Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का धमाकेदार ट्रेलर आउट, रणवीर सिंह-आलिया की रोमांटिक कैमिस्ट्री जीत लेगी दिल
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer Video: रणवीर सिंह (Ranveer singh)और आलिया भट्ट (Alia bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ट्रेलर में रोमांस, इमोशन्स, फैमिली ड्रामा संग कॉमेडी का तड़का भी देखने (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer Review) को मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन करण जौहर (karan johar) ने किया है.
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का धमाकेदार ट्रेलर
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी काफी समय बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर साथ रोमांस करती नजर आएगी. वहीं दूसरी ओरफिल्म ‘खुशी कभी गम, (Kabhi Khushi Kabhie Gham) कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai) जैसे फैमली ड्रामा फिल्में देने वाले डायरेक्टर करण जौहर एक बार फिर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार है.
इस फिल्म में आपको दो परिवारों और उनकी संस्कृति के बीच देखने वाला है. इस फिल्म के चंद सेकेंड के ट्रेलर में आप हंसी-खुशी, दुख-दर्द, जुदाई, रोमांस सब कुछ देख लेंगे.
फिल्म में नजर आएंगे ये सुपरस्टार..
एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह इस फिल्म से पहले फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म गली बॉय (Gully Boy) में एक साथ नजर आए थे. लेकिन इसके बाद एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फैंस के दिलो पर राज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा शबाना आज़मी, (Shabana Azmi) धर्मेंद्र (Dharmendra) और जया बच्चन, (Jaya Bachchan) जैसे दिग्गज सुपरस्टार का नाम शामिल हैं.
Let’s ‘switch’ this up a bit ! 🕺🏽💃🏻 💞💞💞💞💞https://t.co/JQx6Qc1Kyj
The trailer of #RockyAurRaniKiiPremKahaani is OUT NOW. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @aliaa08 @tota_rc @utterlyChurni @kshiteejog @AamirBashir @dasnamit #AnjaliDineshAnand #KaranJohar…
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 4, 2023
अब इतने दिग्गज सुपरस्टार का इस फिल्म में होने के कारण दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इसके साथ छोटे पर्दे के सितारे भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में श्रीति झा,(Sriti Jha) अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और श्रद्धा (आर्या Shraddha Arya) का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें:-Bigg Boss OTT 2: जैद हदीद ने की शर्मनाक हरकत, सलमान खान ने लगाई फटकार, और फिर….