किस्सा: जब Vinod Mehra – Rekha सीक्रेट शादी कर पहुंचे थे घर और एक्टर की मां ने चप्पल फेंक कर मारा …..!
Vinod Mehra – Rekha Love Story: बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा (Vinod Mehra) 80 के दशक के जाने-माने एक्टर थे. आज हम विनोद मेहरा और अभिनेत्री रेखा ( Vinod Mehra – Rekha ) की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. विनोद मेहरा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने की थी 4 शादियां !
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनोद मेहरा (Actor Vinod Mehra) ने अपनी लाइफ में चार शादियां की थी. कहा जाता है कि विनोद मेहरा ने तीसरी शादी अभिनेत्री रेखा (Rekha) से की थी. अभिनेत्री रेखा और विनोद मेहरा (Vinod Mehra Rekha Wedding) की लव लाइफ और शादी का किस्सा काफी चर्चा में रहा है. हालांकि रेखा से पहले विनोद मेहरा की दो शादियां हो चुकी थीं. कहा जाता है कि विनोद मेहरा ने पहली शादी अपनी मां की मर्ज़ी से मीना ब्रोका संग की थी. लेकिन विनोद मेहरा और मीना की शादी ज्यादा दिन नहीं चली. इसके बाद विनोद मेहरा ने दूसरी शादी अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी संग की.
इस तरह बढ़ीं Vinod Mehra – Rekha की नजदीकियां
लेकिन बिंदिया गोस्वामी और विनोद मेहरा की शादी का ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला. बिंदिया गोस्वामी मे फिल्मेकर जेपी दत्ता से शादी कर ली. बिंदिया के चले जाने के बाद विनोद मेहरा को गहरा धक्का लगा था. इसके बाद एक्टर की लाइफ में अभिनेत्री रेखा की एंट्री हुई. एक साथ फिल्मों में काम करते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई.
View this post on Instagram
कोलकाता में Vinod Mehra – Rekha ने रचाई शादी !
भास्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार विनोद मेहरा (Vinod Mehra) ने रेखा (Rekha) संग शादी कर ली थी. लेखक यासीर उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा एन अनटोल्ड स्टोरी’में इस बात का जिक्र भी किया है. उन्होंने अपनी इस किताब में लिखा है कि विनोद मेहरा ने कोलकाता में एक निजी कार्यक्रम में रेखा से शादी की थी. हालांकि विनोद मेहरा की मां ने कभी भी रेखा को स्वीकार नहीं किया.
Vinod Mehra ने Rekha पर फेंका था चप्पल !
रिपोर्ट के अनुसार विनोद मेहरा ने शादी के बाद जैसे ही रेखा को घर लेकर पहुंचे तो उनकी मां चीखने-चिल्लाने लगी थीं. इतना ही नहीं रेखा ने जब विनोद की मां के पैर छूने की कोशिश की, तो उन्होंने अभिनेत्री को धक्का मार कर खुद से दूर कर दिया. इतना ही नहीं किताब में इस बात का भी जिक्र है कि विनोद मेहरा की मां कमला ने रेखा पर चप्पल तक फेंक कर मारी थी. इस दौरान विनोद ने मां को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मामला बढ़ता देख विनोद मेहरा ने रेखा को घर से जाने के लिए कह दिया.
इस वजह से टूट गई Vinod Mehra – Rekha की शादी
ख़बरों की मानें तो इस घटना के बाद से रेखा (Rekha) और विनोद मेहरा (Vinod Mehra) के रिश्ते में दरार आ गई थी. रेखा और विनोद मेहरा ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए. विनोद मेहरा ने चौथी शादी किरण मेहरा संग की थी. बता दें कि 45 साल की उम्र में विनोद का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें:- किस्सा: जब Mehmood ने Amitabh Bachchan की जगह Rajiv Gandhi को बतौर हीरो कर लिया था कास्ट और ….
Editor