Bollywood

Tiger Nageswara Rao Trailer Released: अपराध की दुनिया की दिल दहला देने वाली कहानी ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, देखें VIDEO…

Ravi Teja Tiger Nageswara Rao Hindi Trailer Out: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का ट्रेलर 12 जुलाई, 2023 को रिलीज किया गया. ट्रेलर में रवि तेजा के स्टुअर्टपुरम के सबसे बड़े चोर नागेश्वर राव के रूप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. ट्रेलर में एक्शन, थ्रिल और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण है. टाइगर नागेश्वर राव फिल्म में रवि तेजा के साथ नुपुर सेनन (Nupur Sanon), अनुपम खेर (Anupam Kher) भी नजर आने वाले हैं.

Tiger Nageswara Rao
Tiger Nageswara Rao Trailer

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में अभिनेता रवि तेजा जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे है. फिल्म का ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट लेकर बढ़ती नजर आ रही है. ये फिल्म की अपराध की दुनिया की ये स्टोरी आपको दहला कर रख देगी. देखें वीडियो…

फिल्म Tiger Nageswara Rao ट्रेलर VIDEO…

ट्रेलर की शुरुआत स्टुअर्टपुरम नाम की अंधेरी दुनिया से होती है, जहां अच्छाई का कोई अस्तित्व नहीं है. ट्रेलर वास्तव में स्टुअर्टपुरम नागेश्वर राव के कैरेक्टर को दर्शाता है, जिनकी चलती ट्रेनों में चोरी करने की अपनी शैली है. इसके बाद रवि तेजा की आवाज जाती है जो कहते हैं, “पुलिसवाले ध्यान दें, काकिनाडो से मद्रास जाने वाली सरकार एक्सप्रेस वे के अंदर बीच रास्ते में एक बड़ी चोरी होगी.” वहीं ट्रेलर में सामने की तरफ से पुलिस वाला फोन पर कहता है कि “कौन है तू?” इसके बाद रवि तेजा की आवाज आती है, “मारने से पहले लूटे से पहले वॉर्निंग देना शौक है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

इसके बाद ट्रेलर में नुपुर सेनन के साथ रवि तेजा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. ट्रेलर के अंत में अनुपम खेर की एंट्री होती है, जो कहते हैं, “25 सालों में इतना सारा क्राइम लिटरेचर लिख दिया. “टाइगर नागेश्वर राव 70 के दशक के बैकड्रॉप पर आधारित है. वामसी द्वारा निर्देशित, इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में नुपुर सेनन, अनुपम खेर, गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई, जिशु सेनगुप्ता और मुरली शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रिलीज होते ही Tiger Nageswara Rao का ट्रेलर वीडियो वायरल

फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. रवि तेजा के फैंस उनके दमदार प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस फिल्म में नजर आयेंगे ये सितारे…

रवि तेजा की फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर में तैयार किया गया है. इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल (Abhishek Agarwal) ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में रवी तेजा के साथ नूपुर सनोन (Nupur Sanon) गायत्री भारद्वाज (Gayatri Bhardwaj) जीशु सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) कृति सेनॉन (Kriti Sanon) अनुपम खेर (Anupam Kher) मुरली शर्मा (Murali Sharma) जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं. रवि तेजा का ये फिल्म एक पैन इंडियन फिल्म होगी.

फिल्म Tiger Nageswara Rao ट्रेलर रिव्यू

टाइगर नागेश्वर राव एक एक्शन पैक्ड फिल्म है, जो रवि तेजा के फैंस को जरूर पसंद आएगी. ट्रेलर में रवि तेजा ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है. ट्रेलर में एक्शन, थ्रिल और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला है. नुपुर सेनन और अनुपम खेर भी अपनी भूमिकाओं में शानदार दिख रहे हैं. कुल मिलाकर, टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर दर्शकों को फिल्म के लिए उत्साहित करने में सफल रहा है. यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:- Bollywood Movies: Salman Khan से लेकर Akshay Kumar तक की ये फिल्में हैं कोरियन-फिल्मों की रीमेक, लिस्ट देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *