BollywoodTV

Himanshi-Asim Breakup: हिमांशी खुराना ने असीम रियाज संग किया ब्रेकअप, नोट्स लिख किया एलान..

Himanshi Khurana-Asim Riaz Breakup: ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम कंटेस्टेंट्स हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने बॉयफ्रेंड असीम रियाज (Asim Riaz) ने ब्रेकअप का किया ऐलान, इनकी ब्रेकअप कि खखर सुनकर फैंस हुए हैरान, बता दें, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने खुद सोशल मीडिया जरिए एक पोस्ट शेयर की इस बात का एलान की हैं.

Himanshi Khurana-Asim Riaz Breakup
Himanshi Khurana-Asim Riaz Breakup

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के फेमस कमल मशहूर पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) अब अलग हो चुके हैं. इन दोनों की रिलेशनशिप की शुरुआत ‘बिग बॉस’ के घर से शुरू हुआ था. उस वक्त से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थें. ऐसे बहुत ही कम कपल्स होते हैं, जिनका रिलेशनशिप ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद भी रहा हो, इन्हीं में एक थें ये कपल्स, इनकी ब्रेकअप की खबर सुनकर फैंस भी हैरान हो गए हैं. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने खुद सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की नोट्स लिख कर फैंस को हैरान कर दिया है.

Himanshi Khurana ने किया Asim Riaz से ब्रेकअप

‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के लव बर्ड्स पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) ने एक दूसरे से ब्रेकअप कर चूके हैं. ब्रेकअप के खबर सुनकर इनके फैंस कि दिल टूट गई है. हिमांशी खुराना ने अपने ट्विटर पर अपने बॉयफ्रेंड असीम रियाज के साथ अपने ब्रेकअप की एलान करते हुए एक नोट्स शेयर किया है. पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने इस नोट्स के जरिए अपने ब्रेकअप के वजह का खुलासा करते हुए बताई हैं कि वो दोनों अलग-अलग धार्मिक मान्यताओं के कारण से अपनी-अपनी राहें अलग कर रहे हैं.

Himanshi और Asim अलग-अलग धर्मों के वजह से हुए अलग

पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) पिछले चार साल से रिलेशनशिप में रहने के बावजूद भी ऊपने रिश्ता को खत्म करने की एलान कर चुकी हैं. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- “हाँ, अब हम साथ नहीं हैं, जितना समय हमने साथ बिताया था, वह अब ख़त्म हो गया है। हमारे रिश्ते की यात्रा बहुत अच्छी थी और हम अपने-अपने धर्मों का सम्मान करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं, हम अपनी विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के लिए अपने प्यार का त्याग कर रहे हैं, हम आपसे हमारी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं हिमांशी..”

Bigg Boss 13 से शुरू हुआ था इनका प्यार

बता दें, हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम रियाज (Asim Riaz) के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ वक्त से चर्चाओं में हैं. वहीं हिमांशी खुराना ने खुलासा कर चुकी हैं कि अब वो दोनों साथ नहीं हैं. इनकी लव स्टोरी ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के घर शुरू हुई थी. ये दोनों ‘बिग बॉस 13’ के घर में मिले थें, और वहीं से दोनों को प्यार हो गया था. पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने अपने नौ साल पुराने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर आसिम रियाज (Asim Riaz) के पास आई थीं. वहीं ये दोनों कई वीडियो एल्बम में एक-साथ नजर आए हैं. ये दोनों पिछले चार साल से इस रिश्ते में थें.

यह भी पढ़े:-Upcoming OTT This Week: इस विकेंड ‘The Archies’ से लेकर ‘BLUR’ तक ओटीटी पर मचाएंगी धमाल, देखें लिस्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *