किस्सा: जब Mehmood ने Amitabh Bachchan की जगह Rajiv Gandhi को बतौर हीरो कर लिया था कास्ट और ….
Amitabh Bachchan Rajiv Gandhi And Mehmood: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को यूं ही नहीं शहंशाह कहा जाता है. अमिताभ बच्चन (Big B) ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी है. आज हम बिग बी के शुरुआती दिनों के कुछ मजेदार किस्से सुनाने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन के स्ट्रगल के दिनों का ये किस्सा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और एक्टर-डायरेक्टर महमूद (Mehmood) से जुड़ा हुआ है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भले ही आज सदी के महायनायक कहलाते हैं लेकिन एक वक्त वो भी था जब उन्हें इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. इतना ही नहीं सुपरहिट फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ (Bombey To Goa) के लिए अमिताभ बच्चन की जगह एक्टर महमूद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के बेटे राजीव गांधी को चुन लिया था.
View this post on Instagram
‘बॉम्बे टू गोवा’ के लिए Mehmood को थी एक्टर की तलाश
दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब महमूद अपनी फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ (Bombey To Goa Movie) के लिए हीरो की तलाश कर रहे थे. इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्म की कास्टिंग के सिलसिले में अपने बचपन के दोस्त राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के साथ महमूद के पास गए थे. कहा जाता है कि जब महमूद (Mehmood) ने अमिताभ बच्चन के साथ राजीव गांधी को देखा तो उन्हें अपनी फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ के लीड एक्टर के तौर पर कास्ट कर लिया.
Amitabh के सामने राजीव गांधी को महमूद थमाने लगे 5000 रुपए एडवांस
इतना ही नहीं उसी वक्त महमूद ने तुरंत अपनी जेब से पैसे निकालते हुए राजीव गांधी को एडवांस 5000 रुपए तक देने की बात कही. हालांकि उस वक्त तक महमूद राजीव गांधी को पहचान नहीं पाए थे. लेकिन बाद में जब उनसे पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने तुरंत बताया कि ये लड़का अमिताभ से भी गोरा और लंबा है. महमूद ने यह भी कहा कि ये आगे चलकर बहुत बड़ा स्टार बन सकता है.
इस तरह Amitabh Bachchan को मिल गई फिल्म
इस दौरान महमूद (Mehmood) के भाई अनवर भी वहां मौजूद थे . अनवर ने तुरंत महमूद को राजीव के बारे में बताते हुए कहा कि वो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हैं. इसके बाद फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ में अमिताभ बच्चन ((Amitabh Bachchan)) को कास्ट कर लिया गया. फिल्म ‘बॉम्बे टू गोवा’ ने अमिताभ बच्चन के करियर को नया मुकाम दिया और ये फिल्म बिग बी के लिए काफी लकी साबित हुई.
यह भी पढ़ें:- Parveen Babi: जब इस वजह से परवीन बॉबी ने डैनी को बता दिया था अमिताभ बच्चन का एजेंट और फिर
Editor