Charlie Chopra Review: सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर है ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ की स्टोरी, पढ़ें रिव्यू….
Charlie Chopra The Mystery of Solang Valley Review: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की एक नई वेब-सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ 26 सितंबर को रिलीज हो चुकी हैं. विशाल भारद्वाज की इस नई वेब-सीरीज में ‘चार्ली चोपड़ा’ (Charlie Chopra) के किरदार में वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) नजर आ रही हैं. बता दे कि इस फिल्म के एक एपिसोड को बिना किसी इनफार्मेशन के 29 जून को ही Sony Liv पर रिलीज कर दिया गया था.
हाल ही में, इस वेब-सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया था. वहीं 26 सितंबर को सस्पेंस से भरपूर यह वेब-सीरीज ‘सोनी टीवी’ पर दस्तक दे चुकी है. अगर आप सीरिज देखने के लिए अपना कीमती वक्त निकाल रहे हैं तो आपको हमारा रिव्यू जरुर पढ़ना चाहिए…
मूवी (Movie Review): चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली
कलाकार (Starcast): वामिका गब्बी, प्रियांशु पैन्यूली, नसीरुद्दीन शाह, लारा दत्ता, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक, इमामुद्दीन शाह, गुलशन ग्रोवर , चंदन रॉय सान्याल , इमाद शाह और विवान शाह
लेखक (Writer): विशाल भारद्वाज , अंजुम रजब अली और ज्योत्सना हरिहरन
निर्देशक (Director): विशाल भारद्वाज
निर्माता: (Producer): विशाल भारद्वाज पिक्चर्स , टस्क टेल फिल्म्स और अगाथा क्रिस्टी लिमिटेड
रिलीज डेट (Released Date): 26 सितंबर 2023
प्लेटफार्म (Platform): सोनी लिव
इस ब्रिटिश राइटर की किताब से प्रेरित है चार्ली चोपड़ा
बता दें, इस वेब-सीरीज को ब्रिटिश की लेखिका ‘अगाथा क्रिस्टी’ (Agatha Christie) की नॉवल ‘द सिटाफोर्ड’ मिस्ट्री पर आधारित है. यह नॉवल 1931 में पब्लिश हुआ था. विशाल भारद्वाज ने 90 साल पुरानी कहानी को आज के टाइम के हिसाब से पेश किया है. अब 26 सितंबर को ये पूरी सीरीज रिलीज हो चुकी है. इस सीरिज का हर एपिसोड लगभग 30 से 35 मिनट का है. इसमें करीब 6 एपिसोड है. ये वेब सीरीज बॉलीवुड के लिए एक नई शुरुआत बताई जा रही है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मानों स्पाई फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है. ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.
कैसी है Charlie Chopra की कहानी
सीरिज में दिखाया गया है कि चार्ली चोपड़ा (Wamiqa Gabbi) की माँ एक जासूस थी. चार्ली ने अपनी मां से ही जासूसी सीखी है. अपनी माँ से मिलने वाली इस कला का फायदा वह अपने मंगेतर Jimmy Noutiyal को बचाने के लिए करती है, क्योंकि उसके मंगेतर पर आरोप है कि उसने अपने ही मामा का मर्डर किया है. चार्ली चोपड़ा के मंगेतर का मामा इंडियन आर्मी से रिटायर ब्रिगेडियर है. पुलिस इस मामले में चार्ली के मंगेतर की गिरफ्तारी दिखा कर केस को जल्दी बंद कर देना चाहती है. वहीं, एक लोकल रिपोर्टर की भी इस केस में अच्छी खासी दिलचस्पी है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश से निकलकर दिल्ली में टीवी रिपोर्टर बनना चाहता है.
View this post on Instagram
दिल्ली में रिपोर्टर बनने के लिए उसे ‘सनसनी’ खबर निकालने का टारगेट मिलता हैं. जहां एक तरफ चार्ली को अपने मंगेतर को बेगुनाह साबित करने के लिए सबूत चाहिए, वहीं रिपोर्टर को ब्रेकिंग न्यूज की तलाश है. इसलिए दोनों एक दूसरे की मदद करने के लिए हाथ मिलाते हैं. जब दोनों केस की छानबीन शुरू करते हैं तो इसी बीच दो और मौतें हो जाती हैं. इस बीच चार्ली अपने मंगेतर को निर्दोष बताते हुए उस शख्स को ढूढ़ने में जुट जाती है जो इन दो लोगों के मर्डर का भी कातिल है. अब देखना यह है कि क्या चार्ली अपने मंगेतर को बचा पाती है या नही. इसके लिए आपको सीरिज देखनी पड़ेगी.
कैसा है Charlie Chopra के कलाकारों का काम
चार्ली के रोल में वामिका गब्बी ने कमाल का काम किया है. बता दे कि वामिका गब्बी ने इस वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में अपनी एक्टिंग का एक और बेहतरीन एग्जाम्पल पेश किया है. इससे पहले वामिका ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘जुबली’ से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इस सीरिज में भी वामिका दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी. उन्होंने इस वेब सीरीज में भी दर्शकों को शुरू से आखिर तक बांधे रखा था. डॉ रॉय बने नसीरुद्दीन शाह अपने आप में ही एक्टिंग का पूरा इंस्टिट्यूट है. वहीं टीवी रिपोर्टर सीताराम बिष्ट बने प्रियांशु पैन्युली ने भी अच्छा काम किया है. जानकी बनी नीना गुप्ता, विलायत हुसैन के किरदार में लारा दत्ता, मिसेज भरुचा के रोल में रत्ना पाठक ने बेहतरीन काम किया है. स्ट्रगलर फिल्म राइटर बने चंदन रॉय सान्याल, बिल्लू के किरदार में इमाद शाह और कतल के संदिग्ध आरोपी के रोल में जिम्मी बने विवान शाह ने भी अपने काम से सबको हैरान किया है.
वेब सीरिज Charlie Chopra का स्क्रीन प्ले
फिल्म की कहानी शिमला के सोलांग वैली की बर्फबारी वाली पहाड़ी इलाके में बनाई गई है, जिससे कि यह मर्डर मिस्ट्री और भी ज्यादा डीप हो जाती है. अंजुम रजब अली और ज्योत्सना हरिहरन ने साथ मिलकर सीरिज के छह एपिसोड की बेहतरीन पटकथा लिखने की कोशिश की है. सीरीज के शुरुआत के दो एपिसोड और आखिर के दो एपिसोड दर्शकों को बांध कर रखने में कामयाब रहते हैं. कहानी को डिटेल्स में दिखाने की कोशिश के बीच दो एपिसोड की कहानी थोड़ी स्लो पड़ जाती है. हालांकि चार्ली अपनी एक्टिंग से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो जाती है.
देखें या नही
यह सीरिज विशाल भारद्वाज की एक बेहतरीन सीरिज है. इस सीरिज में उन्होंने निर्देशन के साथ म्यूजिक की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया है. चार्ली का म्यूजिक बेहतरीन है. यह एक बेहतरीन सीरिज है. अगर आप मर्डर मिस्ट्री और थ्रिल फिल्में और वेब सीरिज देखने के शौकीन हैं तो आप इसे जरुर देखें.
यह भी पढ़ें:- Tiger 3 Trailer Out: Salman Khan-Katrina Kaif की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…
Editor