‘MYSTERY OF THE TATTOO Trailer Out: अमीषा पटेल, Daisy Shah-Rohit Raaj की फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, यहां देखें Video…
Mystery Of The Tattoo Trailer Released: रोहित राज (Rohit Raaj) और डेज़ी शाह (Daisy Shah) की फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ (Mystery Of The Tattoo) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका हैं. इस फिल्म के साथ एक्टर रोहित राज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं ‘गदर 2’ (Gadar2) की सक्सेस के बाद अब अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) भी नजर आएंगे. फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ द टैटू’ के ट्रेलर में कई ऐसी सीन्स दिखाई देते हैं, जिनसे हम अंदाजा लगा सकते है कि यह फिल्म काफी सस्पेंस और थ्रिलर क्रिएट करने वाली है.

फिल्म की कहानी…
लंदन पुलिस से ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है. जो इस फिल्म के मर्डर मिस्ट्री के बारे में बात कर रहे है. इस फिल्म में किलर सबको मारने के बाद उनके शरीर पर एक टैटू बना जाता है. फिल्म के ट्रेलर में सबसे पहले डेजी शाह और रोहित राज की एंट्री होती है. इस फिल्म में डेजी शाह पुलिस के साथ मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में मदद करती दिखाई देती हैं. वहीं रोहित राज फिल्म में एक वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के कहानी में काफी ट्विस्ट दिखाई देने वाले है.
View this post on Instagram
मिस्ट्री ऑफ टैटू की स्टार कास्ट..
डेजी शाह, अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल, रोहित राज के साथ ऐसे कई और स्टार्स ‘फिल्म मिस्ट्री ऑफ टैटू’ में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की पुरी स्टोरी उस टैटू से जुड़ते हैं, ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री केस को सुलझाने की कोशिश में नजर आ रही है.
इस दिन रिलीज होगी Mystery Of The Tattoo
अमीषा पटेल की यह फिल्म मिस्ट्री ऑफ टैटू सस्पेंस से भरी धमाकेदार फिल्म 1 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं डेजी शाह इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म की पूरी स्टोरी एक किलर के इर्द-गिर्द दिखाई देती है. इस फिल्म में एक टैटू मेकर है जो लोगों को मार देने के बाद उनके उपर टैटू बना देता है.
