Flashback Story: जब Saif Ali Khan के साथ फिल्म ‘Kya Kehna’ के सेट पर हुआ था हादसा, लगे थे 100 टांके, जानें किस्सा…
Saif Ali Khan Got Accident At Kya Kehna Set: बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar) सैफ अली खान जाने-माने एक्टर में से एक हैं. उन्होंने साल 1993 में आई फिल्म ‘परंपरा’ (Parampara) के साथ एक्टिंग के दुनिया में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और इन्हीं में एक मूवी है ‘क्या कहना’ (Kya Kehna), जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. लेकिन क्या जानते हैं कि इस फिल्म के शुटिंग दौरान सेट पर एक्टर सैफ अली खान के साथ एक बड़े भयंकर एक्सीडेंट किया था. इस घटना के दौरान एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें करीब 100 टांके आए थे. चलिए जानते हैं इस किस्से के बारे में…
हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान फिल्मी दुनिया का एक बहुत बड़ा नाम हैं. सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. जिसमें ‘दिल्लगी’ (Dillagi) से लेकर ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ (Main Khiladi Tu Anari) जैसी कई फिल्मों में काम कर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन साल 2000 में रिलीज हुई सैफ अली खान की रोमांटिक फिल्म ‘क्या कहना’ के जिसके सेट पर उनके साथ एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अनुपम खेर (Anupam Kher), फरीदा जलाल (Farida Jalal) और चंद्रचूड़ सिंह (Chandrachur Singh) समेत कई बड़े कलाकार नजर आए थें.
Saif Ali Khan को लगे थे 100 टांके
बता दें, हिन्दी फिल्मों के मशहूर निर्देशन कुंदन शाह (Kundan Shah) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्या कहना’ में एक्टर सैफ अली खान के अपोजिट प्रीति जिंटा ने मुख्य किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में सैफ अली खान (राहुल मोदी) के रोल निभाते नजर आए थें. सैफ और प्रीती की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुब धमाल मचाई थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान के साथ एक भयंका एक्सीडेंट हो गया था, इस फिल्म में सैफ लड़कियों के साथ फ्लर्ट करते नजर आए थें.
View this post on Instagram
फिल्म में लड़कियों को इंप्रेस करने के दौरान वो कुछ स्टंट सीन करते भी नजर आए थे और इन्हीं में से एक स्टंट सीन के दौरान एक्टर सैफ अली खान को काफी गहरी चोट लग गई थी और वो हॉस्पिटल पहुंच गए थे. जिसमें एक्टर बुरी तरह से घायल हो गए थें. इस एक्सीडेंट के दौरान उनका जान बचाना काफी मुश्किल हो गया था उन्हें लगफग 100 टांके आए थे. इस बात का खुलासा सैफ अली खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
सैफ अली खान ने कहा था ये बात
बता दें, सैफ अली खान खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की फिल्म के लिए उन्हें एक बाइक स्टंट करना था और उस सीन को बेहतरीन तरीक़े से कम्प्लीट करने के लिए सैफ अली खान हर रोज स्टंट कोरियोग्राफर के साथ जुहू बीच पर प्रैक्टिस करने के लिए जाते थे. उन्होंने बताया की जब इस सीन को शूट करने के लिए हमलोग खंड़ाला गए थे. लेकिन खंड़ाला में बारिश की वजह से थोड़ी कीचड़ थी. खंड़ाला में उनकी को-स्टार यानी प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं. पहली बार में ही सैफ अली खान ने अपने शॉट को बहुत ही बेहतरीन तरीक़े से कंप्लीट भी कर लिया था.
हालांकि, एक फिर सैफ अली खान के कहने पर मेकर्स ने उस सीन को फिर से शूट किया और वो शॉट पूरा होने से पहले ही सैफ अली खान का बाइक फिसला और हवा में उड़ते हुए काफी दूर जाकर गिरी और सैफ के साथ भयानक एक्सीडेंट हुआ, इस पुरे हादसे के बाद सैफ अली खान को तुरंत खंड़ाला के आर्मी हॉस्पिटल लेकर जाया गया. उस वक्त एक्टर सर पर करीब 100 से ज्यादा टांके लगे थे. लेकिन इस हादसा के बाद जब सैफ की ये फिल्म जब सिनेमाहॉल में रिलीज हुई तो सुपरहिट साबित हुई थी. आज भी लोगों के जुबान पर इस फिल्म के गाने छाई रहती है.