Photo GalleryTV

TV Actors On Anupamaa: टेलीविजन के ऐसे सुपरस्टार, जिन्होंने पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ को कर दिया था रिजेक्ट, देखिए लिस्ट…

TV Actors Who Rejected Anupamaa :‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीआरपी की लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहता है. इस सीरियल की स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत रखा है. इस शो में अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) मेन लीड रोल में हैं. रुपाली गांगुली की सादगी और सुन्दरता ने फैंस को दीवाना बना दिया है. इस शो में रुपाली गांगुली की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को कई टेलीविजन कलाकार ने रिजेक्ट किया था. आइए जानते हैं उनके बारे में…

TV Actors Who Rejected Anupamaa
TV Actors Who Rejected Anupamaa

जूही परमार (Juhi Parmar) TV Actors

Juhi Parmar
Juhi Parmar

साल 2002 में आये सीरियल ‘कुमकुम एक प्यारा सा बंधन’ (Kumkum – Ek Pyara Sa Bandhan) की एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) ने अपने करियर में कई हिट शो में काम कर चुकी हैं. लेकिन जूही परमार को जब सीरियल ‘अनुपमा’ के लिए अप्रोच किया गया तो, उन्होंने इस सीरियल को रिजेक्ट कर दिया. बताया जाता है कि, उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि जूही परमार ने किसी और शो के लिए वर्क कमिटमेंट्स दे चुकी थीं.

मोना सिंह (Mona Singh)

Mona Singh
Mona Singh

एक्ट्रेस मोना सिंह (Mona Singh) ने अपने करियर में कई शो में काम कि हैं, लेकिन जब उन्हें सीरीयल ‘अनुपमा’ में अनुपमा के किरदार के लिए अप्रोच किया गया तो एक्ट्रेस ने किसी वजह से इस शो को रिजेक्ट कर दिया था. वह पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें अनुपमा के किरदार के लिए ऑफर आया था.

शिविन नारंग (Shivin Narang) TV Actors

Shivin Narang
Shivin Narang

टेलीविजन जगत के बेहद ही हैंडसम और पॉपुलर एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) सीरियल ‘अनुपमा’ में समर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.

करण पटेल (Karan Patel) TV Actors

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Patel (@karan9198)

साल 2013 में आये सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ (Ye Hai Mohabbatein) फेम एक्टर करण पटेल (Karan Patel) को सीरियल ‘अनुपमा’ के लिए जब अर्जुन कपाड़िया के किरदार के लिए अप्रोच किया गया तो, करण पटेल ने भी अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से इस शो को रिजेक्ट कर दिया था.

गौरी प्रधान (Gauri Pradhan)

Gauri Pradhan
Gauri Pradhan

एक्ट्रेस गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) शो से दर्शकों से बहुत प्यार मिला था. बताया जाता है कि सीरीयल ‘अनुपमा’ में उन्हें अनुपमा के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन गौरी प्रधान ने इस सीरियल को रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि वो इस किरदार के तैयार नहीं थी.

जय सोनी (Jay Soni)

Jay Soni
Jay Soni

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) का सीरियल ‘ये रिशता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एक्टर जय सोनी (Jay Soni) को इस शो में समर के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन वो सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ में अपने लीड रोल की तैयारी में लगे थे.

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)

Sakshi Tanwar
Sakshi Tanwar

टेलीविजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने कई आइकॉनिक शोज़ में काम किया है. साक्षी तंवर को सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा के लीड रोल के लिए ऑफर किया गया था. लेकिन साक्षी तंवर अपनी वेब-सीरीज और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगी हुई थी.

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) TV Actors

Gurmeet Choudhary
Gurmeet Choudhary

टेलीविजन जगत के हैंडसम हंक और पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) को सीरीयल ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया के किरदार के लिए ऑफर किया गया था लेकिन गुरमीत चौधरी ने इस किरदार को रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि एक्टर गुरमीत चौधरी इस किरदार से रिलेट नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ें:- Amy Jackson Transformation: एमी जैक्सन के नए लुक्स ने लोगों को किया हैरान, Cillian Murphy से किया जा रहा है कंपेयर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *