Shah Rukh Khan Lifestyle: सिर्फ 50 रुपये से करियर की शुरूआत, आज हैं करोड़ो के मालिक, शायद ही जानतें होंगे ये दिलचस्प कहानी…
Shah Rukh Khan Lifestory: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किए हैं. शाहरुख खान के फैंस उनके एक्टिंग उनके स्टाइल के दिवाने हैं. फैंस एक्टर पर अपना जान छिरकते हैं. ऐसे में फैंस अपने फेवरेट स्टार किंग खान के बारे में सबकुछ जानने के लिए बेताब रहते हैं. करीब 30 सालों से शाहरूख खान भारतीय सिनेमा में अपना एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरुख खान को पहली सैलरी कितनी मिली थी. अगर नहीं तो आइए जानते हैं उनके पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारे में…
फिल्म इंडस्ट्री के चकाचौंध भरी दुनिया में अक्सर लोग अपनी पहचान एक अलग पहचान बनाने के सपना को लेकर इस ग्लैमर की दुनिया मुंबई में आते हैं. हालांकि, इसमें से कुछ लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल हो जाते हैं, तो वहीं कईयों का सपना टूट कर बिखर जाता है. इन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान। जी हां, हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान भी एक अपने सपने को लेकर मायानगरी मुंबई में अपना कदम रखे थें. शाहरुख खान अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर आज उस मुकाम पर खड़े हैं. आज भले ही उनके पास खूब दौलत और शौहरत है. लेकिन क्या आप जानते हैं की शाहरुख खान की पहली सैलरी महज 50 रुपये थी.
Shah Rukh Khan का जन्म
View this post on Instagram
हिन्दी सिनेमा के किंग खान कहलाए जाने वाले सुपरस्टार शाहरूख खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शाहरूख खान जन्म 2 नवंबर 1965 में दिल्ली में हुआ था. उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान (Meer Taj Mohammed Khan) और मां लतीफ फातिमा (Lateef Fatima Khan) थीं. साल 1981 में शाहरुख खान के पिता कैंसर की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह चुके थें. वहीं उनकी मां लतीफ फातिमा एक डायबीटिज की पेशेंट थी और साल 1991 में उन्होंनेे ने भी इस दुनिया छोड़ कर चल बसी थीं. उस वक्त बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का इंडस्ट्री में स्ट्रग्लिंग दौर चर रहा था.
शाहरुख खान बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, बॉलीवुड के सुपरस्टार कहलाने वाले शाहरुख खान ने अपने करियर काफी उतार-चढ़ाव के बाद आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1989 में आई छोटे पर्दे की एक टीवी शो ‘फौजी’ (Fauji) से किए थें. सीरियल ‘फौजी’ से उन्होंने काफी पुपैलरिटी हासिल किए थें. इस सीरियल के बाद शाहरुख खान ने ‘सर्कस’ (Circus), ‘रजनी’ (Rajani) ‘दिल दरिया’ (Dil Dariya), समेत कई सुपरहिट शोज में काम किए थें.
टेलीविज़न इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाने के बाद उन्होंने भारतीय सिनेमा कि ओर रूख किया और साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिव्या भारती (Divya Bharti), ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)समेत कई सुपरस्टार्स शामिल थें. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी, जिसके बाद शारूखान खान को बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
जिसके बाद शाहरुख खान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते वे बॉलीवुड के रोमांस किंग बन गए, शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट और शानदार फिल्में दिए हैं. बिते साल ही शाहरूख खान की ‘पठान’ (Pathaan), ‘जवान’ (Jawan) और ‘डंकी’ (Dunki) जैसे सुपरहिट फिल्में दिए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस जमकर धमाल मचाई है.
शाहरुख खान की पहली सैलरी
बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज भले ही करोड़ो के मालिक हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचे में और फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम जमाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत और काफी संघर्ष खिए हैं. सुपरस्टार शारूखान ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताए थें की उन्हें पहली सैलरी महज 50 रुपये मिले थे.
जी हां,शाहरुख खान को म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas) के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुए थें, इस म्यूजिक कॉन्सर्ट से मिले 50 रुपये से शाहरुख खान आगरा में ताज महल (Taj Mahal) देखने के लिए गाए थें.
शाहरुख खान की नेटवर्थ
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान की पहली सैलरी भले ही 50 रुपये थी लेकिन उनके पास करोड़ो रूपए की नेटवर्थ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल सुपस्टार किंग खान के पास करीब की 6300 करोड़ की नेटवर्थ बताई जाती है. बता दें, शाहरुख खान फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से काफी मोटी रकम कमाते हैं.
शाहरुख खान हर दिन में करीब 10 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हैं और ये कमाई उन्हें डील्स, ब्रैंड एंडोर्समेंट, शोज, फिल्में और कई बिजनेस से मिलती है. इसके अलावा शाहरुख खान का मन्नत की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. जहा से वो अक्सर अपने फैंस से रूबरु होने बालकनी में आते हैं.
शाहरुख खान फिल्म लिस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने करियर में ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge), ‘कभी खुशी कभी ग़म’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham), ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Naa Ho), ‘माइ नेम इज़ ख़ान’ (My Name Is Khan), ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein), ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (Rab Ne Bana Di Jodi), ‘दिलवेले’ (Dilwale),
‘जब तक है जान’ (Jab Tak Hai Jaan), ‘जीरो’ (Zero), ‘दिल तो पागल है’ (Dil To Pagal Hai), ‘करण अर्जुन’ (Karan Arjun), ‘कभी अलविदा ना कहना’ (Kabhi Alvida Naa Kehna), ‘चलते चलते’ (Chalte Chalte), ‘दीवाना’ (Deewana), समेत एक से बढ़कर ब्लॉकबस्टर फिल्में दिए हैं.
यह भी पढ़े:-Alia Bhatt First Crush: Ranbir Kapoor नहीं बल्कि ये टीवी स्टार थें Alia Bhatt की फस्ट क्रश, देखिए तस्वीर…