Star Kids: Rajesh Khanna से लेकर Juhi Chawla तक इन सुपरस्टार्स के चिल्ड्रेन-ग्रैंडचिल्ड्रेन रहते हैं बॉलीवुड से बहुत दूर! आइए जानते है इनके बारे में…
Legendary Superstar Star Kids Who Are Not Intrested In Bollywood: बॉलीवुड के वो स्टार किड्स, जिनके ग्रैंड पैरेंट्स तो फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार रहे है. लेकिन ग्रैंडचिल्ड्रेन लाइमलाइट से बिल्कुल दूरी बनाए हुए है. फिल्म इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे जिन्हें दर्शकों से हीरो-हिरोइन के रूप में, विलेन्स के रूप बहुत प्यार मिला हैं. उस गुजरे जमाने के दिग्गज स्टार के स्टारडम की स्टोरी आज भी खबरों में बनी रहती है. हालांकि, इन स्टार के ग्रैंडचिल्ड्रेन जो लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहते हैं. तो चलिए जानते है…

Superstar (Star Kids): राज कपूर की नातिन नताशा नंदा
राज कपूर (Raj Kapoor) गुजरे जमाने के एक्टिंग और फिल्ममेकिंग के लिए भी काफी मशहूर है. राज कपूर को फिल्मों के लिए तीन ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ और ग्यारह ‘फिल्मफेयर’ अवार्ड मिले है. आज भी, राज कपूर की एक्टिंग को उनकी पीढ़ी ने बरकरार रखा हुआ है. हालांकि, राज कपूर की नातिन नताशा नंदा (Natasha Nanda) फिल्मी इंडस्ट्री और लाइमलाइट से दूर एक बिजनेसवुमेन हैं.

Superstar राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया की Grandchildren
View this post on Instagram
पहले सुपरस्टार रह चुके दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) दशकों के दिलों पर आज भी राज करते है. राजेश खन्ना द्वारा निभाए गए किरदार आज भी फैंस के जहन में बसे हुए हैं. राजेश खन्ना के स्टारडम की बात करे तो वो किसी से छिपा हुआ नहीं है. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की शादी बॉलीवुड के दिग्गज अभीनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हुई ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना हैं. इनकी दोंनो बेटियों ने एक्ट्रेस के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की. हालांकि राजेश खन्ना के तीसरी पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से अभी तक दूर है. वहीं रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) और समीर सारन (Sameer Saran) की बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) अपने बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.
मुमताज (Star Kids)
View this post on Instagram
भारतीय सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रि मुमताज (Mumtaz) अपनी खूबसूरती और अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थी. अभिनेत्री मुमताज ने साल 1974 में बिजनेसमैन मयूर माधवानी (Mayur Madhvani) के साथ शादी रचाई थी. उनकी दो बेटियां है. एक का नाम नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) हैैं और दुसरी का नाम तान्या माधवानी, (Tanya Madhwani) नताशा माधवानी (Natasha Madhwani) ने साल 2005 में एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) से शादी की थी. उनकी बेटी डायनी इसाबेला खान (Diani Isabella Khan) हैं. लेकिन मुमताज (Mumtaz) अपनी नातिन की कंपनी एंजॉय रही हैं. वो अभी छोटी है. लाइमलाइट से बिल्कुल दूर है.
Superstar रणधीर कपूर Grandchildren

अभिनेता रणधीर कपूर अपने जमाने के दिग्गज अभिनेताओं में एक रहे हैं. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने साल 1971 में अभिनेत्री बबीता कपूर (Babita Kapoor) से शादी की थी. उनकी दो बेटियां हुई. बड़ी बेटी करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और छोटी करीना कपूर, (Kareena Kapoor) दोनों का नाम फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्रीयों में आती है. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर (Sunjay Kapur) के साथ शादी की थी. उनके दो बच्चे बेटी समायरा कपूर (Samaira Kapoor) और बेटा कियान राज कपूर (Kiaan Raj Kapoor) है. आपको बता दें, करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे फिल्मी दूनिया से बिल्कुल दूर हैं. वहीं रणधीर कपूर की छोटी बेटी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं. तैमूर (Taimur) और जहांगीर (Jehangir) दोनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बने रहते है.
Akshay Kumar Aarav Kumar-Nitara (Star Kids)

बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में करते जा रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार के बच्चें फिल्मी इंडस्ट्री से बिल्कुल दुर रह रहे हैं. अक्षय कुमार के बेटा आरव कुमार (Aarav Kumar) और छोटी बेटी नितारा टर्न (Nitara turned) इस फिल्मी दुनिया के चकाचौंध से बिल्कुल दुर है. अक्सर अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन उनके बच्चों को फिल्मी दुनिया से कोई लगाव नहीं है.
Star Kids: Juhi Chawla daughter Jhanvi Mehta

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) 90 के दशक की खुबसूरत अभिनेत्रियों में एक थीं. जूही चावला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार के कई सुपरहिट फिल्में दी, आज भी एक्ट्रेस फिल्मी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, हाल ही भें जूही फिल्म ‘Friday Night Plan’ में नजर आई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं. अभिनेत्री जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता बेसद ही खुबसूरत हैं. लेकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता (Jhanvi Mehta) को मिडिया के सामने कुछ खास पंसद नहीं है. वहीं वो फिल्म इंडस्ट्री बिल्कुल दूर हैं, अब यह बताना मुश्किल होगा कि जूही चावला की बेटी अपनी मां की तरह एक्टिंग को अपना करियर बनाएगीं या किसी और फिल्ड में एन्ट्री करेगी.
