The Trial Review In Hindi: प्यार, धोखा कानून के जाल में फसी काजोल, क्या बचा पायेगी खुद को….
‘The Trial’ Full Review In Hindi: काजोल एक बार फिर से द ट्रायल (‘The Trial’) के जरिये एक और वेब सीरीज लेकर हाज़िर हो गई हैं. इस सीरिज़ को अजय देवगन (Ajay Devgan) ने निर्मित किया है. ‘द ट्रायल’ में प्यार, कानून धोखा का मिश्रण देखने को मिलने वाला है. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने पति के धोखे से खुद मुश्किल में घिरे हुए पाती है . अगर आप इस सीरिज को देखने की सोच रहे है. तो पहले हमारा यह रिव्यू जरुर पढ़ ले. (Web Series)

वेब सीरीज: (Web Series) – The Trial प्यार, कानून, धोखा
कलाकार: (Star Cast) – काजोल, जिशू सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा, अली खान, कुबरा सैत, गौरव पांडे, असीम हट्टंगडी, अतुल कुमार और किरण कुमार
लेखक: (Writer) – अब्बास दलाल , हुसैन दलाल, सिद्धार्थ कुमार
निर्देशक: (Director) – सुपर्ण एस वर्मा
निर्माता: (Producer) – अजय देवगन, दीपक धर, राजेश चड्ढा, पराग देसाई
तारीख: (Date) – 14 जुलाई 2023
ओटीटी: (OTT) – डिज्नी प्लस हॉटस्टार
इस हॉलीवुड सीरिज से प्रेरित है The Trail
द ट्रायल (The Trail) सीरिज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर 14 जुलाई को रिलीज कर दी गई है. यह वेब सीरिज अमेरिकन ड्रामा ‘The Good Wife’ से प्रेरित है. सीरिज में काजोल (Kajol) नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभा रही है. वह एक अमीर हाउसवाइफ है. उसकी 2 बेटियां है. नोयोनिका के पति राजीव सेनगुप्ता (Jisshu Sengupta) कोर्ट में एक जज के रूप में कार्यरत है. नोयोनिका अपने जीवन में खुश है, लेकिन उसकी जिन्दगी में तूफान तब आता है जब उसके पति की गिरफ़्तारी होती है. उसके पति राजीव पर आरोप लगता है कि वह रिश्वत लेने के बदले सेक्सुअल फेवर की डिमांड करता है.
The Trial में वकील की भूमिका में है काजोल
इस जुर्म में नोयोनिका (Kajol) के पति को जेल हो जाती है. उसकी सारी संपति और पैसे क़ानूनी रूप से जब्त कर लिए जाते है. नोयोनिका पेशे से एक होनहार वकील रह चुकी है. जो शादी के बाद अपना काम छोड़ देती है. अब वह आर्थिक रूप से कमजोर पड़ जाती है. नोयोनिका अपने बच्चों की फ़ीस भरने के लिए अपनी घर और मर्सिडीज़ तक बेच देती है. वह अपनी परिस्थिति से जूझते हुए, अपने कॉलेज के दोस्त विशाल चौबे (Alyy Khan) के फ़र्म से जूनियर वकील के रूप में नौकरी करती है. हालांकि विशाल की पार्टनर मालिनी खन्ना (Sheeba Chaddha) नोयोनिका को पसंद नही करती है.

नोयोनिका अपनी काबिलियत के दम पर फर्म में अपने लिए जगह बना लेती है. उसकी काबिलियत देख मालिनी खन्ना उसे अपने साथ काम करने का मौका दे देती है. वह काम के साथ साथ अपनी दोनों टीनएज बेटियों को भी संभालती है. जो नोयोनिका (Kajol) के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि उसकी बेटियां अपने पिता की वजह से स्कूल में हंसी का पात्र बन गई है. नोयोनिका भी अपने आस पास के लोगों से ताने सुनते हुए जैसे तैसे करके अपने घर और बच्चों को संभालती है.
In the midst of getting justice for everyone, will Noyonika’s trial get easier? Watch #TheTrial: Pyaar, Kanoon, Dhokha on 14th July only on @DisneyPlusHS@Jisshusengupta @AlyyKhan06 @ChadhaSheeba @KubbraSait @ali_aamir @banijayasia @ADFFilms @deepak30000 @imrc_rajesh… pic.twitter.com/tG4vXTtMjX
— Kajol (@itsKajolD) July 7, 2023
The Trial की कहानी में है एक बड़ा ट्विस्ट
जैसे जैसे सीरिज आगे बढ़ती है वैसे ही Noyonika (Kajol) के पति राजीव (Jisshu Sengupta) पर लगे आरोपों में नए खुलासे होते जाते है. यहां कहानी में एक नया twist देखने को मिलता है. जब राजीव सेनगुप्ता (नोयोनिका का पति) का वकील बिक जाता है. वह राजीव का केस लड़ने से मना कर देता है. राजीव अपनी पत्नी नोयोनिका से उसका केस लड़ने की अपील करता है. अगर आप नोयोनिका की जिन्दगी में आने वाले उतार चढ़ाव और कहानी में आये इस ट्विस्ट को जानना चाहते है तो यह सीरिज आपके लिए है.
सीरिज में सभी कलाकारों का काम सराहनीय
‘The Trial’ सीरिज में काजोल (Kajol) ने अपने किरदार से लोगों को काफी प्रभावित किया है. उन्होंने एक वकील एक मां एक पत्नी हर किरदार में जान डाल दी है. काजोल ने यह साबित कर दिया है कि क्यों वह सबसे बेहतरीन अदाकारा हैं. काजोल के साथ साथ जिशू सेनगुप्ता, शीबा चड्ढा, कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी अच्छा काम किया है.
