Ayushmann Khurrana In Sourav Ganguly Biopic: ‘दादा’ की बायोपिक में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर ने मिलाया स्टार से हाथ
Ayushmann Khurrana To Play Sourav Ganguly Biopic: एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) क्रिकेटर सौरव गांगुली का रोल प्ले करते नजर आएंगे. बॉलीवुड में आजकल बायोपिक दौर सा चल पड़ा है। बॉलीवुड (Bollywood) में एक के बाद एक बायोपिक बन रही है। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) एक फिल्म में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आने वाली है। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जल्द ही वीर सावरकर के रोल में दिखेंगे। लेकिन अब धोनी (MS Dhoni) के बाद लीजेंड क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)पर बायोपिक बनने जा रही है.

सौरव गांगुली की बनेगी बायोपिक
भारत में क्रिकेट लवर्स के लिए बॉलीवुड ने एक खास तैयारी कर ली है। बीते दिन आईपीएल (IPL 2023) के फाइनल के बाद अब एक और ऐसी ख़बर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट के फैन इसे सुनकर खुश हो जाएंगे। क्योंकि लंबे समय से चर्चा में रहने वाली सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
Ayushmann Khurrana बनेंगे Sourav Ganguly
बीते दिनों अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ सौरव गांगुली की तस्वीरें वायरल हुई थीं लेकिन आपको बता दें कि सौरव की बायोपिक में रणबीर नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) नजर आने वाले हैं। जिसके लिए वह फिल्म डायरेक्टर के साथ हाथ भी मिला चुके हैं।
View this post on Instagram
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बायोपिक बीते लंबे समय से चर्चा में है। कई बार रणबीर कपूर के नाम की अफवाहें भी सामने आईं थी लेकिन रणबीर ने इस बात से हमेशा इनकार किया। अब ख़बरों की माने तो यह आयुष्मान खुराना हैं जो बायोपिक के लिए दिग्गज क्रिकेटर की जगह लेंगे।
एश्वर्या रजनीकांत करेंगी डायरेक्शन
बता दे कि फिल्म का डायरेक्शन सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी और जानी मानी फिल्ममेकर ऐश्वर्या रजनीकांत करने वाली हैं। मेकर्स आयुष्मान खुराना को इस प्रोजेक्ट में लेने के लिए उनसे काफी दिनों से बातचीत कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट के दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली ने भी इस भूमिका के लिए हरी झंडी दे दी है। वह व्यक्तिगत रूप से अभिनेता आयुष्मान खुराना से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें:- Aruna Irani: जब प्राण की इस हरकत पर होटल रूम में फूट-फूटकर रोई थीं अरुणा ईरानी और फिर …!
Editor