TV Actress as villain: जब टीवी की खूबसूरत संस्कारी बहुओ ने विलेन्स बनकर किया सबकी नाक में दम, लीड एक्ट्रेस से ज्यादा हुई फेमस….
TV Actress As in villain role: बॉलीवुड एक्ट्रेस तो हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन हमारी टीवी (Tv Actress) की बहुए भी किसी से कम नहीं हैं. सीरियल हो या फिल्म, विलेन्स को कभी भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. विलेन्स के बिना कभी टीवी सीरियल उभकर नहीं आता. टीवी जगत में कई ऐसी विलेन्स रही है , जो कभी टीवी की संस्कारी बहुए हुआ करती थी. हिना खान से लेकर अनीता हंस्नान्दानी तक सभी ने विलेन बनकर लीड एक्ट्रेस से भी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की हैं.
आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं छोटे परदे की ऐसी ही चर्चित खलनायिकाओं से, जिसमें हिना खान से लेकर जेनिफर विंगेट तक का नाम शामिल है. आईए जानते हैं……
‘कसोटी जिन्दगी 2’ की कमोलिका बनी TV Actress हिना खान
हिना खान ने बतौर टीवी एक्ट्रेस (Tv Actress) अपने करियर की शुरुआत (2009) ‘ये रिशता क्या कहलाता है’ की अक्षरा सिंघानिया से की थी. इस शो में हिना एक संस्कारी बहु के किरदार में नजर आई थी. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शको में अपनी एक अलग छवि बनाई थी. उन्हें अपने काम की वजह से कई अवार्ड भी मिले. इसके बाद हिना खान (Hina Khan) ने ‘कसौटी जिदंगी की 2’ में ‘कोमोलिका चोबे’ का किरदार निभाया था. जिसमे वह एक ग्लैमरस विलेन के रोल में नज़र आई. इस रोल में हिना ने ऐसी आग लगाई कि जिसे दर्शक कभी भुलाकर भी नहीं भुला पाएंगे.
ये है मोहब्बते की शगुन बन अनीता हसनंदानी ने चलाया जादू
अनीता हसनंदानी टीवी (Tv Actress) की एक फेमस एक्ट्रेस है. उन्हें लोगों ने नेगेटिव किरदार में बहुत पसंद किया है. वह ‘ये है मोहब्बत’ में शगुन के तौर पर नजर आईं थी. इस शो में उनके साथ करण पटेल, दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. फिर भी अनीता हसनंदानी के रोल को इग्नोर नही किया जा सकता. अपने रोल की वजह से अनीता हसनंदानी (Anita hassanandani) को दर्शकों का खुब प्यार मिला. साथ ही उनके ग्लैमरस लुक को भी लोगें ने खूब पंसद किया था. –
जब TV Actress तेजस्वी प्रकाश बनी नागिन
तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) ‘स्वरागिनी’ (Swaragini) में Ragini Maheshwari की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है. इस शो में विलेन के तौर पर नजर आई ‘तेजस्वी प्रकाश’ ने अभिनय से हर किसी को हैरान कर दिया था. जिसको दर्शको का भरपूर प्यार भी मिला. इसके बाद वह वत्सल सेठ के साथ नागिन 6 में प्रथा के रोल में नजर आई थी. आज कल तेजस्वी करण कुंद्रा के साथ अपने अफयेर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है.
माया के रोल में जेनिफर विंगेट ने ढाया कहर
जेनिफ़र विंगेट सबसे पहले ‘दिल मिल गये’ में नजर आई थी. इस सीरियल में जेनिफर का मासूम चेहरा लोगों के दिल में बस गया था. इसके बाद जेनिफ़र ने ‘बेहद’ से माया के रोल में नजर आई थी. इस शो में ‘जेनिफर विंगेट’ (Jennifer Winget) को माया के किरदार में दर्शक ने खूब पंसद किया थीं. उन्होंने ‘बेहद’ की Maya बनकर लोगों के मन में उतना ही प्यार कमाया जितना उन्हें ‘सरस्वतीचंद्र’ शो की कुमुद से मिला था. जेनिफर के स्टाइल भी लोगों ने खूब पंसद किया. उन्होंने अपने को-एक्टर करण सिंग ग्रोवर से 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा नही चली. शादी के दो साल बाद ही 2014 में दोनों अलग हो गये थे.
View this post on Instagram
TV Actress अदा खान ने नागिन बन दिखाया अपने हुस्न का जलवा
अदा खान (Adaa Khan) कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है. अदा को घर घर में ‘नागिन’ 3 से पहचान मिली. नागिन शो में अदा ने विलेन की भूमिका निभाई थी. जिसे लोगे ने खूब सराहा था. ‘नागिन’ में अदा का स्वैग और उनके स्टाइल ने लोगों को खूब आकर्षित किया था. इसके अलावा अदा एक मॉडल भी है.
मयूरी देशमुख
मयूरी देशमुख Star Plus के शो ‘इमली’ (Imlie) में विलेन के रूप में नजर आई थी. शो के शुरुआती दिनो में ‘मयूरी देशमुख’ (Mayuri Deshmukh) काफी समझदार और सुलझी हुई नजर आई थी. लेकिन बाद में इमली, आदित्य और आर्यन की जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोडती है. दर्शकों ने इस रोल में मयूरी देशमुख को खूब पंसद किया था.
आलीशा पंवार
अलीशा पंवार टीवी सीरियल ‘इश्क में मरजावां’ (Ishq Mein Marjawan) में विलेन का रोल करते नजर आई थी. इस शो में ‘आलीशा’ (Aalisha ) ने डबल रोल निभाया था. शो में आलीशा ने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों किरदारो को खुद निभाया था. अपने नेगेटिव रोल में आलीशा पंवार ने दर्शको को हैरत में डाल दिया था. हालांकि अपने पॉजिटिव रोल से आलीशा पंवार ने लोगो से खुब प्यार बटोरा था. अब आलीशा पंवार ‘कुमकुम भाग्य’ में विलेन का रोल करते नजर आ रही है.
ऐश्वर्या शर्मा
‘ऐश्वर्या शर्मा’ (Aishwarya Sharma) ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में विलेन की भूमिका अदा की. शो में ऐश्वर्या का रोल पॉजिटिव से धीरे-धीरे नेगेटिव होता गया. हालांकि इस रोल के लिए ऐश्वर्या को दर्शक से नफरत भी मिली. काफी लोगो ने उनकी एक्टिंग को काफी सराहा.
यह भी पढ़े:- Bigg Boss OTT 2: जैद हदीद ने की शर्मनाक हरकत, सलमान खान ने लगाई फटकार, और फिर….