Bollywood

Salman Khan Rare Audition Video: हाथ में गिटार थामें स्क्रीन टेस्ट देते दिखे सलमान खान, 36 साल पुराना वीडियो आया सामने…

Salman Khan First Ever Rare Audition Video : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का एक पुऱाना वीडियो सामने आया है. ये वीडियो सलमान खान के ऑडिशन (Salman Khan Audition Video) का वीडियो है. इस वीडियो में सलमान अपनी पहली सुपरहिट फिल्म ‘मैने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) के लिए ऑडिशन देते दिख रहे हैं. बता दें कि सलमान खान इन दिनों मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Salman Khan First Rare Audition Video
Salman Khan First Rare Audition Video (

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में लगे हुए है. शूटिंग के दौरान सलमान के कंधे में भी चोट लग गई है. इस बात की जानकारी देते हुए खुद सलमान खान ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि – टाइगर जख्मी है…. इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो फिल्म ‘मैने प्यार किय़ा’ के लिए सलमान खान के ऑडिशन का है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

Salman Khan का ऑडिशन वीडियो

इस वीडियो के टाइटल में लिखा है- First Screen Test Of Prem Dec. 1987. यानि ये वीडियो मैने प्यार किया के लिए दिए गए सलमान खान के पहले सक्रीन टेस्ट का है. इस वीडियो की शुरुआत होती है एक आवाज के साथ, जिसमें ‘एक्शन’ शब्द सुनाई देता है. एक्शन …. सुनते ही सलमान खान हाथ में गिटार थामें अपना डायलॉग बोलना शुरू कर देते हैं. ऑडिशन वीडियो में सलमान खान ब्लू रंग की टीशर्ट पहने बैठे हुए नजर आ रहे है.

36 साल पुराना है सलमान खान का ये पहला ऑडिशन वीडियो

सलमान खान (Salman Khan Rare Video) के फर्स्ट ऑडिशन का यह वीडियो करीब 36 साल पुराना है. इस वीडियो में सलमान खान काफी यंग और मासूम नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म ‘मैने प्यार किया’ सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस भाग्यश्री सलमान के अपोजिट में नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर उस समय भी करोड़ो की कमाई की थी. हालांकि यहां आपको यह भी बता दें कि ‘मैने प्यार किया’ सलमान खान की डेब्यू फिल्म नहीं रही हैं. सलमान खान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था. इस फिल्म में अभिनेत्री रेखा (Rekha) लीड रोल में नजर आई थीं.

यह भी पढ़ें: – Ayushmann Khurrana के पिता और मशहूर एस्ट्रोलॉजर P Khurana का निधन, इतने बजे होगा अंतिम संस्कार !

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *