर जैद हदीद की जमकर क्लास लगाई.
इस बार Bigg Boss OTT 2 में आकंक्षा पुरी ने की सभी हदे पार
सलमान ने पिछले हफ्ते आकंक्षा पुरी (Akansha Puri) को गलत नेरेटिव फैलाने और चुगलियां करने के लिए जमकर फटकार लगाई थी. इस हफ्ते भी आंकक्षा पुरी सलमान खान का गुस्सा झेलती नजर आई. आकंक्षा पुरी ने जैद हदीद को टास्क के दौरान अपनी मर्जी से किस किया था. अगर वह चाहती तो इस टास्क के लिए मना कर सकती थी, लेकिन उन्होंने मना नहीं किया. इसके बाद आकंक्षा अपनी इमेज के लिए ये कहती नजर आई कि मैं एक एक्ट्रेस हूँ. मुझे यह सब करना पड़ता है. जिसपर सलमान ने उन्हें भी खूब फटकार लगाई है.
View this post on Instagram
इस बार बेबिका धुर्वे ने दर्शको को किया इरिटेट
पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) की तारीफ की थे. उनकी साइड लेते हुए उन्हें सपोर्ट भी किया था, लेकिन दुसरे वीकेंड के वार पर सलमान खान ने बेबिका धुर्वे को जमकर फटकार लगाई. सलमान खान ने कहा कि इस पूरे हफ्ते तुम सबको इरिटेट करती और चीखती चिल्लाती नजर आई हो.
फलक नाज को सलमान खान ने सिखाई तमीज़
फलक नाज (Falaq Naaz) की पिछले हफ्ते सलमान खान ने जमकर तारीफ की थी. इस हफ्ते वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने फलक नाज पर अपना गुस्सा जाहिर कर कहा कि वैसे तुम परवरिश और तमीज़ की बात करती हो, लेकिन तब आपके ये संस्कार कहां गये थे. जब आप ने अभिषेक मल्हान को जनानी का टैग दिया था. आपको बता दे, जब बिग बॉस सीजन 15 में अफसाना खान ने ऐसे शब्द का प्रयोग किया था तो सलमान खान ने अफसाना खान से माफी मंगवाई गई थीं.
अविनाश सचदेव सही जगह पर नही उठाते आवाज
पिछले वीकेंड का वार में सलमान खान ने अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) को समझाया था कि आप सही जगह आवाज नहीं उठाते है. सलमान ने अविनाश से आगे कहा कि आपको सब कुछ पता होता है, फिर भी आप सही समय पर रिएक्ट नहीं करते है लेकिन बाद में आप वहीं बात करते है. इस हफ्ते भी अविनाश वहीं सब करते नजर आए. चाहे जैद और आंकक्षा को डेयर देना हो या जैद की गलतीयों पर हँस के मजाक में उड़ा देना. जिसकी वजह से सलमान खान अविनाश सचदेव पर गुस्सा दिखाते नजर आए हैं.
