OTT New Releases This Week: ये विकेंड होगा थ्रिलर, रोमांस, एक्शन से भरपूर, रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब-सीरीज.
OTT Upcoming Movies And Web Series This Week: इस वीकेंड आप घर बैठे किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई और पुरानी फिल्में और वेब-सीरीज देख सकते हैं. इस विकेंड प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार से लेकर जी5 पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ये विकेंड छुट्टी के मनोरंजन का डोज डबल फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि ये विकेंड जबरदस्त थ्रिल, ड्रामा, रोमांस, एक्शन, सस्पेंस और जबरदस्त कॉमेडी से भरपूर है. अब आप इस विकेंड अपने छुट्टी का फायदा उठाए और नए फिल्में और वेब-सीरीज (Movie Web Series) घर बैठे देखें, देखिए इस विकेंड कौन-कौन सी फिल्में और वेब-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली है.
इस विकेंड आप अपने घर बैठकर कई नए फिल्में और वेब-सीरीज देखकर एन्जॉय कर सकते हैं. जो इस विकेंड अपके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ रहा है, कई नए फिल्में और वेब-सीरीज, जो जबरदस्त कॉमेडि, रोमांच, रहस्य, सस्पेंस, रोमांच, एक्सन से भरपूर होने वाली है. ये फिल्में और वेब-सीरीज अपके छुट्टी और अपका पुरा हफ्ते को खास बनाने वाली हैं. देखिए आखिर क्या है, इस विकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर खास…
Khufiya: (OTT Netflix)
विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) की फिल्म ‘खुफिया’ (Khufiya) इस विकेंड 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू मेन लीड रोल में नजर आ ने वाली हैं. बता दें, एक्ट्रेस इस फिल्म से बड़े पर्दे के बाद, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म ‘खुफिया’ में तब्बू के अलावा अली फजल और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं. विशाल भारद्वाज का ये फिल्म स्पाई-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर होने वाला हैं
OTT Miss Shetty Mr Polishetty: (OTT Netflix)
साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ को लेकर खुब सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस इस फिल्मका बेसब्री से इंतज़ारकर रहे हैं. बता दें, अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म इस विकेंड 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने वाली है. अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी’ (Miss Shetty Mr Polishetty) की भाषाओं हिन्दी (Hindi) तमिल (Hindi) कन्नड (Kannada) मलयालम (Malayalam) और तेलुगु (Telugu) में रिलीज होने वाली है.
Mumbai Diaries Season 2: (OTT Amazon Prime)
View this post on Instagram
अभिनेता मोहित रैन (Mohit Raina) ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ (Mumbai Diaries Season 2) वेब-सीरीज 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prima) पर रिलीज होने वाली है. ये वेब-सीरीज 26/11 के आतंकवादी हमलों की एक नई सच्ची स्टोरी है. इस सीरीज में मोहित रैन के अलावा टीना देसाई (Tina Desai) श्रिया सरन (Shriya Saran) सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey) और कोंकणा सेन (Konkona Sen Sharma) जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं.
वेब-सीरीज लोकी सीजन 2
फैंस का इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि पिछले सीज़न के बाद अब मेकर्स ‘लोकी सीजन 2’ (Loki Season 2) 6 अक्टूब को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+मार्वल (Disney +Hotstar) पर रिलीज करने वाले हैं, बता दें, इस सीरीज में गुगु मबाथा-रॉ (Gugu Mbatha-Raw) यूजीन कोर्डेरो (Eugene Cordero) तारा स्ट्रॉन्ग (Tara Strong) केट डिकी (Kate Dickie) नील एलिस (Alice Neel) जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.
फिल्म गदर 2
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar2) सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 6 अक्टूबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (zee5) पर होने जा रही है.