Ormax TRP List 44th Week: ‘Anupamaa’ के आगे फुस्स पड़ा, Bigg Boss 17, देखिए टीआरपी लिस्ट…
Ormax TRP List 44 Week: ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है. इस विकेंड टेलिविज़न की टॉप सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है. इस लिस्ट में ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) की सीरियल अनुपमा (Anupamaa) ने एक बार फिर पहले नबंर हासिल किया है. वहीं बिग बॉस 17 (Bigg Boss17) ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की स्थान जानकर हैरान रह जाएंगे, देखिए Ormax TRP लिस्ट…

Ormax मीडिया रिपोर्ट्स ने जारी की 44th विकेंड की टीआरपी लिस्ट…
टीवी सीरियल्स की हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है. वहीं हर विकेंड की तरह 44th विकेंड का ऑरमैक्स मीडिया ने टीआरपी लिस्ट जारी कर है. बता दें, सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट के लिए दर्शक हो या मेकर्स, स्टार-कास्ट पूरे टीम बेसब्री से अपने सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट का इंतजार करते हैं. लेकिन ऊब सबका इंतजार हुआ खत्म, क्योंकि हर हफ्ते की तरह 444h हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है.
ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स ने अपने 44th विकेंड की टीआरपी लिस्ट जारी कर दिया है, और इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सीरियल ‘अनुपमा’ पहला स्थान हासिल की है. वहीं दुसरे स्थान पर ‘Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah’ वहीं तीसरे स्थान पर ‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin’ ने हासिल किया है. देखिए ऑरमैक्ट मिडिया रिपोर्ट्स के इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट…
Anupamaa
View this post on Instagram
ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) ने इस एक बार फिर इस सप्ताह में टीआरपी लिस्ट में बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल की है. बता दें, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सीरियल ‘अनुपमा’ को 74 रेटिंग मिली है.
Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah

टेलिविज़न जगत की फेमस सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah) को इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के शो को 72 रेटिंग मिली है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora) के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) ने तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें, इस सीरियल की 67 की रेटिंग मिली है.
Teri Meri Doriyaann

इस लिस्ट में ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ (Teri Meri Doriyaann) हिमांशी परासर (Himanshi Parashar) और विज्येंद्र कुमेरिया (Vijayendra Kumeria) चौथा स्थान हासिल किया है. बता दें, इस सीरियल को 67 की रेटिंग मिली है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
View this post on Instagram
ऑरमैक्स मीडिया रिपोर्ट्स ने ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 20 साल लीप आ चुकी है. इस सीरियल ने लीप के बाद पांचवा स्थान हासिल किया है. इस सीरियल की 66 रेटिंग मिली है.
Bhagya Lakshmi

‘जी टीवी’ (zee tv) के सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshami) ने छठा स्थान हासिल हुआ है। ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) और रोहित सुचांतीशो (Rohit Suchanti) के इस सीरियल को 66 रेटिंग मिली है.
Indian Idol
इस लिस्ट में इंडियन आइडल (Indian Idol) का नाम भी शामिल है. इंडियन आइडल ने टीआरपी के लिस्ट में सातवां स्थान हासिल हुआ है. इस शो को 65 रेटिंग मिली हुई है.
Bigg Boss 17

सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) ने आठवा स्थान हासिल किया है. रियल्टी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को 64 रेटिंग मिली है.
Yeh Hai Chahatein

इस लिस्ट में ‘स्टार प्लस’ (StarPlus) सीरियल ये हैं चाहतें (Yeh Hai Chahatein) का भी नाम शामिल है. इस शो ने टीआरपी लिस्ट में 9वां स्थान हासिल हुआ है. इस सीरियल को 63 रेटिंग मिली हुई है.
Kundali Bhagya

‘जी टीवी’ (zee tv) के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) ने टीआरपी लिस्ट में 10वां स्थान हासिल किये है. श्रद्धा आर्य की सीरीयल को 63 रेटिंग मिली है.
