OTT New Releases This Week: ये विकेंड होगा मनोरंजन से भरपूर, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में-वेब सीरीज, देखें लिस्ट…
OTT New Movie Web Series Release On This Week: इस वीकेंड आप अपने घर बैठ कर अपने मनोरंजन का डोज डबल कर सकते हैं क्योंकि ये विकेंड डिज़्नी हॉटस्टार, (Disney + Hotstar) नेटफ्लिक्स, (Netflix) ‘जी 5’ (Zee 5), अमेजन प्राइम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई जबरदस्त रोमांस, एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर, कई नई फिल्में और वेब-सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ये विकेंड होगा एंटरटेनमेंट और मनोरंजन से भरपूर, देखें लिस्ट…

इस विकेंड आप अपनी छुट्टी पर आनंद घर बैठे उठा सकते है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस वीकेंड कई वेब-सीरीज और नई फ़िल्में ने रिलीज होने जा रही है. ये विकेंड दर्शकों के लिए बहुत ही खास होगा. इस विकेंड हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त धमाल मचाने वाली हैं. इस विकेंड नेटफ्लिक्स (Netflix) डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप्पल टीवी+ (Apple TV+) पर जबरदस्त फ़िल्में और वेब सीरिज रिलीज होने जा रहे हैं. देखिए इन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट…
‘नो वन विल सेव यू’ (No One Will Save You) Disney+Hotstar

‘नो वन विल सेव यू’ (No One Will Save You) एक हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर से भरी फिल्म हैं. ये फिल्म 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी ‘प्लस हॉटस्टार’ (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली है. अगर आप हॉरर फ्लिमें देखने के शौक़ीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए है. इसे देख आप मनोरंजन का भरपूर फायदा उठा सकते है.
OTT :‘जाने जान’ (Jaane Jaan)
View this post on Instagram
अभिनेत्री करीना कपूर की फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) 21 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक होने वाली हैं. इस फिल्म में विजय वर्मा (Vijay Varma) के साथ ‘पताल लोक’
फेम जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होने वाली है.
OTT : ‘किंग ऑफ कोठा’ (King of kotha)
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ (King of kotha) 22 सितंबर को ‘डिज्नी+ हॉटस्टार’ (Disney+Hotstar) पर रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ की स्टोरी कन्नन भाई और उनके गैंग पर आधारित है. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस फिल्म को अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित किया है. ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है. जो कई भाषाओं में रिलीज हुई है. इस फिल्म में प्रसन्ना, ऐश्वर्या लक्ष्मी, गोकुल सुरेश, नायला उषा, चेंबन विनोद जोस और शम्मी थिलाकन जैसे कई कलाकार शामिल हैं.

‘स्टिल अप’ (Still Up)

‘स्टिल अप’ (Still Up) ये एक बिल्कुल नई ब्रिटिश कॉमेडी स्टोरी है. जो शुक्रवार 22 सितंबर को ‘ऐप्पल टीवी+’ (Apple TV+) पर रिलीज हो रही है. पहले इसके तीन एपिसोड को रिलीज किया जाएगा. इस स्टोरी का राइटर नताली वाल्टर और स्टीव बर्ज हैं. वहीं इन्होंने इस स्टोरी निर्माता के रूप में भी काम किया है.
‘द कॉन्टिनेंटल'(The Continental)

‘द कॉन्टिनेंटल- फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक’ इस शुक्रवार 22 सितंबर को ‘अमेज़न प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर इस सीरीज का पहला एपिसोड रिलीज होने जा रही है. इस वेब-सीरीज की शुरुआत हत्यारों के लिए न्यूयॉर्क के होटल के शुरुआती दिनों के लोगों से रूबरू कराया जाएगा. इस वेब-सीरीज को देखना वाकई मजेदार होने वाला है.
यह भी पढ़ें:– Vijay Antony Daughter Suicide: साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या, सदमे में विजय की फैमिली…
