Ayushmann Khurrana के पिता और मशहूर एस्ट्रोलॉजर P Khurana का निधन, इतने बजे होगा अंतिम संस्कार !
Ayushmann Khurrana Father Pandit P Khurana Dies: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता पी खुराना (Astrologer Pandit P Khurana) का निधन हो गया है. पी खुराना एक मशहूर एस्ट्रोलॉजर यानि ज्योतिषाचार्य भी थे. पी खुराना पिछले 2 दिनों से अपने हार्ट की बीमारी के ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) के स्पोक्सपर्सन ने इस बात की जानकारी शेयर की है…

जानकारी के अनुसार, आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता पी खुराना का निधन सुबह 10 बजे पंजाब के मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हुआ. आज तक की खबर के अनुसार एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का अंतिम संस्कार आज शाम करीब 5:30 बजे चंडीगढ़ के मणिमाजरा शमशान घाट में किया जाएगा.
View this post on Instagram
हार्ट अटैक के बाद पी खुराना हुए थे अस्पताल में एडमिट
बॉलीवुड एक्टर और आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना के स्पोक्सपर्सन ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इस बयान में लिखा है – ‘आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना पिता मशहूर ज्योतिषाचार्य पी खुराना का 19 मई यानि आज सुबह करीब 10.30 में मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया है. पी खुराना लंबे समय से काफी बीमार चल रहे थे. दुख के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के आभारी हैं.’
पिता के कहने पर ही Ayushmann Khurrana ने बदला था नाम
बता दें कि आयुष्मान खुराना अपने पिता पी खुराना के काफी करीब थे और उनसे बहुत प्यार करते थे. पी खुराना एक बहुत जाने-माने एस्ट्रोलॉजर भी हैं. यही वजह है कि आयुष्मान खुराना ने अपने पिता के ही कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर इंडस्ट्री में कदम रखा था. जिसके बाद वो देखते ही देखते बॉलीवुड की ऊंचाइयों तक पहुंच गए. पी खुराना जानते थे कि आयुष्मान अगर अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर आगे बढेंगे तो कामयाब जरूर होंगे.
यह भी पढ़ें:- Deepika Kakar : प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ को हो गई है ये बीमारी, Video शेयर कर बताया हाल
Editor