Rupali Ganguly: ‘Anupamaa’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली मिथुन चक्रवर्ती संग फिल्मों कर चुकी कर चुकी हैं, इस फिल्म में एक साथ आए थें नजर..
Rupali Ganguly Film Career: ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रुपाली गांगुली की शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है. टेलीविज़न पर साल 2020 में लॉन्च हुई ये शो टीआरपी लिस्ट में आज भी नंबर वन स्थान ही हासिल करती है. इस शो में अनुपमा के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हर घर की पसंद बन चुकी हैं. अपनी एक्टिंग और सादगी की वजह से एक्ट्रेस फैंस के बीच काफी ज्यादा मशहूर हो गई हैं. अपनी बेहतरीन और दमदार एक्टिंग की वजह से वो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की रूपाली रुपाली गांगुली टीवी शोज से पहले फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं रुपाली गांगुली की फिल्मी करियर के बारे में…
‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी करियर में कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. सीरियल ‘अनुपमा’ ने भले ही एक्ट्रेस को एक अलग पहचान दिया है. लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट शोज कर चुकी हैं. आज के समय में वो टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन क्या आपने जानते हैं की रुपाली एक वक्त में फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्मी करियर में एक्ट्रेस की केमिस्ट्री बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ दिखी है. बता दें, टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फिल्म एक्ट्रेस शुरू की थीं. फिल्मी करियर में एक्ट्रेस कई एक्टर्स के साथ रोमांस कर चुकी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…
Rupali Ganguly इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
View this post on Instagram
टेलिविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1987 में आई फिल्म ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ (Mera Yaar Mera Dushman) और 1995 में आई फिल्म ‘साहेब’ (Saaheb) में नजर आई थीं. इसके बाद साल 1996 में आई फिल्म ‘अंगारा’ (Angaara), साल 1997 में ‘दो आँखें बारह हाथ’ (Do Ankhen Barah Hath), साल 2011 में आई फिल्म ‘सतरंगी पैराशूट’ (Satrangee Parachute), साल 2012 में ‘हेमलॉक सोसाइटी(Hemlock Society) साल 1992 में ‘विरोधी’ (Virodhi), साल 1991 में ‘प्यार का देवता’ (Pyar Ka Devta) साल 1990 में ‘बहार आने तक’ (Bahaar Aane Tak) समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
रुपाली गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती फिल्म
टेलीविज़न जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली साल 1996 में आई फिल्म अंगारा (Angaara) एक्ट्रेस रंपाली गांगुली बतौर लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में रुपाली गांगुली के अपोजिट बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) नजर आए थें. फिल्म ‘साहेब’ (Saaheb) दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही रोमांटिक देखने के लिए मिली थी,इस फिल्म में दोनों सितारें के कई रोमांटिक सीन्स भी दर्शकों को देखने के लिए मिले थें. हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती और रुपाली गांगुली ये फिल्म सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं टीवी क्वीन रुपाली गांगुली ने अपनी फिल्मी करियर में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा, बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) के साथ भी काम कर चुके हैं.
रुपाली गांगुली टीवी शोज
टेलीविज़न क्वीन एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने फिल्मों में फ्लॉप टैग मिलने के बाद टेलीविज़न की दुनिया में अपनी अपनी किस्मत अजमाई, और फैर उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहला ब्रेक साल 2000 में आई सीरियल ‘सुकन्या’ (Sukanya) से मिला, इसके बाद उन्होंने ‘संजीवनी’ (Sanjivani), ‘भाभी’ (Bhabhi), ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ (Sarabhai vs Sarabhai), ‘कहानी घर घर की’ (Kahaani Ghar Ghar Kii), ‘परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी’ (Parvarrish – Kuchh Khattee Kuchh Meethi) समेत कई टीवी शोज में नजर आई हैं. वहीं अब वो पिछले चार साल से ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में नजर आ रहे हैं. इस से में एक्ट्रेस को ऑडियंस बेहद ही पंसद कर रही हैं.