Bollywood

Amitabh Bachchan: जब Rekha के लिए आपा खो बैठे थे अमिताभ, एक शख्स को पीट कर पहुंचा दिया था अस्पताल

Amitabh Bachchan-Rekha Incomplete Love Story: एक वक्त ऐसा था जब अमिताभ बच्चन और  रेखा (Amitabh Bachchan Rekha) के प्यार के चर्चे हर जगह मशहूर हुआ करते थे. अमिताभ बच्चन और रेखा दोनों की जोड़ी को दर्शकों से काफी प्यार भी मिलता था. वह दोनों 70 के दशक में हमेशा सुर्खियों में रहते थे. फिल्म इंडस्ट्री में चोरी चुपके दोनों की प्रेम कहानी की चर्चा होती रहती थी. ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि एक बार रेखा को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक शख्स की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी.

Amitabh Bachchan Rekha
Amitabh Bachchan Rekha

दर्शकों की चहेती Amitabh Bachchan-Rekha की जोड़ी

बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक लव स्टोरीज दर्शक देख चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री कई ऐसी रियल लाइफ लव स्टोरीज की गवाह बन चुकी है, जो अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं. बॉलीवुड में बिग बी का खिताब हासिल कर चुके अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की लव स्टोरी ऐसे ही कुछ हालातों से गुजरी जो इश्क में नाकाम आशिकों के लिए चहेती बन गई.

हालांकि इसे लेकर कभी भी अमिताभ या रेखा ने कुछ नहीं कहा, ना ही दोनों ने इसे स्वीकार किया ना ही कभी इनकार किया. आज अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी के कुछ अनसुने किस्से आपको बताते हैं.

रेखा को देखकर एक शख्स ने की शर्मनाक हरकत

दरअसल, फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग जयपुर में चल रही थी. वहां पर अमिताभ बच्चन रेखा (Amitabh Bachchan Rekha)का नाम सुनकर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी. अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए सभी लोग उनका बड़ी बेसब्री से इंतजार करने लगे.

हर कोई उनकी फिल्मों की तारीफ कर रहा था. बाकि सभी लोग अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. अमिताभ बच्चन और रेखा भी फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, लेकिन वहां खड़े एक शख्स ने पूरा माहौल ही बदल कर रख दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

 

जब अमिताभ बच्चन ने खोया अपना-आपा

खासतौर पर, वह शख्स रेखा को देख कर अजीबो गरीब कमेंट कर रहा था. सेट पर मौजूद सभी लोगों ने उसको बहुत समझाया और उसे कई बार चेतावनी भी दी. बावजूद इसके, वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था. उस वक्त अमिताभ (Amitabh Bachchan) शांत होकर उस आदमी को देखते रहे, क्योंकि वह नही चाहते थे कि कोई भी बात लड़ाई में बदल जाये.

अमिताभ काफी देर तक उस आदमी के शांत होने का इंतजार करते रहे. फिर भी, जब वह आदमी नही रुका और रेखा (Rekha) को देखकर गलत-गलत इशारे और गंदे-गंदे कमेंट करता रहा. यही सब देख अमिताभ बच्चन उसके पास गये और उनकी हाथापाई शुरू हो गयी.

हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोगो ने उनको हटा दिया. लेकिन तब तक अमिताभ उसकी बुरी तरह से पिटाई कर चुके थे. वह आदमी बुरी तरह से घायल हो गया था. यही सब देखकर रेखा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Rekha) के और भी करीब आ गई थी.

 

जब पूरे बॉलीवुड में फैल गई थी Amitabh Bachchan-Rekha की शादी की खबर

बाद में, ऐसी भी आई थी कि अमिताभ रेखा (Amitabh Bachchan Rekha) बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. हर जगह दोनों के प्यार की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में जोर शोर से होने लगी थी. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कोई नाम नही दिया.

अमिताभ रेखा की लव स्टोरी ने कुछ अजीब से हालातों का सामना किया था. अब दोनों ही अपनी-अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां 80 साल के अमिताभ बच्चन अपने अपने पूरे परिवार के साथ रहकर अपना खुशहाल जीवन बिता रहे है, वही 68 साल की रेखा आज भी अकेले ही अपनी जिन्दगी जी रही हैं.

यह भी पढ़े:- एक शर्त के चलते जावेद अख्तर ने की थी हनी ईरानी से शादी

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *