Bollywood

Raveena Tandon-Salman Khan: जब एक च्विंगम के चलते बुरी तरह लड़ बैठे थे सलमान खान-रवीना टंडन और…

Raveena Tandon-Salman Khan Flashback Story: रवीना टंडन (Raveena टंडन) फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है. लोग प्यार से उन्हें बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल भी कहते है. उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फ़िल्म में उनकी सलमान खान (Salman Khan Flashback) की जबरदस्त लड़ाई हुई थी. ऐसा क्या हुआ था इन दोनों के बीच आइये जानते है…. (Flashback Bollywood)

Raveena Tandon
Raveena Tandon

 

एक्ट्रेस नही बनना चाहती थी Raveena Tandon

Pinkvilla के एक चैट शो के दौरान रवीना (Raveena Tandon) खुलासा किया कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. रवीना ने अपनी 10th क्लास करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ इंटर्नशिप करनी स्टार्ट की. उन्हें कैमरे के पीछे काम करना पसंद था. लोग उनसे कैमरे के सामने काम करने के लिए कहते थे. उन्होंने कई मॉडलिंग के प्रोजेक्ट किये. जब कभी शूटिंग के दौरान कोई मॉडल नही आती थी, तो उनके दोस्त प्रहलाद उनसे मॉडलिंग करने के लिए कहते थे.

Raveena Tandon को कैसे मिली सलमान के साथ पहली फ़िल्म

रवीना टंडन ने आगे बताया कि उन्हें अपनी पहली फ़िल्म कैसे मिली? इस बात का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनके दोस्त बंटी जो एक फ़िल्म निर्माता थे. उन्होंने रवीना (Raveena Tandon Debut Movie) के साथ कुछ विज्ञापन किये थे. उन्होंने रवीना को फ़ोन करके पूछा कि क्या तुम बांद्रा में हैं. तो रवीना ने हाँ कर दिया.

उनके दोस्त बंटी ने कहा, कि वह और सलमान खान (Salman Khan) वहा से जा रहे है. बाहर आकर हमे हाय बोलो. तभी वह सलमान से पहली बार मिली थी. उस वक्त सलमान खान एक नई फ़िल्म (पत्थर के फूल) के लिए हिरोइन की तलाश कर रहे थे. सलमान खान ने रवीना को देखते ही ‘पत्थर के फूल’ फ़िल्म के लिए चुन लिया था.

 इस वजह से हुई थी सलमान-रवीना के बीच लड़ाई

सलमान खान (Salman Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) आज अच्छे दोस्त है, लेकिन शुरुआत में दोनों काफी झगडालू थे. रवीना ने बताया कि  उस वक्त हमारी बहुत लड़ाई होती थी. क्योकि हम दोनों एक ही स्वभाव के थे.

उस वक्त मै केवल 15-16 साल की ही थी और सलमान 23 साल के रहे होंगे. मै और सलमान खान एक ही क्लास के 2 झगडालू और बिगडेल बच्चे थे. ‘एक बार तो हम दोनों की बबल गम को लेकर भयंकर लड़ाई हुई थी.” दरअसल यह वाकया ‘पत्थर के फूल’ की शूटिंग के दौरान हुआ था.

 

सलमान खान की इस हरकत पर आग बबूला हो गई रवीना टंडन

उस वाकया का जिक्र करते हुए रवीना ने बताया कि एक दिन हम दोनों ने एक फोटोशूट खत्म किया था. वह दिन मेरे लिए बहुत खास था. मुझे लग रहा था कि आज इस स्पेशल डे पर मुझे कोई पैंपर करेगा, लेकिन सलमान (Salman Khan) ने मेरी बहुत खिचाई की. उन्होंने मेरे चेहरे के पास आकर एक बबल गम फोड़ दिया. सलमान की इस हरकत पर मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आया. जिसके बाद हमारे बीच खूब लड़ाई हुई थी.”

रवीना (Raveena Tandon) ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि आज सलमान (Salman Khan) मेरे बहुत अछे दोस्त है. एक दोस्त होने के नाते सलमान ने हर मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया. उन्होंने तब मेरा साथ दिया, जब सभी ने मुझसे दूरी बना ली थी. रवीना ने बताया कि सलमान अच्छा एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन इंसान हैं.

Archana Joglekar: जब शूटिंग के वक्त इस फेमस एक्ट्रेस संग हुई थी रेप की कोशिश, लोगों ने बचाई थी जान और…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *