Indian Police Force Trailer Review: Sidharth Malhotra की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का एक्शन से भरपूर धांसू ट्रेलर रिलीज, पढ़े हिन्दी रिव्यू
Indian Police Force Trailer Review In Hindi: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. वेब सीरीज के एक्शन से भरपूर ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है. बता दें, इस वेब-सीरीज के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott) पर डेब्यू करने जा रहे हैं. पढ़िए हिन्दी रिव्यू
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थें. इसी बीच आज सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज का मेकर्स ने धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिए हैं. वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) का धमाकेदार ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वेब सीरीज का ट्रेलर वीडियो देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ती नजर आ रही है. इस ट्रेलर वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी जबरदस्त एक्शन अवातर में नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं, वेब-सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस का आखिर क्या है रिएक्शन…
Indian Police Force का ट्रेलर वीडियो
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की ट्रेलर की शुरुआत होती है, जबरदस्त धमाके के साथ, जिसमें बैकग्राउंड से अवाज आती है, “आज हो हुआ ये हमला किसी पे नहीं, हमारी हिम्मत, हमारी जज्बे पे हुआ है. सांप हमारे साथ खेलना चाहता है, पर हम खेलते नहीं, दिल्ली पुलिस खेल खत्म करती हैं, और फिर बेहद ही एक्सन अंदाज में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की एंट्री होती हैं. इसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की एंट्री होती हैं. बता दें, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस सीरीज में सीनियर ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं. वो इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के सीनियर ऑफिसर और बेहद ही दमदार एक्शन नजर आईं हैं. वेब-सीरीज के ट्रेलर वीडियो में शिल्पा शेट्टी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहली मुलाकात में पूछताछ करते वक्त बताती हैं कि वो उनके बारे में जो सुना है ज्यादा कुछ खास नहीं सुनी हैं. वेब-सीरीज की ट्रेलर वीडियो बेहद ही दिलचस्प और एक्शन से भरपूर हैं.
कब रिलीज होगी ‘इंडियन पुलिस फोर्स’
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) की अपकमिंग मोस्ट-अवेटेड वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. बता दें, ये वेब-सीरीज को 19 जनवरी 2024 को ‘प्राइम वीडियो’ (Prime Video) पर रिलीज की जाएगी, सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब-सीरीज का ट्रेलर वीडियो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के दमदार एक्शन सीन्स के साथ-साथ कई दमदार डायलॉग्स भी सुनने के लिए मिल रहा है.
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की ट्रेलर देख फैंस ने लुटाए प्यार
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी की अपकमिंग वेब-सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. वेब सीरीज के ट्रेलर वीडियो देख फैंस ट्विटर पर खूब ट्वीट कर रहे हैं. वेब-सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के ट्रेलर देख फैंस शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा कि एक्शन देख खूब प्यार लुटा रहे हैं. इतना ही नहीं दिलचस्प बात ये हैं की, शिल्पा शेट्टी की एक्शन सीन्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा शेट्टी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के एक्शन सीन्स के साथ-साथ उनके दमदार अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ स्टार-कास्ट
निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनी वेब-सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी, श्वेता तिवारी, करणवीर मल्होत्रा, ईशा तलवार, निकितिन धीर, शरद केलकर, मुकेश ऋषि जैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. सीरीज की ट्रेलर वीडियो देख फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग वेब-सीरीज की ट्रेलर वीडियो देखकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रह रहे हैं.
यह भी पढ़े:-Salman Khan in Babbar Sher: ‘Ek Tha Tiger’ के बाद अब Kabir Khan के इस एक्सन मूवी में नजर आएंगे सलमान खान?