Navya Naveli Nanda: Amitabh Bachchan की नातिन ‘नव्या नंदा’ ने Paris Fashion Week में किया डेब्यू, रेड ड्रेस में लगी बेहद ग्लैमरस, देखें VIDEO…
Navya Naveli Nanda Paris Fashion Week Debut: अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और (Jaya Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में ‘नव्या नवेली नंदा’ रैंप वॉक वॉक करती नजर आ रही हैं. जिसकी वीडियो मां मां श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने शेयर की हैं. देखें वीडियो…
श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया वीडियो
हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदी खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल, नव्या ने पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में डेब्यू किया हैं. जिसकी वीडियो उनकी मां श्वेता बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कि हैं. बता दें, नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) की रैंप वॉक करते हुए की एक वीडियो शेयर की है. नव्या नवेली नंदा की मां श्वेता बच्चन नंदा अपने इंस्टाग्राम पर पेरिस फैशन वीक की वीडियो को शेयर किया है.
रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी Navya Naveli Nanda
View this post on Instagram
इस वीडियो में नव्या नवेली नंदा रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियोज में नव्या नंदा ने रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ खुले बाल, व्हाइट हील्स और रेड लिप्सटिक से अपनी लुक को कंप्लीट की हैं. इस आउटफिट में वो वेहद ही प्यारी लग रही हैं, और उनकी हंसी ने मानो जैसे उनके खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं. बता दें, L’Oréal (लॉरियल) ने वुमन इम्पावरमेंट के इस शाम को एफिल टॉवर पर अपने पब्लिक रनवे शो को होस्ट किया है, और इस साल की शुरुआत में ही नव्या नवेली नंदा ने L’Oréal पेरिस के साथ हाथ मिलाया था. जिसके वजह से वो पहल- ‘स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हैरेसमेंट’ में रैंप वॉक करती नजर आई हैं.
Navya Naveli Nanda के लिए मां श्वेता बच्चन नंदा ने किया भावुक पोस्ट..
वीडियो शेयर करते हुए नव्या की माँ श्वेता बच्चन ने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा- ‘लिटल मिस लॉरियल’. “मुझे उस पर बहुत गर्व है “(I am so proud of her) वहीं इस वीडीयो को शेयर करने से पहले श्रेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या एक पोस्ट शेयर कर लिखा- “इस सप्ताह के अंत में सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं, ठीक है कम से कम मेरी माँ और मेरे लिए, चूँकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल का काम करते हुए बिताया, मेरी मां और मैं पैदल चले और खाना खाया (ईमानदारी से कहूं तो घूमने से ज्यादा खाना) यह शो एक अनुभव था और बहुत भावुक था- मेरी मां और मैं दोनों ने स्वीकार किया कि जब हमारी छोटी बच्ची मुस्कुराती हुई चल रही थी तो मैंने अपने आंसू रोक लिए थे.
View this post on Instagram
“मुझे उसका पहला कदम याद है. वह अपने पहले जन्मदिन से बस कुछ दिन पहले ही गुजरी थी जैसे कल, सभी माता-पिता यही कहते हैं, मुझे यकीन है, यह घटिया और बेहद है, लेकिन यह सच है. उसने लाल पोशाक पहनी थी, एफिल टॉवर गुलाबी हो गया था, और हम बहुत गौरवान्वित, बहुत भावुक और बहुत भूखे होकर घर गए. मैंने अपने बैग में कुछ एम एंड एम की चीज़ें रख लीं, हालांकि किसी फैशन शो में चॉकलेट खाना निंदनीय है, हमने ऐसा किया- क्योंकि हम इसके लायक थे.
Navya Naveli Nanda माँ श्वेता बच्चन नंदा के पोस्ट पर किया रिएक्ट
अपनी मां श्रोता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) की इस पोस्ट पर नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने रिएक्ट करते हुए अपनी मां और नानी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के लिए लिखा- “आप दोनों ने मुझे वह शक्ति दी जिसकी मुझे जरूरत थी.”
यह भी पढ़े:- OTT New Releases This Week: ये विकेंड होगा थ्रिलर, रोमांस, एक्शन से भरपूर, रिलीज होंगी ये फिल्में-वेब-सीरीज.