BollywoodPhoto Gallery

Flashback story: बड़े बेटे आयुष के मौत से टूटकर बिखर गए थें Shekhar Suman, एक्टर का छलका दर्द…

Shekhar Suman Untold Story: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब-सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान एक्टर ने अपनी दर्दनाक स्टोरी को याद किया और बताया कि जब उनके बड़े बेटे आयुष की ईएमएफ के वजह से मृत्यु हो गई थी तो, उस वक्त वो टूट गए थें, वो जिंदा रहना नहीं चाहते थें.

Shekhar Suman

अभिनेता शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन इस वक्त संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस वेब-सीरीज को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं, इतने खुश रहने वाले शेखर सुमन अपने दिल कितना बड़ा दर्द छुपाए हुए हैं. दरअसल, एक्टर जब वेब-सीरीज की प्रमोशन के लिए पहुंचे तो वहां उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे दर्दनाक समय को याद किया और बताए की उनके बड़े बेटे आयुष सुमन महज 11 से 12 साल के उम्र में एंडोमायोकार्डियल फाइब्रोसिस (ईएमएफ) के कारण मृत्यु हो गई थी.

Shekhar Suman ने शेयर की दर्दनाक घटना

बॉलीवुड फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की मोस्ट-अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस वेब-सीरीज को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस सीरीज में शेखर सुमन नवाब के किरदार में नजर आए हैं, जिसे लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. इसी वेब-सीरीज के प्रमोशन के दौरान अभिनेता शेखर सुमन ने लाइफ का सबसे दर्दनाक किस्सा को शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adhyayan S Suman (@adhyayansuman)

ये बाद सभी को पता है की अध्ययन सुमन एक्टर शेखर सुमन के बेट हैं. लेकिन क्या आपलोग शायद ही जानते होंगे कि अध्ययन सुमन से पहले शेखर सुमन एक और बेटा था. जिसका नाम आयुष सुमन था. लेकिन आयुष सुमन लगभग 11 से 12 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थें.

शेखर सुमन ने कही बेटे को लेकर ये बात

बता दें, अभिनेता शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में बताया के दौरान बताया की मैं अपने लाइफ में सिर्फ दो बार रोया हूं, एक बार जब मैं अपने बड़े बेटे आयुष को खोया था, वो मेरे कलेजे का टुकड़ा था, आयुष मेरे बहुत प्यारा था, महज 10 साल के उम्र में निधन हो गया था.

शेखर सुमन
शेखर सुमन

उस समय मैं अपना सिर जमीन पर पटक कर रोता था. मेरे बेटे की मौत ने मुझे पुरी तरह तबाह कर दिया है. आयुष के निधन के बाद मैं जिंदा नहीं रहना चाहते थें. लेकिन दुनिया के सामने हंसता था.

हार्ट ट्रांसप्लांट के पक्ष में नहीं थें एक्टर

बता दें, उनके बेटे आयुष को दिल की बीमारी थी, बेटे को ठीक होने के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किया, लेकिन उनका बेटा बच नहीं पाया, दरअसल, आयुष का इलाज लगभग असंभव था, आयुष के बिमारी का एक ही हार्ट विकल्प था, उसका हार्ट ट्रांसप्लांट, लेकिन एक्टर ये नहीं चाहते थें, क्योंकि हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद भी उनका जीवन बहुत खराब हो जाता, एक्टर ने बताया की जब आयुष का आखिरी वक्त चल रहा था तो उस वक्त वो बहुत दर्द था, जो उसकी मां से देखा नहीं जा रहा था.

आखिरी वक्त में मां ने मांगी थी दुआ

बेटे के आखिर वक्त में मां अलका सुमन ने भगवान से ऐसी दुआ मांगी जो कभी किसी मां ने शायद ही अपने संतान के लिए मांगी हो. शेखर सुमन ने बताया कि उनका बेटा आखिरी वक्तें बेहद दर्द और तकलीफ में से गुजर रहा था, जो उसकी मां यानी शेखर सुमन की वाइफ अलका सुमन देख नहीं पा रही थीं,

अलका सुमन
अलका सुमन

इसलिए उन्होंने भगवान से पर्थना किया की वो उसे उठा ले, आयुष के शरीर के सभी ऑर्गेंस काम करने बंद हो गए थें, और वो बच्चा भी काफी तकलीफ झेल रहा था.

आयुष के मौत से टूट गया था पूरा घर

अभिनेता ने बताया की कैसे जब वो अपने बेटे को लेकर हॉस्पिटल गए तो वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. उस वक्त मेरा बेटा मेरे सीने से लिपटा हुआ था और मैं अपने बेटे के शरीर को लेकर रातभर रोता रहा. मेरी वाइफ की हालत भी बहुत खराब थी लेकिन उन्होंने खुद को बहुत संभाला क्योंकि उन्हें पुरे घर को संभालना था.

Aayush Suman
Aayush Suman

मेरे पिता जी इतने बड़े डॉक्टर थें, उन्होंने अपने करियर में कितनों लोगों को इलाज कर उन्हें उनकी जिंदगी लौटाते थें, लेकिन उनको अपने पोते को खोने का गम सता रहा था और रो-रोकर बहुत बुरा हाल था. भगवान ऐसी दर्द और तकलीफ किसी भी मां-बाप को ना दें. बता दें, आयुष सुमन का डेथ 22 जुलाई 1994 को हुआ था, उस वक्त वो महज 11 या 12 साल के थें.

यह भी पढ़ें:-Watch: Harshaali Malhotra ने दिखाईं ‘Heeramandi’ के सॉन्ग पर अदाएं, वीडियो देख कायल हुए फैंस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *