OTT Upcoming This Week: इस सप्ताह ओटीटी पर 29 अप्रैल से 5 मई तक रिलीज होगी Shaitaan से Heeramandi तक, देखिए लिस्ट…
OTT Upcoming 29 April to 5 May: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स (Netflix), ‘जी5’ (Zee5), अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus Hotstar) पर कई धमाकेदार मूवीज और वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. ये सप्ताह ऑडियंस के लिए होगा बेहद ही खास, क्योंकि इस वीकेंड आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैठकर से बढ़कर एक मूवीज और वेब-सीरीज का घर बैठकर आंनद उठा सकते हैं. चलिए जानते इस वीकेंड 29 अप्रैल से 5 मई तक कौन-कौन सी वेब-सीरीज और मूवीज दस्तक देने वाली है. देखिए लिस्ट…
बता दें, इस वीकेंड ओटीटी पर अजय देवगन (Ajay Devgan), सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre), लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali), वरुण धवन (Varun Dhawan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समेत कई कलाकारों की फिल्में और वेब-सीरीज ‘शैतान’ (Shaitaan) से लेकर ‘द ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ (The Broken News Season 2), ‘वीमेन ऑफ माय बिलियन’ (WOMB) ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) समेत कई फिल्म और वेब-सीरीज दस्तक देने वाली है. ये फिल्में और वेब-सीरीज इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. देखिए (Upcoming Movies) का लिस्ट…
OTT Upcoming (Shaitaan)
View this post on Instagram
बता दें, 8 मार्च 2024 को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स-ऑफ़िस पर धमाल मचाने के बाद अब इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 3 मई 2024 को अजय देवगन (Ajay Devgan), ज्योतिका (Jyothika) और आर. माधवन (R. Madhavan) की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग ‘शैतान’ (Shaitaan) रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन और आर. माधवन लीड किरदार में नजर आए हैं. अजय देवगन का ये फिल्म काले जादू के जाल में फंसे एक फैमिली की स्टोरी को बताई गई है.
The Broken News Season 2
इंतज़ार हुआ खत्म, क्योंकि इस वीकेंड 3 मई, 2024 ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ (Zee5) पर ‘द ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ (The Broken News Season 2) रिलीज होने जा रही है. इस वेब-सीरीज के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पंसद किया है.
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की वेब-सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज सीजन 2’ में जबरदस्त न्यूजरूम ड्रामा और एक्शन देखने को मिलने वाला है. इस वेब-सीरीज में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के साथ श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.
WOMB
बता दें, इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 3 मई 2024 को ‘वीमेन ऑफ माय बिलियन’ दस्तक देने वाली है ये एक डॉक्यूमेंट्री है,
जिसे बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने प्रोड्यूस की हैं. ये डॉक्यूमेंट्री सृष्टि बख्शी (Srishti Bakshi) की लाइफ स्टोरी पर अधारित है. सृष्टि बख्शी कई स्टोरीज को देखाने और शेयर करने के मिशन के साथ कन्याकुमारी (Kanniyakumari) से कश्मीर (Kashmir) तक कई सफर को तय करती हैं, वो भी पैदल चलकर.
Heeramandi
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) 1 मई 2004 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म को भारतीय सिनेमा के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुआ है.
बता दें, इस फिल्म में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), फरदीन खान (Fardeen Khan), शेखर सुमन (Shekhar Suman), रिचा चड्ढा (Richa Chadha), अध्यन सुमन (Adhyayan Suman) समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
Manjummel Boys
‘मंजुम्मेल बॉयज़’ (Manjummel Boys) 5 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus Hotstar) रिलीज होने वाली है. ये एक मलयालम (Malayalam) फिल्म है. जो अब हिन्दी भाषा में रिलीज होगी, ये फिल्म एक रियल दोस्तों के ग्रूप के पर अधारित है, मंजुम्मेल बॉयज़ इन दोस्तों के ग्रूप के इर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है. जो कोडाइकरण में अपनी छुट्टियों को एंजॉय करने जाते हैं.
Citadel: Honey Bunny
‘सिटाडेल: हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) साल 2024 में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) लीड किरदार में नजर आने वाले हैं. सिटाडेल: हनी बनी दिल छू लेने वाली लव स्टोरी के साथ एक स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. जो 1990 के दशक पर अधारित एक अपकमिंग फिल्म होगी.