Shah Rukh Khan : जब Saif Ali Khan की वजह से शाहरुख ने Karan Johar को सुनाई थी खूब खरी-खोटी, फूट-फूट पर रोए थे …
Shah Rukh Khan And Karan Johar Kissa: बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) एक-दूसरे के बेहद करीब दोस्त हैं. करण जौहर और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) ने मिलकर इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज हम आपको वो किस्सा बताने जा रहे थे, जब शाहरुख खान ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने नाराज़ होकर करण जौहर को खूब डांट लगाई थी. शाहरुख की खरी-खोटी सुनकर करण जौहर फूट-फूटकर रोए भी थे…

दरअसल, ये किस्सा उस वक्त का है जब करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल हो न हो’ की शूटिंग चल रही थी. इस किस्से के बारे में खुद करण जौहर ने एक डांस ऱिएलिटी शो में सबके सामने बताया भी था. करण जौहर ने बताया कि किस तरह से सैफ अली खान की वजह से शाहरुख ने उन्हें खूब डांट लगाई थी. इतना ही नहीं इस डांट को सुनने के बाद करण जौहर खूब रोए भी थे.
Shah Rukh Khan को आ गया था करण जौहर पर गुस्सा
फिल्म ‘कल हो न हो’ में सैफ अली खान, प्रीति जिंटा (preity zinta) और शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए थे. ये किस्सा फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. करण जौहर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और प्रीति जिंटा बार-बार अपना डायलॉग भूल जा रहे थे.
View this post on Instagram
Shah Rukh Khan ने इस वजह से लगा दी थी Karan Johar को डांट
काफी देर तक ऐसा होता देख सेट पर मौजूद शाहरुख खान काफी भड़क गए. शाहरुख खान ने इस बात से बेहद नाराज़ हो गए थे. इसके बाद गुस्से में उन्होंने करण जौहर को जमकर खरी-खोटी सुना दी. इतना ही नहीं शाहरुख ने करण को यह तक कह दिया कि ये क्या मजाक चल रहा है? शाहरुख ने आगे करण को यह तक कह दिया है कि तुमने ही हर किसी को बिगाड़कर रखा है. यही वजह है कि कोई अपना काम सही से नहीं कर रहा है.
फूट-फूट कर रोए थे करण जौहर
शाहरुख खान ने आगे कहा कि ऐसे तो इनको मिल गया फिल्म फेयर अवॉर्ड. करण ने आगे बताया कि शाहरुख की डांट सुनकर वो बुरी तरह से ऱोने भी लगे थे. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ (Kal Ho Naa Ho) साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड कायम किए थे. इतना ही नहीं फिल्म ‘कल हो न हो’ के लिए सैफ अली खान और प्रीति जिंटा को अवॉर्ड भी मिले थे. हालांकि फिल्म के लिए शाहरुख की झोली में कोई अवॉर्ड हाथ नहीं लगा था.
Editor