OTT Web Series: यह विकेंड होगा थ्रिलर, सस्पेंस, एक्शन से भरपूर, ओटीटी पर देख सकते ‘काला’ से लेकर ‘बंबई मेरी जान’ तक ये धमाकेदार सीरीज…
Web Series Treanding On OTT This Week: इस वीकेंड आप अपनी छुट्टी पर मनोरंजन का डोज डबल कर सकते हैं क्योंकि ये विकेंड होगा जबरदस्त रोमांस, थ्रिल, ड्रामा और एक्शन से भरपूर, ये वेब सीरीज और फिल्में देख सकते हैं. ये विकेंड होगा एंटरटेनमेंट फुल भरा-भरा…

इस विकेंड आप अपने घर बैठ कर भरपूर मनोरंजन का आनंद उठा सकते है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड कई वेब-सीरीज और फ़िल्में रिलीज हो रही है. आपके लिए ये विकेंड होगा बहुत ही खास, क्योंकि ये विकेंड हम बताएंगे आपको उन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जो ओटीटी पर धमाल मचाने वाली हैं. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) नेटफ्लिक्स (Netflix) जी 5 (zee5) जियो सिनेमा (JioCinema) और सोनी लिव (Sony live) डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर कई वेब-सीरीज और फिल्में देख सकते हैं. नए बेव-सीरीज और फिल्मों कई पुराने भी अवेलेबल है. देखें लिस्ट…
‘Love At First Sight’ (Netflix)

‘लव एट फर्स्ट साइट’ (Love At First Sight) ये एक रोमांटिक फिल्म है. इस विकेंड आप अपने मनोरंजन का डोज डबल कर सकते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. ये फिल्म एक लड़का-लड़की की स्टोरी है. फिल्म बहुत अच्छा मैसेज देती है, ये ऐसे कपल की स्टोरी है, जिन्हें एक-दूसरें को देखते ही पहली ही नजर में प्यार हो जाता है.
‘Sex Education’

‘सेक्स एजुकेशन’ ये एक नई वेब-सीरीज है. ये वेब-सीरीज मोस्ट पॉपुलर वेब-सीरीज ‘सेक्स एजुकेशन’ का नया सीजन है जो 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स(Netflix) पर आने वाला है. ये वेब-सीरीज काफी नॉलेजेवल है. अगर इस सीरीज के पहले पार्ट आपने नहीं देखे है तो आप इसके तीनों सीजन्स देख सकते हैं.
Kohrra: OTT (Netflix)
View this post on Instagram
‘कोहरा’ (Kohrra) ये वेब-सीरीज ‘पंजाब पुलिस’ के दो अधिकारियों अमरपाल गरुंडी और बलबीर सिंह की स्टोरी है. ये वेब-सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. इस वेब-सीरीज में पंजाब की स्टोरी को दिखाई गई है, इस सीरीज में पेज थ्री के एक कपल के बेटे का मर्डर हो जाता है.
‘Bambai Meri Jaan’ OTT (Amazon Prime)

अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज आई है, ‘बंबई मेरी जान’ (Bambai Meri Jaan). इस वेब-सीरीज को आप ‘अमेजन प्राइम’ (Amazon Prime) पर देख सकते हैं. ये वेब-सीरीज कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के जिंदगी पर अधारित है. इस वेब-सीरीज का निर्देशन शुजात सौदागर (Shujaat Saudaga) ने किया है. इसकी स्टोरी मशहूर क्राइम राइटर एस हुसैन जैदी (S. Hussain Zaidi) ने लिखी है.
(Disney+Hotstar) ‘Kaala’

‘काला’ (Kaala) वेब-सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हुई है. अगर आप क्राइम, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कुछ देखना चाहते हैं, तो आप ये वेब-सीरीज देख सकते है.
यह भी पढ़े:- Singham 3 New Update: Ajay Devgan को ‘सिंघम 3’ में यह विलेन देगा जोरदार टक्कर, नाम जान रह जायेंगे हैरान…???
