Aankh Micholi Trailer Video: हंसी के फुव्वारों से भरी है Mrunal Thakur की ‘आंख मिचौली’, ट्रेलर देख हो जाएंगे लोट-पोट…
Mrunal Thakur Aankh Micholi Trailer Released, Watch Video: मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) की फिल्म ‘आंख मिचौली’ (Aankh Micholi Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘आंख मिचौली’ का ये ट्रेलर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. ‘आंख मिचौली’ में मृणाल और अभिमन्यु के अलावा परेश रावल , शरमन जोशी, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, दिव्या दत्ता, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे कलाकार अपने शानदार अभिनय से एंटरटेनमेंट को और भी दोगुना कर रहे हैं. मृणाल ठाकुर की ये ‘आंख मिचौली’ (Aankh Micholi Release Date) 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.

उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आंख मिचौली’ का ट्रेलर कुछ देर पहले ही आउट कर दिया गया है. उमेश शुक्ला इससे पहले फिल्म ‘OMG’ – ‘102 NOT OUT’ का निर्देशन भी कर चुके हैं. ‘102 NOT OUT’ में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर लीड ऱोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी.
Aankh Micholi Trailer Review
‘102 NOT OUT’ के बाद अब उमेश शुक्ला अपनी अगली फिल्म ‘आंख मिचौली’ लेकर आ रहे हैं. ‘आंख मिचौली’ मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी लीड रोल हैं. इनके अलावा परेश रावल , शरमन जोशी, अभिषेक बनर्जी, विजय राज जैसे कलाकार भी अहम किरदार में हैं. वहीं ट्रेलर की बात करें तो ‘आंख मिचौली’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के इस वीडियो को देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो सकते हैं,
‘OMG’ – ‘102 NOT NOT’ DIRECTOR’S NEXT IS ‘AANKH MICHOLI’… TRAILER OUT NOW… Team #AankhMicholi – directed by Umesh Shukla [#OMG, #102NotOut] – unveils #AankhMicholiTrailer… In *cinemas* 27 Oct 2023.
Trailer 🔗: https://t.co/8erMzHazW6
Stars #PareshRawal, #MrunalThakur,… pic.twitter.com/tBJC41x8EA
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2023
फिल्म में मृणाल ठाकुर एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं. जो एक साधारण लड़की तो है, लेकिन वो रात को अंधी हो जाती हैं. जी हां एकदम सही सुना आपने ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर को Night Blindness की बीमारी होती है. वहीं फिल्म में परेश रावल मृणाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं. मजे की बात तो यह है परेश रावल के किरदार में भी जबरदस्त लोचा होता है. दरअसल, मृणाल ठाकुर यानि ‘पारो’ के पिता को भूलने की बीमारी होती है. जो कि थोड़ी-थोड़ी देर में सबकुछ भूल जाते हैं.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर ‘आंख मिचौली’ के बाद फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में नजर आएंगी. इसके अलावा बैक टू बैक मृणाल की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं,
Editor