Salman Khan Flashback : जब बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया था दर्दनाक बोन मैरो टेस्ट, सुनील शेट्टी का खुलासा
Salman Khan Unknown Facts Revealed By Suniel Shetty : बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के ऐसे ही भाईजान नहीं कहलाते हैं. सलमान खान (Salman Khan Flashback) बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी जानते हैं. अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने दोस्त सलमान खान की दरियादिली से जुड़ा एक अनसुना किस्सा (Salman Khan Unknown Facts) शेयर किया है. सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे सलमान ने बच्चे के लिए बोन मैरो टेस्ट (Bone Marrow Test) करवाया था, जो कि बेहद दर्दनाक होता है.

सलमान खान और सुनील शेट्टी हमेशा से ही काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों ही स्टार्स के बीच में हमेशा से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग रही है. सलमान खान (Salman Khan) और सुनील शेट्टी एक-दूसरे की तारीफ करने से भी कभी नहीं चूकते हैं. इस बीच सुनील शेट्टी ने सलमान खान की दरियादिली से जुड़ा एक ऐसा बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. इतना ही नहीं एक बार फिर खुद को सलमान की ताऱीफ करने से नहीं रोक पाएंगे.
Salman Khan को लेकर Suniel Shetty का खुलासा
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी (Suniel Shetty Statement) ने सलमान खान को गोल्डन हार्ट पर्सन बताते हुए एक चौंकाने वाला बयान दिया है. सुनील शेट्टी ने सलमान से जुड़ा वो अनसुना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक दिन वो सलमान खान को कई बार फोन कर रहे थे. सलमान उनका फोन नहीं उठा रहे हैं. सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि उन्हें याद है कि उन्होंने सलमान से बार बार पूछा था कि वो कहां जा रहा है. लेकिन सलमान ने उन्हें कुछ भी नहीं बताया था.
View this post on Instagram
बच्चे के लिए सलमान खान ने कराया दर्दनाक बोन मैरो टेस्ट
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि सलमान खान ने उनसे सिर्फ इतना ही कहा था कि अभी मुझे काम है. इसके अलावा सलमान ने यह भी कहा था कि जब मेरा काम हो जाएगा मैं तब तुमको बता दूंगा. सुनील शेट्टी आगे बताते हैं कि उन्हें बाद में पता चला कि सलमान कैंसर से जूझ रहे एक बच्चे के लिए बोन मैरो टेस्ट करवाने गए थे. सलमान उस बच्चे की हर हाल में मदद करना चाहते थे. सुनील शेट्टी ने बताया कि सलमान खान ने बच्चे के लिए बोन मैरो टेस्ट करवाया भी था. एक्टर ने आगे कहा कि बोन मैरो टेस्ट मेडिकल का सबसे दर्दनाक टेस्ट माना जाता है.
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इनदिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 2) की शूटिंग में व्यस्त है. इसके अलावा सलमान के एक के बाद एक कई फिल्में पर्दे पर दस्तक देने की तैयारी कर रही है. हाल ही में सलमान खान को ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.
यह भी पढ़ें:- Mandakini Flashback : जब मंदाकिनी को पिता ने ही मार दी थी गोली ! सालों बाद सच आया सामने…
Editor