Fanaa: Kajol ने साल 2006 में रिजेक्ट कर दी थी Karan Johar की ये फ़िल्म, Fanaa के साथ पांच साल बाद काजोल ने की थीं कमबैक..
Kajol Came Back With Aamir Khan: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार काजोल (Kajol) और आमिर खान (Aamir Khan) कि साल 2006 में आई फिल्म ‘फ़ना’ (Fanaa) इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाई है. इस में आमिर खान और काजोल के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. चलिए जानते हैं इस फ़िल्म से जुड़ी कुछ ख़ास बातें..
एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में कि हैं. एक्टिंग के जरिए वो हर अंदाज से फैंस की दिलों पर राज करती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काजोल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. अपने करियर के शुरूआत से ही इस इंडस्ट्री में अभिनेत्री हर एक किरदार में फैंस को बेहद पसंद आई हैं. बता दें, अपने प्रोफेशनल लाइफ में अभिनेत्री काजोल किसी भी रिलेशनशिप को तव्वजों नहीं देती हैं. वो हर फिल्म के किरदार के लिए सोच समझकर फैसला करती हैं, और ये साबित हुआ था साल 2006 में, एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती किसी से भी छुपी हुई नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने 2006 में एक फ़िल्म के लिए अपने दोस्त करण जौहर की फिल्म को रिजेक्ट कर दि थीं. ये काजोल कि कमबैक फिल्म थी.
फिल्म Fanaa में पहली बार Kajol और Aamir Khan एक साथ नजर आए थें.
View this post on Instagram
काजोल ( Kajol) और आमिर खान ( Aamir Khan) कि फिल्म ‘फ़ना’ (Fanaa) बॉक्स-ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के जरिए काजोल और आमिर खान पहली बार दोनों स्क्रीन एक-दूसरे के अपोज़िट नज़र आए थें, और यहीं फिल्म दोनों कि आखरी भी थी. इस फिल्म की स्टोरी और दोनों कलाकारों की एक्टिंग दर्शंकों को खूब पंसद आई थी. इस फिल्म में दोनों कलाकार एक नए अवतार में नज़र आए थें. ये फिल्म मई साल 2006 में बॉक्स-ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई थी. बता दें, इस फ़िल्म को कुणाल कोहली (Kunal Kohli) ने डायरेक्ट किया थें. ये फिल्म यशराज के प्रोडक्शन में बनकर तैयार हुई थी.
फिल्म Fanaaके जरिए Kajol पांच साल बाद स्क्रीन पर कमबैक कि थीं.
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इस फिल्म के जरिए, पर्दे पर 5 साल बाद बतौर एक्ट्रेस कमबैक की थीं. पांच साल एक्टिंग से दुर रहने के बावजूद भी फिल्म फ़ना में एक्ट्रेस काजोल शानदार एक्टिंग के साथ स्क्रीन पर नजर आई थी. इस फिल्म कि सबसे खास बात यह था कि पहली बार आमिर खान और काजोल स्क्रीन पर रोमांस करती नज़र आए थे. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अजय देवगन (Ajay Devgan) सलमान खान (Salman Khan) के साथ रोमांस करने के बाद स्क्रीन पर जब काजोल ने आमिर खान के साथ रोमांस करती नज़र आई तो लोगों के बीच एक बार फिर से जबरदस्त पॉपुलर हासिल कि थीं. आज भी इस फ़िल्म को देखने का फैंस कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
गुजरात में बैन हुई थी Kajol और Aamir Khan की फिल्म Fanaa..
बता दें, काजोल (Kajol) और आमिर खान (Aamir Khan) कि फ़िल्म ‘फ़ना’ जब बॉक्स-ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई थी, तो उस वक्त काफ़ी समय तक फिल्म विवादों में घिरी हुई रही थी. इस फिल्म को उस वक़्त यह फ़िल्म गुजरात में बैन भी किया गया था. दरअसल, उस वक्त अभिनेता आमिर खान ‘सोशल वर्कर’ और किसानों के साथ एक जुट होकर ‘नर्मदा बचाओ अभियान’ (Narmada Bachao Andolan) के तहत ‘सरदार सरोवर डैम’ (Sardar Sarovar Dam) के ख़िलाफ़ हो रहे अभियान का समर्थन किए थें. जिसके कारण अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था, और इसका प्रभाव आमिर खान और काजोल के फ़िल्म (Fanaa) पर देखने को मिला था. बता दें, लोगों ने आमिर खान के इस फिल्म को बैन करने का आग्रह किया था.
Kajol ने रिजेक्ट कर दी थी Karan Johar की फ़िल्म का ऑफर…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ़िल्म फ़ना (Fanaa) के लिए जब एक्ट्रेस काजोल को अप्रोच किया गया था, उस वक़्त फिल्म डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने साल 2006 में आई फ़िल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ (Kabhi Alvida Naa Kehna) के लिए कजोल को अप्रोच किए थें. फ़िल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) जैसे कई स्टार थे, लेकिन एक्ट्रेस काजोल कमबैक के लिए डायरेक्टर कुणाल कोहली की फिल्म ‘फ़ना’ (Fanaa) को चुनी थी.
‘Fanaa’ में जूने के किरदार के लिए Kajol नाम आमिर खान ने सजेस्ट किए थे.
बता दें, एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान फिल्म फ़ना (Fanaa) के डायरेक्टर कुणाल कोहली (Kunal Kohli) ने बताए कि, जब फ़ना में जूनी के किरदार के लिए जब अभिनेता आमिर खान सुझाव मांगा गया, तो आमिर खान ने सिर्फ़ एक्ट्रेस काजोल का नाम सजेस्ट किए थें. उनके मुताबिक, जूनी के किरदार के लिए एक्ट्रेस काजोल बिल्कुल परफ़ेक्ट थीं, वहीं इस बात को लेकर डायरेक्टर कुणाल कोहली श्योर नहीं थे, क्योंकि अभिनेत्री काजोल (Kajol) अपने दोस्त करण जौहर (Karan Johar) के फ़िल्में को ज़्यादा महत्व देती थी. हालांकि, जब फिल्म ‘फ़ना’ (Fanaa) का स्टोरी काजोल को सुनाई गई तो उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भर दी थीं. काजोल और आमिर खान इस फ़िल्म ने बॉक्स-ऑफ़िस सुपरहिट साबित हुई और ज़बरदस्त कलेक्शन की थी.