Bade Miyan Chote Miyan Box Office Prediction: एक्शन अंदाज में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर होगा दस्तक, जानें Akshay-Tiger की फिल्म की फर्स्ट डे कलेक्शन के आंकड़े…
Akshay Kumar Film Bade Miyan Chote Miyan Box Office Day 1 Collection: बॉलीवुड के दो बड़े एक्शन स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ कल यानी 10 अप्रैल 2024 को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसी बीच अब एडवांस्ड बुकिंग (Advancd Booking) के आधार पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की फर्स्ट डे कलेक्शन (First Day Collection) के आकड़े सामने आ चुके हैं. फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास ज़फ़र (Ali Abbas Zafar) द्वारा किया गया है. ‘बड़े मियां छोटे मिया’ के टीजर और ट्रेलर को दर्शकों के ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई कर रही है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मिया’ के जरिए बड़े पर्दे पर साल 2024 में दर्शकों के बीच आने के लिए तैयारी हैं. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले से ही शुरू हो चुकी है. महज दो दिनों के एडवांस बुकिंग के अंदर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी ने तगड़ी कमाई कर ली है. आइए जानते हैं फिल्म की फस्ट डे कलेक्शन के आंकड़े…
Bade Miyan Chote Miyan फर्स्ट डे कलेक्शन आंकड़े
View this post on Instagram
सैकनिल्क (Sacnilk) रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी बड़े मियां छोटे मियां ने दूसरे दिन एडवांस बुकिंग में लगभग पूरे भारत में 16,028 टिकट बेचे हैं, जिसका टोटल 38 लाख रुपये है, इस फिल्म को अभी तक टोटल 3, 998 शोज मिले है. मीडिया रिपोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के एक्सपर्ट के अनुसार अगर ईद की छुट्टी रही तो आइडियली अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फस्ट डे 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टार्स फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को हिंदी 2D के साथ-साथ हिंदी 3D, IMAX 3D में भी दस्तक देने वाली है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ बजट
बता दें, इस गुरूवार यानी कल 10 अप्रैल 2024 को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थिएटर्स में जबरदस्त धमाल मचाने वाली है. ये हिंदी (Hindi) के साथ-साथ तमिल (Tamil), तेलुगु (Telugu), मलयालम (Malayalam) और कन्नड़ (Kannada) भाषाओं में रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार की इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर इस फिल्म की मेकिंग बजट की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म का लागत करीब 350 करोड़ रुपये का है. फिल्म की मेकिंग बजट निकालने के लिए ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज वाले दिन पर तगड़ी ओपनिंग मिलना बहुत जरूरी है.
इन स्टेट में होगी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की सबसे ज्यादा कमाई!
350 करोड़ रुपये की बजट में बनने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, जहान्वी कपूर, जुगल हंसराज जैसे कई अन्य दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. बता दें, अक्षय कुमार की ये फिल्म सबसे अच्छी एडवांस बुकिंग मुंबई (Mumbai), झारखंड (Jharkhand), छतीसगढ़ (Chhattisgarh), गुजरात (Gujarat) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi) और वेस्ट बंगाल (West Bengal) जैसे स्टेट में चल रही हैं.