Bollywood

Bollywood Kissa: जब 9 मिनट में Javed Akhtar ने लिख डाला था 90’s का ये रोमांटिक गाना, जानिए ये दिलचस्प किस्सा…

Javed Akhtar Song Ek Ladki Ko Dekha Toh Kissa: बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की साल 1994 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ (1942: A Love Story) का गाना ‘एक लड़की को देखा तो…’ (Ek Ladki Ko Dekha Toh) आज भी लोगो के जुबान पर रहती है. ये सॉन्ग हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) की एक क्लासिक सॉन्ग है. लेकिन क्या आप जानते है कि इस गाने की धुन को बनाते वक्त बरमन दा काफी परेशान हो गए थे. चलिए जानते इस दिलचस्प किस्से के बारे में…

Javed Akhtar
Javed Akhtar

साल 1994 में आई फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ रिलीज होते ही सिनेमाहॉल में आग लगा दी थी. 1942 ए लव स्टोरी की स्टोरी के साथ-साथ फिल्म के स्टार-कास्ट और इस फिल्म के क्लासिक गाने ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई थी और ये जगह उस वक्त ही नहीं बल्कि आज भी लोगों के दिलों पर छाई रहती है और सॉन्ग कोई और नहीं बल्कि ‘एक लड़की को देखा तो…’ और इस सॉन्ग ने लोगों के दिल के तार को एक अलग ही लेवल पर छेड़ा दिया था. आज भी लोग किसी भी लड़की की तारीफ करने के लिए अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की इस गाने के लाइन को गुनगुनाना ही काफी होता है. इस फिल्म के वैसे तो सभी गाने लोगों ने काफी पसंद किया था और आज भी लोगों को ये सॉन्ग काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के गाने बनने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. जी हां, आइए जानते हैं की इस गाना को आखिर कैसे तैयार किया गया था और आखिर क्यों बरमन दा को इसके लिए कितनी परेशानी हुई थी.

Javed Akhtar ने लिखे थे इस गाने को

बता दें, ‘1942 ए लव स्टोरी’ की फिल्म के इस गाने के जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखे थे. लेकिन क्या आप जानते है कि जावेद अख्तर को इस गाने का आइडिया बिल्कुल लास्ट मोमेंट में आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जावेद साहब के पास गाने को बनाने के लिए कई दिन थे, लेकिन उस बीच उन्हें कोई भी आइडिया नहीं आ रहा था और जब जावेद साहब को स्टूडियो में बुलाया गया, तो उस वक्त रास्ते में उनके दिमाग में एक लाइन आई और लाइन थी ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा…’ इस बात को जावेद अख्तर ने खुद कई इंटरव्यूज में बातचीत के दौरान बता चूके हैं.

जावेद साहब को जब लोग पूछते हैं की आपने काफी रोमांटिक सॉन्ग लिखे हैं तो, आपका इंस्पिरेशन क्या है तो उस वक्त जावेद साहब ने बताते है कि टेरर, इस बात का खुलासा जावेद साहब ने खुद एक ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर किया था. उस वक्त उन्होंने इस सॉन्ग से जुड़ी पुरी स्टोरी लोगों के साथ शेयर किया था. उन्होंने बताया था की फिल्म के डायरेक्टर विधू वुनोद चोपड़ा के म्यूजिक रूम में कई लो मौजूद थे “मैंने जब पहली बार फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ की स्क्रिप्ट सुनी थी, तो मैंने कहा कि यहां पर एक गाना होना चाहिए जहां पर गाना नहीं था.

उस वक्त उन्होंने कहा की ये कौन सी जगह है गाने की, अभी उस लड़के ने एक उसकी छलक बस की खिड़की में देखी है और अभी तो वो मिला भी नहीं है इनकी कोई बात भी नहीं हुई है. इनका कोई रोमांस भी नहीं है तो, यहां कौन सा गाना होगा, तो मैंने कहा की यहां एक ऐसा गाना होना चाहिए जहां लड़का, लड़की को पहली बार देखे और उसे लव एट फर्स्ट साइट हो जाए, एक गाना तो उसी तारीफ में उसके जिक्र में होना चाहिए. जावेद साहब ने आगे बात करते हुए कहा की मेरी बात सुनने के बाद उन्होंने कहा की अच्छा ठीक है आप गाना लिख के लाइए, अगर ऐसा बड़ कमाल का हुआ तो हम रख लेंगे, सिचुएशन बना लेते हैं.

वहां से निकलने के बाद मैं गाना बनाना भूल गया, और जब स्टूडियो से मुझे कॉल आया मिटिंग के लिए तो स्टूडियो जाते-जाते रास्ते में मुझे एक सिनेमाहॉल दिखा और अचानक मेरे दिमाग में विचार आया और उस वक्त मैंने इस गाने की बस एक लिए तैयार किया. आपको बता दें, उस वक्त जावेद अख्तर के पास बस इस गाने की एक लाइन थी उस वक्त तब भी पूरे गना नहीं था. जब जावेद साहब बर्मन दा के पास स्टूडियो पहुंचे तो उन्होंने यही एक लाइन को बताई और कहा कि इसके बाद सिर्फ सिमिली का इस्तेमाल करेंगे. बता दें, इस गाने को जावेद अख्तर ने प्रेशन में आकर सिर्फ 9 मिनट में अंदर ही लिख डाला था.

1942: A Love Story स्टार-कास्ट

बता दें, फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ में अनिल कपूर (Anil Kapoor), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), डैनी डेंजोंगप्पा (Danny Denzongpa), सुषमा सेठ (Sushma Seth), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) समेत कई कलाकार नजर आए थें. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर 6.99 करोड़ की जबरदस्त कलेक्शन किया था, जबकी इस फिल्म की बजट महज 4.75 करोड़ बताई जाती है.

यह भी पढ़ें:-Film Maine Pyar Kiya Kissa: जब Salman Khan के साथ Bhagyashree ने किसिंग सीन देने से किया था साफ इंनका! जानिए दिलचस्प किस्सा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *