Akshy Kumar Raveena Tandan Love Story: ‘प्यार, सगाई, धोखा, ब्रेकअप’ के बाद अक्षय-रवीना की प्रेम कहानी का हुआ था दुखद अंत, 20 साल बाद फिर साथ आयेंगे नजर…
Akshy Kumar Raveena Tandan Love Affair: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक में अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों बटोर चुके हैं. दोनों ने सगाई (Akshay-Raveena Engagement) भी कर ली थी लेकिन एक वजह से दोनों का सालों पुराना रिश्ता टूट गया था और हमेशा के लिए दोनों के रास्ते अलग हो गये. अब 20 साल बाद ‘वेलकम 3’ फिल्म में दोनों फिर से एक साथ नजर आने वाले है. आइये बताते हैं कि किस वजह से इन दोनों का रिश्ता टूट…

अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया हैं जब भी इस जोड़ी की कोई भी फिल्म आयी हैं तब लोगो ने उनको भरपूर प्यार किया हैं यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी और दोनों को असल जिन्दगी में भी प्यार हो गया था लेकिन ये जोड़ी असल जिन्दगी में फ्लॉप साबित हुई.
एक दूसरे से सगाई कर चुके थे Akshy Kumar Raveena Tandan
अक्षय कुमार के लव अफेयर के बारे में बात करे तो कई हिरोइन के साथ उनका नाम जुड़ चुका है. उन सभी एक्ट्रेस में से एक नाम रवीना टंडन का भी शामिल हैं जिन्होंने प्यार भी किया सगाई भी, लेकिन शादी के मुकाम पर पहुंचने से पहले उनका रिश्ता टूट गया था ये रिश्ता कई सालों तक चला और फिर दर्द भरी कहानी के साथ खत्म हुआ.रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक दुसरे से बेहद प्यार करते थे. ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. जिसके बाद इस कपल ने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली थी.
इस एक्ट्रेस की वजह से दोनों के रिश्ते में पड़ने लगी थी दरार
रवीना ने इंटरव्यू में बताया कि “हम दोनों ने सोचा था कि जिस दिन हमारी शूटिंग का आखिरी दिन होगा, हम उस दिन शादी कर लेंगे. लेकिन जब साल 1996 में रेखा-अक्षय और रवीना की फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ रिलीज़ हुई. तो अक्षय और रेखा की नजदिकिया बढ़ने लगी थी. जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दरार पड़ने पड़नी शुरू हो गई थी.
शिल्पा शेट्टी को भी डेट कर रहे थे अक्षय कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब रवीना-अक्षय का ब्रेकअप (Akshay-Raveena Painful Breakup) हुआ था, तो उस समय अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे. रवीना और शिल्पा उस समय अच्छी दोस्त थी. लेकिन ये सब देख रवीना बुरी तरह से टूट चुकी थी. रवीना-अक्षय से इतना नाराज थीं कि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था. कि “अक्षय कुमार को हर सुंदर लड़कियों को प्रपोज करने की बुरी आदत है. मुंबई की 70% लड़कियों के माता-पिता को वह मम्मी-पापा बोलते हैं. अक्षय के पास सब कुछ होने के बाद भी वह एक अच्छी वफादारी नही निभा सकते हैं.”
View this post on Instagram
ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी रवीना को है शादी पर विश्वास
रवीना टंडन ने बुरी तरह से दिल टूटने के बाद भी अपनी लाइफ के इस बुरे वक्त को अपनी किस्मत नहीं बनने दिया था. एक्ट्रेस ने बुरे वक्त को पीछे छोड़ा और आने वाले कल के लिए खुद को बहेतर तैयार किया. हलाकि, रवीना शादी पर भी भरोसा करती हैं’ रवीना का मानना हैं कि ऐसे समय में आप खुद से प्यार करना सीखें और खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करें. खुद को हील होने का और समझने का पूरा मौका दे. इससे आप बेहतर महसूस करेंगे और इमोशनल स्टेबलिटी के लिए अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताये. बुरी बातों को अपने मन पर बिल्कुल भी हावी न होने दें. ऐसा करने से आप बुरी घटना होने से अपने आप को बचा सकते हैं. हालांकि अब रवीना अनिल थंडानी से शादी कर चुकी हैं. उनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी.
आज भी हैं अच्छे दोस्त हैं Akshy Kumar Raveena Tandan
हाल ही, में दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. दरअसल मोस्ट स्टाइलिशस अवॉर्ड शो में एक साथ बात करते हुए नजर आये. इतना ही नही रवीना टंडन ने अक्षय को मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड भी दिया और उन्हें गले भी लगाया.ऐसा लग रहा था कि पिछले 20 सालों की यादों को पूरी तरह से भूल चुके हैं. जिसकी वजह से दोनों फिर से एक बार लाइमलाइट में गये. हाल ही में उन्होंने अपने और अक्षय के रिश्ते पर खुलकर बात की. एक इंटरव्यू में रवीना ने कहा- कि “मैं और अक्षय आज भी अच्छे दोस्त हैं.हर किसी के जीवन का एक सफर होता है. मैं अक्षय के बारे में बहुत अधिक सोचती हूं. मुझे लगता है कि वह इंडस्ट्री के मजबूत स्तम्भ में से एक हैं.” रवीना टंडन और अक्षय कुमार अभी भी अच्छे दोस्त हैं. शिल्पा शेट्टी के बारे में पूछे जाने पर रवीना ने कहा- कि “शिल्पा, शमिता और मेरे पति अनिल थडानी बहुत अच्छी दोस्त रहे हैं. आज हम अपना अच्छा और बुरा समय एक साथ शेयर करते हैं.
फिर साथ नजर आयेंगे Akshy Kumar Raveena Tandan
एक बार फिर से इस हिट जोड़ी को पर्दे पर एक साथ Welcome 3 से कमबैक कर रहे हैं. बता दे, अक्षय और कटरीना कैफ की 2007 में आई फिल्म ‘वेलकम’ एक सुपर हिट फिल्म थी. इस फिल्म की दूसरी सीरिज Welcome Back 2015 में रिलीज हुई तो इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ श्रुति हसन भी नजर आई थीं. दोनों ही सीरिज सुपरहिट साबित हुई थी. अब इस फिल्म की तीसरी सीरिज welcome 3 का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय और रवीना को एक साथ फिर देखने को मौका मिलने वाला है. यह फिल्म अगले साल 20 दिसम्बर 2024 को रिलीज होगी. ये जोड़ी 20 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखाई देगी. फिल्म में इनके साथ कई अन्य दिग्गज सितारे भी नजर आने वाले हैं.
