Sukhee Box Office Collection: Shilpa Shetty की ‘सुखी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज, जानें फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन और बजट…
Shilpa Shetty Film Sukhee Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Actress Shilpa Shetty) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) की फिल्म ‘सुखी’ बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो चुकी है. शिल्पा शेट्टी अपने फिल्म ‘सुखी’ को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रही है. शिल्पा की फिल्म ‘सुखी’ को राधिका आनंद ने लिखा हैं. वहीं फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) की स्क्रिप्ट पॉलोमी दत्ता ने लिखी है. बता दें शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, शिखा शर्मा, विक्रम मल्होत्रा, ने प्रोड्यूस किया है. अब वक्त है फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में जानने का, तो आइए जानते है, शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ के फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन और बजट (Budget) के बारे में…

फिल्म Sukhee स्टार-कास्ट…
शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) में कुशा कपिला (Kusha Kapila) किरण कुमार (Kiran Kumar) पूर्णिमा राठौड़ (Purnima Rathod) दिलनाज़ ईरानी (Dilnaz Irani) विनोद नागपाल (Vinod Nagpal) पवलीन गुजराल (Pavleen Gujral) एक्टर चैतन्य चौधरी (Chaitanya Choudhry) अमित साध (Amit Sadh) जैसे कई स्टार्स नजर आ रहे हैं. बता दें, इस फिल्म को राधिका आनंद (Radhika Anand) ने लिखा हैं. वहीं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पॉलोमी दत्ता (Poulomi dutta) ने लिखी है. इस फिल्म को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), Krishan Kumar, शिखा शर्मा (Shikha Sharma) विक्रम मल्होत्रा (Vikram Malhotra), ने प्रोड्यूस किया है. सोनल जोशी (Sonal Joshi) ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. बता दें, इस फिल्म को T-series के बैनर तले बनाया गया है.
फिल्म Sukhee का फर्स्ट डे कलेक्शन और बजट
बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है. अभी भी दर्शकों को फिल्म ‘जवान’ को लेकर वहीं एक्साइटमेंट हैं. फिल्म सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की बिज़नेस कर चुकी है. इस बीच अब शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. लेकिन फिल्म ‘जवान’ का असर शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ की कलेक्शन पर पड़ने वाला है. इस फिल्म का करोड़ में भी बिज़नेस करने में काफी मुश्किल होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘सुखी’ ने पहले दिन सिर्फ 0.30 कड़ोर की कलेक्शन कर पाई है. हालांकि, अभी फिल्म के पास इस विकेंड के दो दिन और हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट लगभग 18-20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिल्म अगर अपने बजट ( Sukhee Film Budget) भी निकाल पाती है, तो हिट हो सकती है.
All your love, support and appreciation is making us very Sukhee ♥️
20Mn+ views in just 24 hrs across all platforms & trending on YouTube Films Chart! 😍 #Sukhee Trailer Out Now! Watch Now: https://t.co/wFoeeJm6si
Watch #Sukhee only in theatres on 22nd September!… pic.twitter.com/yb74QJSKoP
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) September 7, 2023
फिल्म Sukhee की स्टोरी..
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म ‘सुखी’ (Sukhee) की स्टोरी आपके दिल को छू लेगी. हाल ही फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया था, और आज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म की स्टोरी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी इस फिल्म में ‘सुखप्रीत कालरा’ उर्फ ‘सुखी’ का किरदार निभा रही है. जो अपनी पहचान भूलकर घर की जिम्मेदारियों में बिजी हो जाती है, और खुद के लिए समय नही निकाल पाती है. इतने सालों से दुसरे के लिए जीने वाली पहली बार अपने स्कूल के रियूनियन में जाती है. ‘सुखी’ पहली बार एक मां और पत्नी नहीं बल्कि एक औरत के रूप में अपने जिंदगी को जीने के लिए निकली है. शिल्पा शेट्टी की ये फिल्म पूरे देश की महिलाओं की स्टोरी आज बॉक्स ऑफिस पर दिख रही हैं. जो अपनी ही जिंदगी को भूल जाती हैं.
Shilpa Shetty की अपकमिंग फिल्म..
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वी रविचंद्रन (V. Ravichandran) के साथ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ (KD – The Devil) में नजर आने वाली हैं. बता दें. इस फिल्म को 20 अक्टूबर को हिन्दी (Hindi) तमिल, (Tamil) तेलुगू,(Telugu) मलयालम (Malyalam) और कन्नड़ (Kannad) में रिलीज़ किया जाएगा.
