Bollywood

Smita Patil Mahesh Bhatt: Shabana Azmi की वजह से महेश भट्ट से बेहद नाराज थीं स्मिता पाटिल, सालों तक नहीं की बात, वजह जान रह जायेंगे हैरान…

Mahesh Bhatt Broke Silence On Smita Patil Anger: महेश भट्ट (Arth Film Director Mahesh Bhatt) हिंदी सिनेमा के प्रमुख निर्माता निर्देशक और लेखक हैं. महेश भट्ट ने अपने जीवन में कई बड़ी हिट फिल्म दी हैं लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. महेश भट्ट जितना अपनी फिल्मों को लेकर मशहूर रहे हैं. उतना ही वह अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. 80 के दशक में वह ऐसी ही फिल्म को लेकर चर्चा में रहे चुके हैं. ये फिल्म थी ‘अर्थ’ (Arth).

Smita Patil
Smita Patil Film Arth

अर्थ फिल्म को लोगो ने खूब पसंद किया था. फिल्म की बेहतरीन कहानी के साथ साथ इसमें शामिल गजलें उस दौर में काफी चर्चा में रही थी. इस गजलों को जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने बेहद खूबसूरत तरीके से लिखा और गाया था. लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा था जो कई सालों तक चला. यह किस्सा स्मिता पाटिल (Smita Patil Got Angry With Mahesh Bhatt) से जुड़ा हुआ था. दरअसल स्मिता पाटिल फिल्म के निर्देशक से बेहद नाराज हो गई थीं.

महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ पर आधारित थी ‘अर्थ’

बताया जाता है कि फिल्म ‘अर्थ’ महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ पर आधारित हैं. दरअसल महेश भट्ट को शादीशुदा होते हुए भी दूसरी लड़की परवीन बाबी (Parveen Babi) से प्यार हो गया था. इस फिल्म में एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर को दिखाया गया था. इस एक्स्ट्रा मैरेटियल ड्रामा फिल्म को लोगो ने बेहद पसंद किया था. फिल्म का बजट 80 से 90 लाख था. जबकि अर्थ फिल्म ने 2 करोड़ तक का जबरदस्त कलेक्शन किया था लेकिन इस फिल्म के दौरान ही महेश भट्ट और स्मिता पाटिल के बीच कुछ विवाद हो गया था. क्या था पूरा माजरा आइये आपको बताते हैं…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

शबाना ने सुझाया था फिल्म के लिए Smita Patil का नाम

हाल ही में महेश भट्ट ने टाइम्स नाउ को एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि क्यों स्मिता उनसे इतनी नाराज हो गई थीं. महेश भट्ट ने बताया कि “मैंने फिल्म अर्थ के लिए शबाना आज़मी को पूजा के किरदार के लिए चुना और रोहिणी हट्टंगडी (Rohini Hattangadi) कविता के रोल के लिए चुना था, लेकिन शबाना ने मुझे सलाह दी कि इस रोल के लिए मैं स्मिता पाटिल को लूं. इसके बाद मैं स्मिता से उनकी फिल्म तजुर्बा के सेट पर मिला और उन्हें फिल्म के बारे में बताया. जब स्मिता ने इस बारे में सुना तो मुझसे खा कि क्या आपने शबाना को इस बारे में बताया है, तो मैंने उनसे कहा कि उन्होंने ही मुझे आपका नाम सुझाया है. यह सुनकर स्मिता ने फिल्म के लिए हां कर दी.

‘अर्थ’ फिल्म में अपने किरदार को लेकर Smita Patil थीं इनसिक्योर

महेश भट्ट ने आगे कहा कि “स्मिता उस समय स्मिता पाटिल ‘शक्ति’ और ‘नमक हलाल’ जैसी फिल्मों की शूटिंग कर रही थीं और एक बड़ी अभिनेत्री बन चुकी थीं. जब उन्होंने ‘अर्थ’ की शूटिंग शुरू की तो उन्हें ऐसा लगा कि उनके फैंस को ‘कविता’ का किरदार पसंद नहीं आएगा.” महेश भट्ट ने आगे कहा कि “मुझे याद है कि जब हम फिल्म का एक इम्पोर्टेन्ट सीन शूट कर रहे थे तो स्मिता ने मुझसे पूछा था कि ‘क्या ये करना जरुरी है.” इसके बाद स्मिता ने यह सीन दबाव में आकर जैसे तैसे पूरा कर लिया. जब महेश भट्ट से पूछा गया कि स्मिता ने आपसे बात करना क्यों बंद कर दिया था? इस पर महेश भट्ट ने जवाब दिया, ‘किसी ने स्मिता को यह कह दिया था कि मैंने शबाना को ज्यादा फायदा पहुँचाने के लिए स्मिता के कुछ इम्पोर्टेन्ट रोल को फिल्म से कट कर दिए हैं. जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था. उसने कभी भी मुझसे इस बारे में कभी मुलाकात नहीं की और ना ही बात की जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था.”

जब महेश भट्ट से बात नहीं करना चाहती थीं Smita Patil

महेश भट्ट ने आगे बताया कि “एक बार मैं फिल्म राइटर विजय तेंदुलकर से मिलने उनके ऑफिस गया था. तो उन्होंने मुझे बताया कि मैं यहां से चला जाऊँ क्योंकि स्मिता भी वहां आने वाली हैं. तब मैंने लिफ्ट से जाने की बजाय सीढियों का सहारा लिया. जब मैं वापस लौटते समय सीढ़ियों से जा रहा था तो स्मिता सामने से आ रही थीं. वह मुझे देखकर वहीं रूक गईं और फिर चुपचाप साइड से जाने लगीं. मैंने सोचा कि यही सही मौका है गलतफहमियां दूर करने का, मैंने सीढ़ियों पर स्मिता को रोक कर उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उसने मुझसे बात करने से इनकार कर दिया. मैंने स्मिता से कहा कि एक बार फिल्म देखो सब समझ में आ जायेगा. यह बात सुनकर वह फिल्म देखने के लिए तैयार हो गई. फिर उसने फिल्म देखी और उसका सारा गुस्सा खत्म हो गया. इसके बाद वह मेरे साथ शबाना के घर गईं और उन्हें बेहतरीन काम करने के लिए बधाई दी.

फिल्म ‘अर्थ’ को मिले थे कई अवॉर्ड

वही स्मिता पाटिल की बात करें तो वह उस दौर की मोस्ट पोपुलर हीरोइन में से एक रह चुकी हैं. फिल्म ‘अर्थ’ 3 दिसम्बर 1982 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म (Arth) में महेश ने बड़े स्टार्स को साइन किया था. जिसमे कुल भूषण खरबंदा (Kulbushan Kharbanda), शबाना आज़मी (Shabana Azmi) और स्मिता पाटिल (Smita Patil)  राज किरण (Raj Kiran) गुलशन ग्जैरोवर (Gulshan Grover) गीता काक (Geeta Kak) जैसे कई अन्य दिग्गज कलाकार मौजूद थे. अर्थ फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था. शबाना आज़मी को इस फिल्म में अच्छा काम करने के लिए कई अवॉर्ड भी मिले थे.

यह भी पढ़ें:- Ganapath New Promo, Watch Video: Tiger Shroff Amitabh Bachchan Kriti Sanon फिल्म ‘गणपत’ का नया प्रोमो वीडियो आउट…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *