OTT Releases in June 2023: जून में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में–वेब सीरीज, KKBKKJ से लेकर Witcher Season 3 …
OTT June Release Web Series And Movies: अगले महीने यानि जून 2023 में ओटीटी OTT प्लेटफॉर्म पर कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) रिलीज हो रही हैं ओटोटी की अपकमिंग सीरीज और फिल्मों में सलमान खान (Salman Khan) की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से लेकर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) की ‘एक्सट्रैक्शन 2’ (Extraction 2 )शामिल है. (OTT June Movie And Web Series Release)

नेटफ्लिक्स , अमेजन प्राइम से लेकर डिज्नी प्लस हॉट स्टार और जी5 तक अगले महीनें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, क्राइम, फैमिली ड्रामा समेत एंटरटेनमेंट का तड़का लगेगा.
OTT June Release: ‘किसी का भाई किसी की जान’

बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ जी 5 (Zee5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. फिल्म अगले महीने जून 2023 को ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि फिल्म के रिलीज की सटीक तारीख को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है.
OTT June Release: ‘द नाइट मैनेजर’

अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर ड्रामा सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ अगले महीने 30 जून 2023 को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. Night Manager Season 2 के पहले सीजन को भी काफी पसंद किया गया था.
Shahid Kapoor की फिल्म Bloody Daddy
Instagram पर यह पोस्ट देखें
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ 9 जून 2023 को जियो सिनेमा और वूट पर रिलीज होने जा रही है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ सीधे ओटीटी पर ही रिलीज की जाएगी. ‘ब्लडी डैडी’ में शाहिद कपूर, संजय कपूर, डायना पेंटी, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.
‘एक्सट्रैक्शन 2’

थॉर फेम एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’ भी अगले महीने 16 जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. ‘एक्सट्रैक्शन सीजन 1’ को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज देखने को मिला था.
‘द विचर्स सीजन 3’

फेमस सीरीज Witcher का तीसरा सीजन Witcher Season 3 अगले महीने 19 जून 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. The Witcher नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंड वाली सीरीज रह चुके है. जिसे कई बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: – Salman Khan Rare Audition Video: हाथ में गिटार थामें स्क्रीन टेस्ट देते दिखे सलमान खान, 36 साल पुराना वीडियो आया सामने…
Editor