Vijay Antony Daughter Suicide: साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या, सदमे में विजय की फैमिली…
Vijay Antony Daughter Meera Dies By Suicide: साउथ के फेमस म्यूजिक कंपोजर और एक्टर के घर से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. दरअसल विजय एंटनी की बेटी मीरा ने आज सुबह करीब 3 बजे उनके चेन्नई में स्थित तेनाम्पेट घर पर आत्महत्या कर ली. उनका शरीर उनके घर में लटका हुआ पाया गया. तुरंत ही उसे हस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद डॉक्टरो ने उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया.
12th की स्टूडेंट थी Vijay Antony की बेटी
साउथ के जाने माने एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी मीरा की मंगलवार को चेन्नई के तेनाम्पेट स्थित उनके आवास पर आत्महत्या से मौत हो गई. जैसा कि पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कथित तौर पर आत्महत्या से उनकी 16 वर्षीय बेटी की डेथ हो गई. वह अन्ना सलाई के एक निजी स्कूल की छात्रा थी. चेन्नई के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की की उम्र 16 साल थी.
डिप्रेशन का शिकार थी Vijay Antony की बेटी
विजय एंटनी और उनकी पत्नी फातिमा की दो बेटियां थीं, मीरा और लारा. बताया जा रहा है कि सुबह करीब तीन बजे जब उसके पिता विजय एंटनी ने कमरे में देखा तो वह पंखे के हुक से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकी हुई थी. उन्होंने कथित तौर पर घर के हाउस हेल्प की मदद से उसे नीचे उतारा और कावेरी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं क्लास की छात्रा मीरा डिप्रेशन में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना परिवार और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सदमे के रूप में सामने आई है. विजय एंटनी और उनका परिवार (Vijay Antony Family) बेटी की मौत से गहरे सदमे में है. फिलहाल पुलिस अपनी जांच कर रही है. वहीं विजय और उनकी फैमिली की तरफ से अभी तक इस दुखद घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
View this post on Instagram
कौन है विजय एंटनी?
विजय एंटनी साउथ के एक पॉपुलर म्यूजिक कम्पोजर हैं. मुख्य रूप से वह तमिल इंडस्ट्री के लिए काम करते हैं. कई सालों तक तमिल इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोजर के तौर पर काम करने के बाद, वह एक अभिनेता, फिल्म निर्माता, गीतकार, निर्देशक, संपादक, ऑडियो इंजीनियर, भी हैं. उन्होंने फातिमा विजय एंटनी से शादी की है. दोनों 2 बेटियों के पेरेंट्स बने. उनकी बड़ी बेटी का नाम मीरा एंटनी और छोटी बेटी का नाम लारा एंटनी है. उनकी पत्नी फातिमा अपना प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. विजय आज कल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट (फिल्म) ‘रथम’ में बिजी हैं.
इन दिग्गज कलाकारों ने दी एक्टर की बेटी को श्रद्धांजली
विशाल और जीवी प्रकाश ने विजय एंटनी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. विशाल ने लिखा, “भारी दिल और डगमगाते मन के साथ लिख रहा हूं. मेरे प्रिय मित्र और सहपाठी अभिनेता @vijayantony की बेटी के अचानक इस दुनिया को और हम सभी को पीछे छोड़ने की खबर पर विश्वास नही हो रहा है और मैं इस बात को हजम नही कर पा रहा हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. प्रिय राजा, मैं एक दोस्त और भाई के रूप में हमेशा आपके लिए मौजूद हूं. मजबूत रहें, जीवन बिल्कुल अप्रत्याशित है, कोई भी शब्द आपको शांत नहीं करेगा या आपको समझौते पर नहीं लाएगा. पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और भगवान उन्हें पर्याप्त शक्ति दे परिवार को इस त्रासदी से उबरना होगा. मैं इन शब्दों को एक बार फिर बेहद खाली दिमाग से छोड़ रहा हूं.”
विजय और उनकी फैमिली को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे ये सेलेब्रिटी
आर पार्थिबन, अभिनेत्री निवेथा पेथुराज, जननी, निक्की गलरानी पिनिसेट्टी सहित अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया के जरिये विजय के परिवार (Vijay Antony Family) के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त की है. जयम रवि, आरजे बालाजी, सरथकुमार ने विजय एंटनी और फातिमा की बेटी मीरा को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. तमिलनाडु के मंत्री और अभिनेता उदयनिधि स्टालिन अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे.
Editor