Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 सीज़न में टेलीविज़न के ये सेलेब्स आएगें नजर, देखिए लिस्ट…
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और फराह खान (Farah Khan) की रियलिटी शो (Reality Show) ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) बहुत जल्द, टेलीविज़न पर दस्तक देने वाला है. बता दें, इस रीयल्टी शो के लिए टेलीविज़न जगत के कई स्टार्स को मेकर्स ने अप्रोच किया है. देखिए उन कंटेस्टेंट्स के लिस्ट..
ये सेलेब्स Jhalak Dikhhla Jaa 11 में मचाएंगे धमाल…
टेलीविज़न की रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ बहुत जल्द, ‘कलर्स’ (Colors TV) पर टेलीकास्ट होने वाला है. टेलीविज़न के कई स्टार्स (TV Celebs) इस में जबरदस्त धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं, इस शो में टीवी के ऐसे कलाकार जो अपने एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत लेते हैं. वहीं अब वो इस रीयल्टी शो के जरिए अपने डांस का हुनर दिखाकर फैंस का दिल जीतने वाले हैं. ‘झलक दिखला जा’ के इस सीजन में टीवी के कई सितारे हिस्सा बनने वाले हैं. मेकर्स इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स लिस्ट को पूरी करने में लगे हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए कई सितारों का नाम सामने आया है. जो टेलीविज़न के इस रीयल्टी शो में हिस्सा लेने वाले हैं. आइए जानते हैं. ‘झलक दिखला जा 11’ के कंटेस्टेंट्स के नाम….
Shoaib Ibrahim (Jhalak Dikhhla Jaa 11)
इरियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के इस लिस्ट में एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) का नाम भी शामिल है. बता दें, शोएब इब्राहिम ने अपने एक लेटेस्ट वीडियो में यह जानकारी दिए हैं की, उनके हाथ में एक प्रोजेक्ट आया है. जिसके बारे में बहुत जल्द वो अपने फैंस अपने दशकों को बताएंगे.
Ayesha Singh
‘स्टार प्लस’ पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) जनरेशन लीप के बाद एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) इस को अलविदा कहने के किसी और शो में अभी तक नजर नहीं आई हैं. वहीं दावा किया जा रहा है कि, एक्ट्रेस आयशा सिंह को मेकर्स ने ‘झलक दिखला जा 11’ के लिए अप्रोच किया है. वो अब इस शो का हिस्साबनने वाले हैं.
Manisha Rani
View this post on Instagram
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के 3rd रनरअप रह चुकी मनीषा रानी (Manisha Rani) ने आदाओं से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की हैं. वहीं दावा किया जा रहा है कि, इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी अब ‘झलक दिखला जा 11’ का हिस्सा बनने वाली हैं. मेकर्स ने उन्हें इस रीयल्टी शो के लिए अप्रोच किया है.
(Jhalak Dikhhla Jaa 11) एक्ट्रेस Surbhi Chandna
एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. बताया जा रहा है की ‘झलक दिखला जा 11’ बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाली हैं. बता दें, सुरभि चंदना अभी तक किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनी हैं, और नहीं वो किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं. तो वो इस रीयल्टी शो का हिस्सा बन सकती हैं.
Shiv Thakare
‘बिग बॉस 16’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले कंटेस्टेंट् शिव ठाकरे (Shiv Thakare) अभी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आ रहे हैं. वहीं अब खबर आ रहा है की शिव ठाकरे रीयल्टी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आने वाले हैं. बता दें, इस बात को खुद शिव ठाकरे ने कंफर्म किया है की, उन्हें एक और रियलिटी शो के लिए अप्रोच किया गया है.
Urvashi dholakia (Jhalak Dikhhla Jaa 11)
टेलीविज़न के पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi dholakia) का नाम इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस आखिरी बार एकता कपूर की सीरियल ‘नागिन’ में नजर आई थीं. वहीं अब खबर आ रहा है की एक्ट्रेस रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में डांस मूव्स दिखा सकती हैं.
Sagar Parekh
‘स्टार प्लस’ (StarPlus) के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को एक्टर सागर पारेख ने (Sagar Parekh) इन दिनों शो को अलविदा करने के बाद खूब लाइमलाइट में हैं. वहीं, एक्टर सागर पारेख ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया है कि, उन्हें रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के लिए अप्रोच किया गया है.
Arshi Khana
‘बिग बॉस सीजन 11’ की हिस्सा रह चुकी अर्शी खान (Arshi Khana) काफी कॉन्ट्रोवर्सी बनी रहती हैं. वहीं अब खबर आ रही है की, अर्शी खान को मेकर्स ने ‘झलक दिखला जा 11’ के लिए अप्रोच किया है. अर्शी खान अब अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आ सकती हैं.
Sumbul Touqueer Khan (Jhalak Dikhhla Jaa 11)
‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट्स रह चुकी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) इन दिनों अपने सीरियल ‘काव्या’ (Kavya) की शुटिंग में बिजी हैं. वहीं दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने सुंबुल तौकीर खान को रियल्टी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के लिए अप्रोच किया है.
यह भी पढ़े:.Bollywood Celebrity: बॉलीवुड के इन सेलिब्रिटीज को शादी के बाद मिला फेम, रातों-रात बदल गई किस्मत…