TV Stars: जब एक्टिंग की खातिर इन सितारों ने अपने ही मां-बाप से की थी बगावत, आज कई बन चुके हैं बॉलीवुड का जाना-माना नाम, देखें लिस्ट…
TV Stars Who Fought With Their Parents For Acting: बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जो आज काफी पॉपुलरलैरीटी हासिल कर चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की इन, सितारों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्टिंग करने के लिए, अपने मां-बाप से बगावत कर बैठे थें. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से टेलीविज़न के पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) समेत कई स्टार्स का के नाम शामिल हैं.

जब एक्टिंग की खातिर मां-बाप से बगावत कर बैठे थे TV Stars
टेलीविज़न हो या बॉलीवुड सभी स्टार्स की अपनी-अपनी जिंदगी की कहानी होती हैं. कोई अपने मां-बाप के कहने पर मुंबई आते हैं एक्टिंग सीखने के लिए, वहीं कई ऐसे भी स्टार्स हैं जो आज के समय दर्शंकों के दिलों पर राज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसे कई स्टार्स इस इंडस्ट्री में आने के लिए, अपनी पहचान बनाने के लिए काफी प्रॉब्लम का सामना किए हैं. ऐसे कई सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें एक्टिंग करने के लिए, अपना करियर बनाने के लिए, अपने पेरेंट्स से बगावत कर लिए थे, देखें लिस्ट…
Hina Khan (TV Stars)

‘स्टार प्लस’ (StarPlus) पर साल 2009 में आई सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हिना खान ने अक्षरा के किरदार हर घर-घर में फेमस हो गई थीं. बता दें, हिना खान के पेरेंट्स एक्टिंग के बिल्कुल खिलाफ थें. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने सपोर्ट करना शुरु कर दिए थें, और आज हिना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Mohena Singh

बता दें, एक्ट्रेस मोहिना सिंह (Mohena Singh) शाही परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. एक्ट्रेस मोहिना सिंह अपनी करियर को डांसर के तौर पर आगे बढ़ना चाहती थीं. हालांकि, उनकी फैमिली उनके पेरेंट्स इसके बिल्कुल खिलाफ थें. लेकिन मोहिना कुमारी सिंह ने हार नहीं मानी थीं.
Shruti Sharma (TV Stars)

टेलीविज़न एक्ट्रेस श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने बहुत ही लगन और मेहनत से इस मुकाम तक पहुंची हैं. श्रुति शर्मा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. एक्ट्रेस के पेरेंट्स उनके एक्टिंग के खिलाफ थें, वो नहीं चाहते थे कि श्रुति शर्मा एक्टिंग करें.
Actor Pankaj Tripathi
View this post on Instagram
इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी का भी नाम शामिल है. जिन्होंने अपने करियर में टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक कई हिट सीरियल और कई सुपरहिट फिल्मों दिए, इनके एक्टिंग लाखों करोड़ो लोग फैंस है. लेकिन क्या आप जानते हैं की, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का फैमिली नहीं चाहता था कि पंकज त्रिपाठी एक्टिंग को अपना करियर बनाए.
Ankit Gera

टेलीविज़न एक्टर अंकित गेरा (Ankit Gera) का नाम भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. बता दें, एक्टर अंकित गेरा के पापा चाहते थे कि अंकित गेरा एक बिजनेसमैन बने उनके बिजनेस को संभाले. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं, क्योंकि उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुने और आगे बढ़ते गए.
Surveen Chawla (TV Stars)

इस लिस्ट में एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) का भी नाम शामिल है. बता दें, एक्ट्रेस को अपने करियर के शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. एक्ट्रेस सुरवीन चावला के पेरेंट्स एक्टिंग के सक्त खिलाफ थें.
Bollywood Actors Ayushmann Khurrana

इस लिस्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का भी नाम शामिल है. बता दें, आयुष्मान खुराना ने अपना करियर की शुरुआत टीवी से शुरू किए थे. लेकिन उनकी फैमिली नहीं चाहते थे कि, वो एक्टर बनें. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं वो आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में एक हैं.
