…तो इस वजह से अधूरी रह गई Nana Patekar-Manisha Koirala की लव-स्टोरी, इस एक्ट्रेस संग पकड़े गए थे रंगे हाथों…!
Nana Patekar-Manisha Koirala Love Stories, Breakup: अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. वहीं मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) भी उस वक्त की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में एक थीं. जो अपनी एक्टिंग से कहर बरसाती थीं. 90 के दशक में बॉलीवुड में नाना और मनीषा (Nana Patekar Manisha Koirala) की प्रेम कहानी के खूब चर्चे हुआ करते थे. लेकिन दोनों के प्यार के बीच दूरी का कारण एक एक्ट्रेस बनी थीं.
एक वक्त ऐसा था जब ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, और अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी थे. मनीषा कोइराला ने तो शादी के सपने भी सजा लिए थे. हालांकि इनकी प्रेम कहानी का अंत बेहद दुखद हुआ था.

Nana Patekar-Manisha Koirala की मुलाकात
मनीषा और नाना पाटेकर (Nana Patekar Manisha Koirala) की मुलाकात 1996 में आई फिल्म अग्निसाक्षी की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ही कलाकार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके थे. फिल्म अग्निसाक्षी की शूटिंग के दौरान मनीषा, का अभिनेता विवेक मुशरान (Vivek Mushran) के साथ ब्रेकअप हुआ था. उस दौरान मनीषा काफी टूटी हुई थीं. जब मनीषा फिल्म अग्निसाक्षी की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर से मिलीं तो वह उनके व्यक्तित्व को देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें एक बार फिर से नाना पाटेकर से प्यार हो गया. नाना पाटेकर भी उनकी खूबसूरती के दीवाने थे.
Manisha Koirala से मिलने से पहले ही शादीशुदा थे Nana
आपको बता दें जब नाना पाटेकर मनीषा को डेट कर रहे थे उस वक्त नाना पाटेकर शादीशुदा थे. उनकी यह शादी अरेंज मैरिज थी. नाना पाटेकर के साथ अपनी पत्नी (Neelkanti) के साथ रिश्ते ठीक नही थे. वह अपनी पत्नी से अलग रहते थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी से अलग रहने की बात कबूल भी की थी. उन्होंने कहा था कि ” मैंने और नीलकांति ने कई सालों तक एक दूसरे के साथ हर दुःख सुख में साथ दिया है. इन कुछ सालों में हमारे बीच में कुछ मतभेद पैदा हो गये और हम अलग हो गये. हम आज भी शादीशुदा हैं. बस अलग अलग रहते हैं.
Neelkanti को तलाक नही देना चाहते थे Nana Patekar
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला एक साथ कई फ़िल्मों करने के बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे. दोनों ने कभी भी पब्लिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘खामोशी’ के लिए चुना गया. उस वक्त इनके रिलेशनशिप की खबर पूरे बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई. इस खबर की पुष्टि मनीषा की पड़ोसी ने भी कर दी थी कि नाना पाटेकर अभिनेत्री के घर आते रहते हैं. मनीषा को लेकर वह काफी पजेसिव भी हो गये थे. हालांकि पत्नी से अलग रहने के बावजूद नाना अपनी पत्नी को तलाक देकर मनीषा से शादी नहीं करना चाहते थे. जिसकी वजह से दोनो में आये दिन झगड़े होने लगे.
Let’s revisit this beautiful and highly critically acclaimed film ‘Khamoshi-The Musical’ released in 1996 with a
ThreadSanjay Leela’s debut as a director along with melody of Jatin-Lalit won everyone’s heart
The movie is the pure definition of
‘Cult Classic 💫 pic.twitter.com/1xAJfPRgWs— Naweed (@Naweed_19) July 9, 2023
इस कारण टूटा Nana Patekar-Manisha Koirala का रिश्ता!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाना पाटेकर उस समय मनीषा को भी धोखा दे रहे थे. उनकी नजदीकियां पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) के साथ बढ़ते लगी थी. आयशा से नजदीकियों के चलते नाना के रिश्ते मनीषा के साथ खराब हो गये थे. कहा जाता है कि इस रिश्ते पर मोहर तब लगी जब नाना और आयशा जुल्का को मनीषा ने एक दिन बंद कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया था. यह देखकर मनीषा अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाईं. उन्होंने आयशा को अपशब्द कहे और गाली तक दे डाली. इसके बाद मनीषा नाना के साथ ब्रेकअप कर उनसे हमेशा के लिए दूर हो गई.
ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ गई थीं मनीषा

हालांकि, मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) से अलग होने के बाद भी नाना ने अपना रिश्ता आयशा के साथ जारी रखा. एक समय आया जब उन्होंने अपने रिलेशन को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया था. अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ ब्रेकअप करने के बाद कई लोगों को डेट किया, लेकिन ज्यादा दिन तक उनका रिश्ता किसी के साथ भी नही चल पाया. मनीषा साल 2010 में एक नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल (Samrat Dahal) के साथ शादी के बंधन में बंध गई.
हालांकि मनीषा का रिश्ता सम्राट दहल के साथ भी ज्यादा दिन नही चल पाया. शादी के दो साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.
मनीषा को याद कर छलकने लगते थे नाना के आंसू
नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने एक इंटरव्यू में मनीषा (Manisha Koirala) के बारे में बताया कि ‘मनीषा बहुत संवेदनशील एक्ट्रेस हैं. उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उन्हें किसी के साथ की जरूरत नहीं है. उनके पास सब कुछ है. जब मैं उनको देखता हूं कि वो अपने साथ क्या कर रही हैं, तो सोच नहीं पता हूँ. मैं अपने आंसू को बड़े मुश्किल से रोकता हूं. शायद मेरे पास उनके बारे में कहने को कुछ नहीं है. ब्रेकअप का समय बहुत मुश्किल होता है. इसे समझने के लिए ब्रेकअप का अनुभव करना जरूरी है.
मैं उस दर्द को बयां नहीं सकता. जिस दर्द से मैं गुज़रा हूं. कृपया मुझसे इस बारे में बात ना करें. मुझे मनीषा की याद आती है.
पत्नी Neelkanti के पास वापस लौट गये नाना पाटेकर
अपने पहले बेटे की मौत से नाना पाटेकर (Nana Patekar) पूरी तरह से टूट गये थे. इसके बाद वह अपनी पत्नी (Neelkanti) के पास वापस चले गये. उनकी पत्नी ने भी खुले हाथों उनका स्वागत किया. अब वह अपनी पत्नी और दूसरे बेटे मल्हार पाटेकर (Malhar Patekar) के साथ रहते हैं.
यह भी पढ़ें:- Roopa Ganguly Struggle: जब ‘महाभारत’ की ‘द्रौपदी’ को फेमस होने की चुकानी पड़ी थी कीमत, 3 बार की थी आत्महत्या कोशिश!…
