Photo Gallery

Shehnaaz Gill New House : योग करते हुए शहनाज गिल ने दिखाई नए घर की झलक ! जमकर वायरल हुआ पोस्ट

Shehnaaz Gill Yoga Pic In New House : शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)ने मुंबई अपने लिए नया घर खरीद लिया है. नए घर को लेकर भी शहनाज को चारों तरफ से बधाईयां मिल रही है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill New House) के नए घर की झलक भी सामने आई है. शहनाज इनदिनों फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म (KKBKKJ) से शहनाज गिल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. यहां देखें शहनाज़ गिल के नए आशियानें की झलक (Shehnaaz Gill New House Pic) …

Shehnaaz Gill Yoga Pic In New House
Shehnaaz Gill Yoga Pic In New House

Shehnaaz Gill का लेटेस्ट पोस्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर इनदिनों शहनाज गिल की एक लेटेस्ट फोटो काफी वायरल हो रही है. इस फोटो को खुद पंजाब की ‘कैटरीना’ शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस फोटो में शहनाज गिल घर के अंदर योगा मुद्रा में नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर के फिटनेस आउटफिट में शहनाज का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है.

योगा मुद्रा में नजर आईं Shehnaaz Gill

इस लेटेस्ट फोटो के साथ ही शहनाज गिल ने एक खूबसूरत और छोटा सा कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है – Starting with my Yoga Journey… इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- #Peace #MyHappyPlace #Yoga… देखते ही देखते शहनाज की ये फोटो वायरल हो गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शहनाज गिल का पोस्ट

इस फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनके नए घर के झलक की चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर इस फोटो को शहनाज के घर के झलक की पहली फोटो बताया जा रहा है. शहनाज ने लिखा है कि शुरुआत कर रही हूं अपनी योगा जर्नी के साथ. बता दें कि शहनाज गिल अपनी फिटनेस का काफी ध्यान देती है. इसके लिए एक्ट्रेस काफी पसीना भी बहाती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Debut Movie) का वजन काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा था. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही शहनाज की किस्मत चमक गई और वो रातोंरात स्टार बन गईं. वहीं अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने खुद को बेहद स्लिम-फिट बना लिया. शहनाज गिल हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई हैं, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: – Amitabh Bachchan : जब Waheeda Rehman ने मारा था Big B को जोरदार तमाचा, मां तेजी बच्चन ने की थी ये विनती…

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *