BollywoodPhoto Gallery

Yami Gautam Birthday Special: करोड़ो की संपत्त‍ि, कार कलेक्शन, घर, फीस, नेटवर्थ जानिए यामी गौतम के लाइफस्‍टाइल के बारे में…

Yami Gautam Net Worth: बॉलीवुड यामी गौतम (Yami Gautam) की 35वें बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आज यामी गौतम किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने एक्टिंग और सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री यामी (Yami Gautam Birthday) का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश में हुई थी. आइए जानते हैं उनकी टोटल नेटवर्थ (Total Net worth) के बारे में…

Yami Gautam Net Worth

यामी गौतम (Yami Gautam) आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत भले ही टेलीविज़न से की थीं. लेकिन आज यामी गौतम ने करिब 34 फिल्मों से भी ज्यादा में काम कर चुकी हैं. महज 20 साल के उम्र में अभिनेत्री ने एक्टिंग के दुनिया में कदम रखी थीं. यामी गौतम ने फिल्मों के साथ सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन यामी गौतम को असल पहचान मिली एक एड्स से, इस एड्स ने न केवल यामी गौतम को टीवी में पहचान बनाई, बल्की फिल्मी दुनिया में भी इनका नाम सुपरस्टार्स के लिस्ट में शामिल होने में मदद की, यामी गौतम ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2012 में आई फिल्‍म ‘विकी डोनर’ (Vicky Donor) से कि थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त साबित हुई थीं. फिल्म में यामी गौतम के साथ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आए थें.

Yami Gautam पढ़ाई

Yami Gautam
Yami Gautam

यामी गौतम ने अपनी स्कूल की पढ़ाई ‘यादविंदर पब्लिक स्कूल’, चंडीगढ़ की है. इसके के बाद उन्होनें पंजाब यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज में यामी गौतम लॉ ऑनर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई की हैं. यामी गौतम पिता के नाम मुकेश गौतम (Mukesh Gautam) है. बता दें, मुकेश गौतम पंजाबी फिल्‍मों की निर्देशक हैं. यामी गौतम की पहला टीवी सीरियल था ‘चांद के पार चलो’ था. बता दें, अभिनेत्री यामी गौतम बचपन में IAS ऑफिसर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही था मंजूर..

Yami Gautam करियर की शुरुआत

Yami Gautam
Yami Gautam

अभिनेत्रि यामी गौतम (Yami Gautam) ने फिल्मी इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर अभिनय का लोहा मनाई हैं. यामी गौतम की फैन फॉलोविंग काफी लंबी है. फैंस उनकी फिल्मों के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें, यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड (Highest Paid) एक्ट्रेस में से एक हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एक्ट्रेस यामी गौतम फिल्म ‘ओएमजी 2’ के लिए 8 crore रूपए चार्ज की हैं. बता दें, यामी गौतम काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं. बता दें, हिंदी के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी है.

Yami Gautam लग्जरी कार कलेक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam Cars Collection) को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके कार कलेक्शन में नई लग्जरी SUV भी शामिल हैं, इस कार के नाम BMW X7 है. इसके अलावा यामी गौतम के कार कलेक्शन लिस्ट में Audi A4 सेडान और Audi Q7 SUV लग्जरी कार भी शामिल हैं.

करोड़ की Net Worth

Yami gautam
Yami gautam

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, यामी गौतम की नेटवर्थ लगाफग 40 करोड़ के आस-पास बताई जाती है. एक्ट्रेस यामी गौतम के पास खुद की बेहद ही शानदार घर है. जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इस घर के अलावा अभिनेत्री के पास कई और भी प्रापर्टीज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्रापर्टीज कि कीमत इस वक्त करीब 2 करोड़ रुपये के आस पास है.

यामी गौतम Income Sources

Yami gautam
Yami gautam

बॉलिवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. जो एक्ट्रेस ने फिल्मों और कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कमाई की हैं. फिल्मों के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम (YamiGautam) ‘फेयर एंड लवली’, ‘कारनेटो’ ‘ग्लो एंड लवली’, ‘सैमसंग मोबाईल’ और ‘वेनेसा केयर’ जैसे कई ब्रांड्स का एड्स करके मोटा रकम कमाती हैं. वहीं ब्रांड इंडोर्समेंट के लिए भी एक्ट्रेस 1 करोड़ रुपये वसूलती हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी यामी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. बता दें, यामी गौतम को इंस्टाग्राम पर यामी गौतम को 19.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं Yami Gautam

Yami Gautam
Yami Gautam

‘ओएजी 2’ (OMG 2) ‘चोर निकल के भागा’ (Chor Nikal Ke Bhaga) ‘शादी नंबर 1’ (Shaadi No. 1) ‘आगरा का डाबरा’ (Agra Ka Daabra) ‘युद्धम’ (Yuddham) ‘सनम रे’ (Sanam Re) ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) ‘गिन्‍नी वेड्स सन्‍नी’ (Ginny Weds Sunny) ‘बाला’ (Bala) ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ (Batti Gul Meter Chalu) ‘एक नूर’ (Ek Noor) ‘टोटल सियपा’ (Total Siyapaa) जैसे कईं फिल्मों में काम कर चुकी हैं यामी गौतम.

यह भी पढ़े:-Alia Bhatt Deepfake Video: Rashmika Mandanna के बाद आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो वायरल, फैन्स नाराज़!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *