Seema Deo Death: नहीं रहीं अभिनेत्री सीमा देव, ‘Anand’ में राजेश खन्ना-अमिताभ संग आई थीं नजर..
Seema Deo Passed Away at 83: बॉलीवुड से लेकर मराठी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव (Seema Deo) अब हमारे बीच नहीं रही हैं. सीमा देव ने 83 साल के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. अभिनेत्री काफी लंबे समय से बीमारी चल रही थीं. सीमा देव ने अपने करियर में 80 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. सीमा देव फिल्म ‘आनंद’ (Anand) में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी नजर आई थीं. सीमा देव के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को गहरा सदमा लगा है.
लंबी बीमारी से जूझ रही थीं Seema Deo
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सेमा देव आज यानी 24 अगस्त के सुबह बांद्रा में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा देव काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. सेम देव इस उम्र में कई बीमारियों से लड़ रही थीं. बताया जा रहा है की, एक्ट्रेस सिमा देव पिछले 3 सालों से अल्जाइमर की बीमारी से भी लड़ रही थीं. बीमारियों से जंग लड़ते हुए उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
View this post on Instagram
Seema Deo के बेटे ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
साल 2020 में अभिनेत्री सेमा देव के बेटे अभिनय देव (Abhinay Deo) ने एक ट्वीट के जरिए अपनी मां की बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरी मां और मराठी फिल्म की दिग्गज कलाकार श्रीमती सीमा देव अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित चल रही हैं, पूरा देव परिवार उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आपसे प्रार्थना करते हैं की, पूरा महाराष्ट्र जो उनसे इतना प्यार करता था, वो भी उनकी सलामती के लिए प्रार्थना करें.
राजेश खन्ना-अभिताभ संग कर चुकी हैं काम
अभिनेत्री सीमा देव ने अपने एक्टिंग करियर की साल 1960 में शुरूआत की थी. सीमा देव की पहली फिल्म ‘मियां बीवी रजा’ में नजर आई थी. इसके बाद साल 1971 में आई फिल्म ‘आनंद’ में एक्ट्रेस सिमा देव अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अभिताभ बच्चन (Ammitabh Bachchan) के साथ नजर आई थीं. इस फिल्में सिमा देव अमिताभ बच्चन के भाभी के किरदार में फैंस ने काफी पसंद किया था.
यह भी पढ़ें:- National Film Awards 2023:आलिया भट्ट-कृति सेनन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर का खिताब ले उड़े अल्लू अर्जुन, पढ़ें लिस्ट…