OTT New Releases In July: OTT पर होगा अब पूरा ‘बवाल’, जानिए जुलाई में ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज़
OTT July 2023 Web Series And Movies Releases: नेटफ्लिक्स (Netflix), प्राइम (Amozon), डिज़्नी हॉटस्टार, ज़ी 5, जिओ सिनेमा, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर महीनें कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती (OTT July 2023) है. अब जुलाई के महीनें में भी ओटीटी पर एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, एडवेंचरर, कॉमेडी से भरपूर धमाकेदार सीरीज और मूवीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं. तो आइए जानते है जुलाई के महीने में ओटटी पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.
The Trial -Pyar Kanoon Dhokha

डिज़्नी-हॉटस्टार (Hotstar) द ट्रायल – प्यार कानून धोखा “The Trial Pyar Kanoon Dhokha” की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ के ट्रेलर में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) एक साधारण वकील के किरदार में नजर आएगी. जो व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रही हैं. काजोल (kajol) की ‘द ट्रायल – प्यार कानून धोखा’ 14 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही है.
OTT July: ‘तरला’ Movie (Zee5)

तरला “Tarla” एक हिंदी फिल्म है जो 7 जुलाई, 2023 को जी5 पर रिलीज होने वाली है. इसका का निर्देशन पीयूष गुप्ता (Piyush Gupta) ने किया है. इस फिल्म में हुमा कुरेशी (Huma Qureshi), शारिब हाशमी, वीना नायर और भारती आचरेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
They Cloned Tyrone (Netflix)

फिल्म “दे क्लोन्ड टाइरोन” (They Cloned Tyrone) की कहानी भयानक घटनाओं पर आधारित है. जो एक अप्रत्याशित तिकड़ी को एक नापाक सरकारी साजिश के रास्ते पर धकेल देती है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज की तारीख 21 जुलाई 2023 है. इस फिल्म में जॉन बोयेगा, (John Boyega) टेयोना पैरिस, (Teyonah Parris) जेमी फॉक्स, (Jamie Foxx) और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में नजर आएगें. फिल्म का निर्देशन और लेखन जुएल टेलर, (Juel Taylor) ने किया है.
#Bawaalgoesglobal https://t.co/ME2O5QOmnQ
— VarunDhawan (@Varun_dvn) June 24, 2023
इसके साथ कई और ऐसे फिल्म है जो जुलाई के माह में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन इसका अभी को तारीख समाने नहीं आई है. आइए जानते है इनके बारे में…
OTT: Bawaal Movie (Amazon Prime)

इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आएंगे. फिल्म “बवाल” (Bawaal Movie Release Date) सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी, (Nitesh Tiwari) द्वारा किया गया है. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाल, (Sajid Nadiadwala) हैं. फिल्म ‘बवाल’ सार्वभौमिक अपील वाली एक असाधारण कहानी है, जो वरुण और जान्हवी के शानदार अभिनय से संचालित है.
“IB71” (Hotstar)

विद्युत जामवाल और अनुपम खेर की फिल्म “IB71” ओटीटी पर 7 जुलाई को डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ‘IB71’ भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध की सच्ची घटनाओं पर अधारित है. IB71 एक एक्शन-ड्रामा है जो पूरे भारत में हिंदी भाषा में रिलीज़ होने जा रही है.
Witcher Season 3 पार्ट 2

फेमस सीरीज Witcher का तीसरा सीजन Witcher Season 3 पार्ट 2 अगले महीने 27 जुलाई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. The Witcher नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंड वाली सीरीज रह चुके है. Witcher Season 3 को दो पार्ट में रिलीज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- Rishi Kapoor: जब ऋषि कपूर की इस हरकत से नाराज Salim Khan ने दी थी उन्हें बर्बाद करने की धमकी, फिर…
