Bollywood

Shah Rukh Khan: जब अभिनेता ने कहा- “मैंने अपनी फिल्मों में लोगों की हत्या…” खुद को बताया “हिट हीरो”, जानिए वजह…

Shah Rukh Khan Lifestory Throwback Story: हिन्दी सिनेमा जगत के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अभिनेता का एक झलक पाने के लेकर उनके फैंस बेताब रहते हैं और शाहरूख खान कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं. शाहरुख खान के स्टाइल, उनका पर्सनालिटी, बात करने का तरीका फैंस उनके हर एक अदा पर फिदा रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरूख खान ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान खुद को हिट हिरो और फिर…

Shah Rukh Khan

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. किंग खान हिन्दी सिनेमा के उन दिग्गज कथाकारों में एक हैं जिसके फैंस सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि देश से बाहर विदेशों में भी हैं. किंग खान इन फैंस के दिलों पर राज करते हैं. शाहरुख खान ने साल 1992 में आई फिल्म दिवाना (Deewana) से बॉलिवुड में डेब्यू किए थें. इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती (Divya Bharti), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थें.

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं. शुरुआती दिनों में भले ही शाहरूख खान के कुछ फिल्में फ्लॉप भी दिए लेकिन इन फ्लॉप फिल्मों के बाद शाहरूख खान एक बाद एक सुपरहिट फिल्में देते चले गाए.लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरुख खान ने फिल्म अंजाम में दिखाए गए टॉर्चर को लेकर एक बार खूब तारीफ किए थें जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, बाद बाद किंग खान ने खुद को बॉलिवुड इंडस्ट्री का सुपरहिट हिरो भी घोषित किया था.

Shah Rukh Khan भी कर चुके हैं विलेन किरदार

हिन्दी सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर राहुल रवैल (Rahul Rawail) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अंजाम’ (Anjaam) को रिलीज हुए करीब 30 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म 22 अप्रैल 1994 में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थीं. रोमांटिक साइकोलॉजिकल थ्रिलर से भरपूर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D’YAVOL X (@dyavol.x)

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीगर’ (Baazigar) और उसी साल रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म ‘डर’ (Darr) के बाद यह उनकी लगातार तीसरी थ्रिलर अंर रोमांटिक फिल्म थी. राहुल रवैल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अंजाम’ (Anjaam) में अभिनेता की क्रूरता देख दर्शकों का रोंगटे खड़े हो गे था. बता दें, इस फिल्म के सॉन्ग ‘चन्ने के खेत में’ (Channe Ke Khet Main), ‘बड़ी मुश्किल है’ (Badi Mushkil Hai) समेत कई सॉन्ग सुपरहिट साबित हुई है.

शाहरुख खान ने कहा था ये बात

भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज कलाकार शाहरूख खान लगातार तीन थ्रिलर साइकोलॉजिकल रोमांटिक फिल्म में उनका अंदाज को लोगों ने काफी ना पसंद किये था. लेकिन साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंजाम’ (Anjaam) में दिखाए गए टॉर्चर के बारे में एक बार अभिनेता शाहरुख खान ने मशहूर न्यूज एंकर रजत शर्मा (Rajat Sharma) के शो ‘आप की अदालत’ (Aap ki Adalat) में दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा-

यह भी पढ़े:-Shah Rukh Khan Lifestyle: सिर्फ 50 रुपये से करियर की शुरूआत, आज हैं करोड़ो के मालिक, शायद ही जानतें होंगे ये दिलचस्प कहानी…

“मैंने अपनी फिल्मों में लोगों की हत्या का बचाव करने के लिए लल एंगल्स का इस्तेमाल किया है.”, “लेकिन क्लाईमैक्स में हमने यह कभी नहीं दिखाया कि मेरे किरदारों से कोई सामनाता नहीं मिली है.”, “लेकिन जब अपने काम का परिणाम नहीं मिला तो उसे आप इसे महिमामंडन भी कह सकते हैं.” लेकिन अगर आप तीन फिल्में, बाजीगर, डर और अंजाम देखेंगे तो सभी के क्लाइमैक्स में मुझे बुरी तरह पीटा गया है.”, इतना नहीं इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान किंग खान ने मजाक में ही कहा की

शाहरूख खान
शाहरूख खान

“मैंने खुद को हिट एक्टर कहना शुरू कर दिया है, क्योंकि सभी ने मुझे बहुत पीटा है.”, “यहां तक कि हीरोइनों ने भी मुझे मात दे दी. हालांकि यह सिर्फ एंटरटेनमेंट है” और ये सिर्फ एंटरटेनमेंट है, मैं फिल्मों को इसी नजरिए से देखता हूं. बता दें, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म अंजाम 2.65 करोड़ रूपए के बजट में बनकर तैयार हुई थीं, लेकिन बॉक्स-ऑफ़िसपर ये फिल्म 66 करोड़ की बिज़नेस किया की.

यह भी पढ़े:-Khatron Ke Khiladi 14 Contestants: Rohit Shetty के रियलिटी शो में ‘खतरों’ से खेलते नजर आएंगे टीवी के ये सेलेब्स? सामने आई सीजन 14 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *