Bollywood

Shashi Kapoor Flashback: शशि कपूर को दुनिया में नहीं लाना चाहती थी मां, कई बार की थी कोख में ही मारने की कोशिश

Shashi Kapoor Untold Story: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर शशि कपूर (Shashi Kapoor) का अपना ही दौर था. 70 के दशक में शशि कपूर (Shashi Kapoor Story) को बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता का टैग हासिल था. आज भी फैंस उनकी एक्टिंग और स्टाइल को फॉलो करते है, लेकिन एक समय ऐसा था जब शशि कपूर (Shashi Kapoor Unknown Facts ) की माँ उनको जन्म नही देना चाहती थी. क्या है वह थी वजह आइये जानते है… (Bollywood Kisse)

 

Shashi Kapoor
Shashi Kapoor

Shashi Kapoor पृथ्वीराज कपूर के 6 बच्चो में थे सबसे छोटे

शशि कपूर (Shashi Kapoor) लीजेंड अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च 1938 में हुआ था. शशि कपूर ने ‘FilmiBeat’ को दिए एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया था. इस इंटरव्यू के दौरान शशि कपूर ने बताया कि उनकी माँ उन्हें अपनी कोख में ही मार देना चाहती थी. जिसको सुनकर लोग काफी हैरान हो गये थे.

Kriti Sanon Luxury Lifestyle: 60 करोड़ का आलीशान घर, Mercedes-Maybach GLS 600 समेत इन लग्जरी चीजों की मालकिन हैं कृति सेनन

Shashi Kapoor की वजह से माँ को हुई थी शर्मिंदगी

उस इंटरव्यू में शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने खुलासा किया कि वह एक अनप्लान्ड बेबी थे क्योकि उनके पहले से ही 4 भाई और 1 बहन थी और उनके माता पिता अपने 5 बच्चो के साथ काफी खुश थे. लेकिन 5 साल के बाद अचानक से उनकी माँ को पता चला कि वह माँ बनने वाली है तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई क्योकि वह और अन्य बच्चा नही चाहती थी इसलिए वह उन्हें जन्म नही देना चाहती थी.

Shashi Kapoor को कोख में ही मारना चाहती थी माँ

शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने आगे बताया कि उस समय गर्भपात जैसी कोई व्यवस्था नही थी, जिसकी वजह से उनकी माँ ने कई बार साइकिल और सीढियों से गिरकर उन्हें मारने की कोशिश की थी. लेकिन माँ की लाख कोशिशों के बाद भी उन्होंने जन्म लिया.

शशि कपूर को माँ से मिला ये खास नाम

शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने बताया कि वह एक अनप्लानड बच्चे थे, इसलिए उनकी माँ ने उनका नाम फ्लुकी रखा था.दरअसल, फ्लुकी का मतलब अनियोजित होता है. उन्होंने आगे कहा कि “मै जिद्दी था एक भविष्य था एक फ्लेक एक्टर एक फ्लेक स्टार और एक फ्ल्युक इंसान हूं.” शशि कपूर बड़े होकर अपने पिता के नक्शे कदम पर चले और इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में एक दमदार पहचान बनाई.

Ayushmann Khurrana In Sourav Ganguly Biopic: ‘दादा’ की बायोपिक में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर ने मिलाया स्टार से हाथ

Chandani Chaurasia

Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *