Flashback Story: जब Jaya Bachchan से किया गया था सवाल क्या Rekha- Amitabh Bachchan के साथ काम करने से आपको दिक्कत होगी? एक्ट्रेस ने कह दिया था ये बात…
Jaya Bachchan Reacted On Working With Rekha-Amitabh Bachchan: 70 और 80 के दशक में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिनेत्री रेखा (Rekha) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) पर राज किया करते थें. ये तीनों बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. हालांकि, इन तीनों की जोड़ी अब टूट चुकी है. जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, और रेखा की ये जोड़ी उस वक्त टूटी जब ग्लैमरस इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और रेखा की कनेक्शन की खबरें चारों ओर आग के फैलने लगी थी. जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा ने 1981 के बाद एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. इस पर साल 2008 में अभिनेत्री जया बच्चन से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि क्या उन्हें रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने पर कोई परेशानी है? तो मीडिया से क्या जवाब दिया था जया बच्चन ने. आइए जानते हैं.
भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा अपने फिल्मी करियर में एक बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके हैं. इन दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने काभी पंसद किया, लेकिन साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ (Silsila) इन दोनों कि करियर की आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म उस दौर की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी लीड रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म ही नहीं बल्कि इस फिल्म की स्टोरी लाइन और सॉन्ग बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई थी. हालंकि, इस फिल्म के बाद ये तीनों कलाकार एक साथ नहीं स्क्रीन पर फिर कभी नजर नहीं आए. जिसे लेकर जब एक्ट्रेस जया बच्चन से एक बार इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सवाल किया गया था कि क्या आपको अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ काम करने से कोई परेशानी है? तो एक्ट्रेस ने इस सवाल का उस वक्त क्या दिया था जवाब? चलिए जानते हैं इस दिलचस्प स्टोरी के बारे में…
Jaya Bachchan ने बोली थीं ये बात…
बता दें, सेल 2008 में पीपुल मैगजीन के एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब अभिनेत्री जया बच्चन से एक जर्नलिस्ट ने ये सवाल किया गया की, अगर अमिताभ बच्चन और रेखा दोबारा एक साथ में काम करें तो आपको कोई दिक्कत होगी? इस सवाल को सुनने के बाद जया बच्चन ने जवाब देते हुए जया ने कहा था, “नहीं! मुझे क्यों किसी भी तरह की दिक्कत होगी?
View this post on Instagram
लेकिन, मुझे ऐसा लगता है कि अगर वे दोनों एक साथ दोबारा काम करेंगे तो काम से ज्यादा सेंसेशन फैलेगी और यह बहुत अफसोस की बात है और इस वजह से अब उन्हें एक साथ देखने का अवसर खो देंगे और दोनों को शायद इस बात का एहसास बहुत पहले ही इस हो गया था कि अगर वो दोनों एक साथ काम करेंगे तो काम से ज्यादा सेंसेशन की तरह होगा.” हालांकि, अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर कहा जाता है कि अपने रिश्ते की वजह से ही वे दोनों इस फिल्म के बाद एक साथ काम नहीं किया.
रेखा और अमिताभ मूवी लिस्ट…
बता दें, भले ही फिल्म ‘सिलसिला’ के बाद अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन ने कभी एक साथ काम किया और न ही रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी दोबारा स्क्रीन पर एक साथ नजर आई. लेकिन इसे पहले उन्होंने एक कई फिल्मों में काम किया. इस लिस्ट में ‘नमक हराम’ (Namak Haraam), ‘दो अनजाने’ (Do Anjaane), ‘खून पसीना’ (Khoon Pasina), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (Muqaddar Ka Sikandar), ‘मिस्टर नटवरलाल’ (Mr. Natwarlal) और ‘सुहाग’ (Suhaag) जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है.
यह भी पढ़ें:-Bollywood Kissa: बॉलीवुड की इस फिल्म की वजह से Sanjay Gandhi को दिखा दिया था तिहाड़ जेल का रास्ता, जानिए यह किस्सा…